Class 10th Science Chapter 2 अम्ल, क्षार एवं लवण

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न . कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इस का pH संभवतः क्या होगा ?
(a) 1
(b) 4
(c) 5
(d) 10

उत्तर- (d) 10
विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसलिए इस का pH अवश्य 7 से अधिक होना चाहिए।

प्रश्न . कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या होगा ?
(a) NaCl
(b) HCl
(c) LiCI
(d) KCI.

उत्तर- (b) HCl
अंडे के पिसे हुए कवच में CaCO, होता है जो HCI से क्रिया कर के CO, उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है।

प्रश्न . NaOH का 10mL विलयन, HCI के 8 mL विलयन में पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम | NaOH के उसी विलयन का 20ml लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCI के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?
(a) 4 mL
(b) 8 mL
(c) 12 mL
(d) 16 mL.

उत्तर- d) 16 mL
यदि हम NaOH विलयन की दुगुनी मात्रा लेंगे ताकि HCI विलयन को उदासीन किया जा सके तो उसे भी दुगुना होना चाहिए।

प्रश्न . अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
(a) एंटिबायोटिक प्रतिजैविक
(b) ऐनालजोसिक ( पीड़ाहारी )
(c) ऐंटैसिड ।
(d) ऐंटिसेप्टिक (प्रतिरोधी )

उत्तर- (c) ऐंटैसिड।

प्रश्न . निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए
(a) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल, दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।
(b) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
(c) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल, एलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
(d) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।

उत्तर- (a) ज़िंक + सल्फ़्यूरिक अम्ल ( तनु ) → ज़िंक सल्फ़ेट + हाइड्रोजन

Zn + H2SO4→ ZnSO4+ H2

(b) मैग्नीशियम + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल → मैग्नीशियम क्लोराइड + हाइड्रोजन
Mg + 2HCl → MgCl + H2

(c) ऐलुमिनियम + सल्फ़्यूरिक अम्ल → ऐलुमिनियम सल्फेट + हाइड्रोजन
2Al + 3H2SO4→ Al2(SO4)3+ 3H2

(d) लौहा + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल → लौहा (II) क्लोराइड + हाइड्रोजन
2Fe + 6HCl → 2FeCl3+ 3H2

प्रश्न . ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों में भी हाइड्रोजन होती है लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल की तरह नहीं होता है। एक क्रियाकलाप के द्वारा साबित कीजिए।

Battery
उत्तर- यद्यपि ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों में हाइड्रोजन होती है पर वे विलयन में आयनीकृत नहीं होते और H+ आयन उत्पन्न नहीं करते। यह इस तथ्य से साबित होता है कि उन के विलयन विद्युत् चालन नहीं करते।
क्रिया-कलाप-एक बीकर में ऐल्कोहॉल, ग्लूकोज आदि का विलयन लीजिए। एक कार्क पर दो कील लगाकर कॉर्क को बीकर में रख दीजिए। कीलों को 6 वोल्ट की एक बैटरी के दोनों टर्मिनलों के साथ एक बल्ब और स्विच के माध्यम से जोड़ दीजिए। अब विद्युत् धारा प्रवाहित कीजिए। आप देखेगें की विद्युत् चालन नहीं होता .

प्रश्न . आसवित जल विद्युत् चालन क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ? (HR. 2011, Set-C)

उत्तर- वर्षा जल में CO2, SO2जैसी गैसें घुली होती है जो कार्बोनेट अम्ल, सल्फ़्यूरस अम्ल आदि बनती हैl इनका आयनों में विच्छेदन होता हैl इसलिए वर्षा जल में विद्युत का चालन होता हैl आसवित जल में घुलनशील लवण या गैसों नहीं होतीं इसलिए इसका आयनीकरण नहीं होता और इस में विद्युत का चालन नहीं होताl

प्रश्न . जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है ?

उत्तर- जल किसी अम्ल के विच्छेदन में सहायक होता है जिस से हाइड्रोनियम ( H3O+) आयन उतपन्न होता हैl जल की अनुपस्थिति में आयन उतपन्न नहीं होते इसलिए जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यव्हार अम्लीय नहीं होताl

प्रश्न पाँच विलयनों A, B, C, D, E की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो pH के मान क्रमशः 4,1, 11, 7 एवं 9 प्राप्त होते हैं। कौन-सा विलयन :
(a) उदासीन है ? (b) प्रबल क्षारीय है ? (c) प्रबल अम्लीय है ? (d) दुर्बल अम्लीय है ? (e) दुर्बल क्षारीय है ?
pH के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

उत्तर-

विलयनpHगुण
A4दुर्बल अम्लीय है
B1प्रबल अम्लीय है
C11प्रबल क्षारीय है
D7उदासीन है
E9दुर्बल क्षारीय है

आरोही क्रम में हाइड्रोजन आयन सांद्रता का pH मान
11 < 9 < 7 < 4 < 1

प्रश्न . परखनली ‘A’ एवं ‘B’ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली ‘A’ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI) तथा परखनली ‘B’ में ऐसीटिक अम्ल (CH,COOH) डालिए। किस परखनली में तेज़ी से बुदबुदाहट होगी और क्यों ?

