Class 10th Science Chapter 14 ऊर्जा के स्रोत

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न 1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?
(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गर्म दिन
(d) वायु पवनों वाले दिन

उत्तर-(b) बादलों वाले दिन

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(a) लकड़ी।
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला।

उत्तर-(c) परमाणु ऊर्जा ।

प्रश्न 3. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है।
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा ।
(d) जैव मात्रा।

उत्तर-(a) भूतापीय ऊर्जा।।

प्रश्न 4. ऊर्जा स्रोत के रूप में जीवाश्म ईंधनों तथा सूर्य की तुलना कीजिए और उनमें अंतर लिखिए।

उत्तर-

जीवाश्म ईंधनसूर्य
1.यह ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है।

2.यह बहुत अधिक प्रदूषण फैलाता है।

3. जीवाश्म का आसानी से दोहन किया जा सकता है।

4.निरंतर ऊर्जा प्रदान नहीं कर सकता है।

5.मानव मन चाहे ढंग से उस पर नियंत्रण कर सकता है।

1.यह ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है।

2.यह प्रदूषण नहीं फैलाता है।

3.इसका दोहन संभव नहीं।

4. निरंतर ऊर्जा प्रदान करता है।

5. मनचाहे ढंग से उसमें ऊर्जा उत्पत्ति पर मानव किसी भी अवस्था में नियंत्रण नहीं कर सकता।

प्रश्न 5. जैव मात्रा तथा ऊर्जा स्रोत के रूप में जल वैद्युत् की तुलना कीजिए और उनमें अंतर लिखिए।

उत्तर- (क) ऊर्जा के स्रोत रूप में जैव मात्रा – यह ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है। यह स्वच्छ ईंधन है लेकिन इसकी उपलब्धता बहुत बड़ी मात्रा के रूप में नहीं हो सकती।
(ख) ऊर्जा के स्रोत रूप में जल वैद्युत् – यह ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है। यह स्वच्छ ईंधन है। इसकी उपलब्धता बहुत बड़ी मात्रा के रूप में हो सकती है। इस के कारण पर्यावरण में अनेक परिवर्तन आते हैं।

प्रश्न 6. निम्नलिखित से ऊर्जा निष्कर्षित की सीमाएं लिखिए
(a) पवनें।
(b) तरंगें
(c) ज्वार।

उत्तर- (a) पवन ऊर्जा की सीमाएँ:

1) पवन ऊर्जा उन्हीं जगहों पर पाई जाती है जहाँ वर्षा के समय तेज गति से हवा चलती हो |
2)पवन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए वायु की गति 15 की.मी. प्रति घंटे से ज़्यादा होनी चाहिए।
3) हवा की तेज़ गति के कारण टूट-फूट और नुकसान की संभावनाएं अधिक होती हैं।

(b) तरंग ऊर्जा की सीमाएँ:

1)तरंग ऊर्जा तभी प्राप्त की जा सकती है जब तरंगें बहुत प्रबल हों।
2) इसके समय और स्थिति बहुत बड़ी परिसीमाएं हैं।
इसके किए आवश्यक उपकरण महंगे है |

(c) ज्वार ऊर्जा की सीमाएँ:

1) तरंगों की ऊंचाई इसकी सीमा है।
2) बाँध बनाने की स्थिति पर पर भी यह ऊर्जा निर्भर करती है।
3) इसके निर्माण के लिए जमीन की लागत बहुत अधिक है |

प्रश्न 7. ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में किस आधार पर करेंगे ?
(a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय
(b) समाप्य तथा असमाप्य क्या (a) तथा (b) के विकल्प समान हैं ?

उत्तर-a) नवीकरणीय स्रोत –

1) इनका प्रयोग बार बार किया जा सकता है ।
2) पवन, जल, सागर की तरंगें, परमाणु ऊर्जा आदि नवीकरणीय स्रोत हैं।
3) सृष्टि के संसाधनों से ये ऊर्जा प्राप्त की जाती है।

अनवीकरणीय स्रोत –

1) इनके एक बार के प्रयोग के बाद दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता।
2)जीवाश्म ईंधन, कोयला, पेट्रोलियम, और प्राकृतिक गैसें आदि अनवीकरणीय स्रोत हैं।
3) ये स्रोत लाखों वर्ष पहले विशिष्ट स्थितियों में बने थे।

(b) समाप्य तथा असमाप्य स्रोत – नवीकरणीय ऊर्जा असमाप्य व अनवीकरणीय ऊर्जा समाप्य स्त्रोत है।

प्रश्न 8. ऊर्जा के आदर्श स्रोत में क्या गुण होते हैं ?

उत्तर- आदर्श ऊर्जा स्रोत के गुण निम्नलिखित होते हैं

(i) पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा प्रदान करने की क्षमता होनी चाहिए।
(ii) सरलता से प्रयोग करने की सुविधा से समाप्त होनी चाहिए।
(iii) समान दर से ऊर्जा उत्पन्न की उत्पत्ति होनी चाहिए।
(iv) जिसका भंडारण और परिवहन सरल हो।
(v) परिवहन की योग्यता से युक्त होनी चाहिए।

प्रश्न 9. सौर कुकर का उपयोग करने के क्या लाभ तथा हानियां हैं ? क्या ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुक्करों। की सीमित उपयोगिता है ?

उत्तर- a) सौर कुक्कर के लाभ