उत्तर-दोनों में हाइड्रोजन गैस उतपन्न होती हैl जब धातु अम्ल के साथ क्रिया करती है तो लवण और हाइड्रोजन गैस उतपन्न होती हैl
धातु + अम्ल

लवण + हाइड्रोजन गैस
परखनली ‘A’ में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगीl ऐसा इसलिए कि हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसिटिक अम्ल से प्रबल हैl मैग्नीशियम की क्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से तीव्र होगी और हाइड्रोजन गैस उतपन्न होगीl
Mg + 2HCl

MgCl2+ H2

प्रश्न .ताज़ा दूध के pH का मान 6 होता है। दही बन जाने पर इसके pH के मान में क्या परिवर्तन होगा ? अपना उत्तर समझाइए।

उत्तर-जब ताज़ा दूध दही में बदल जाता है तप pH कम होl जाएगा ऐसा इसलिए होगा कि दही अधिक अम्लीय होता हैl दही में लैक्टिक अम्ल होता हैl जितना अधिक अम्ल होगा उस का pH उतना ही कम होगाl

प्रश्न . एक ग्वाला ताजे दूध में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाता है।
(a) ताज़ा दूध के pH के मान को 6 से बदल कर थोड़ा क्षारीय क्यों बना देता है ?
(b) इस दूध को दही बनने में अधिक समय क्यों लगता है ?

उत्तर- (a) ताज़ा दूध अम्लीय है और खट्टा हो कर अधिक अम्लीय हो जाता हैl बेकिंग सोडा की उपस्थिति में दूध क्षारीय हो जाएगा और जल्दी से खट्टा नहीं होगा क्योंकि क्षार दूध को शीघ्रता से अम्लीय बनने से रोक देगाl
(b) जब दूध दही में बदलता है लैक्टिक अम्ल बनने के कारण उसका pH कम हो जाता हैl क्षार की उपस्थिति इसे जल्दी से अधिक अम्लीय होने से रोकती है इसलिए दूध को दही बनने में अधिक समय लगता हैl

प्रश्न . प्लास्टर ऑफ पेरिस को आई-रोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए ? इसकी व्याख्या कीजिए।

उत्तर- प्लास्टर ऑफ पेरिस Cas04है। नमी की उपस्थिति के कारण यह जिप्सम बन जाता है।
Caso4

प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम

इसलिए इसे आर्द्र-रोधी बर्तन में रखा जाना चाहिए।

प्रश्न . उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है ? दो उदाहरण दीजिए।

उत्तर- जब अम्ल किसी क्षार से क्रिया करता है तब लवण और जल बनता है। इसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं।

NaOH + HCl → NaCl + H20

(क्षार) (अम्ल) (लवण) (जल)

KOH + HNO3 → KNO3 + H2O
(क्षार) (अम्ल) (लवण) (जल)

प्रश्न . धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के दो-दो उपयोग बताइए।

उत्तर- (क) धोने का सोडा Na2CO3.10H2O
1. इस का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में होता है।
2. जल की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए इस का उपयोग होता है।
(ख) बेकिंग सोडा (NaHC03)
1. इस का प्रयोग सोडा-अम्ल अग्निशामक में किया जाता है।
2. यह ऍटैसिड का एक संघटक है जो पेट के अम्ल की अधिकता को उदासीन करके राहत पहुंचाता है।

इस पोस्ट में आपको अम्ल, क्षारक एवं लवण कक्षा 10 नोट्स अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी Class 10 Class 10 Science Chapter 2 Question answer in Hindi acids bases and salts for class 10 acid bases and salts class 10 notes pdf acids bases and salts class 10 questions and answers class 10 science chapter 2 question answer अध्याय-2 अम्ल ,क्षार एवं लवण ,10th class ncert science Notes for Class 10 Science chapter 2. अम्ल, क्षार एवं लवण in hindi Medium अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी अम्ल क्षार और लवण class 10 अम्ल क्षार एवं लवण की परिभाषा अम्ल और क्षार की परिभाषा अम्ल क्षार एवं लवण pdf से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 10 Science (Hindi Medium)

1 thought on “Class 10th Science Chapter 2 अम्ल, क्षार एवं लवण”

  1. आयरन मैग्नीशियम कैल्शियम की हाइड्रोक्लोरिक अमल एव सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ रासायनिक अभक्रिया क्या होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top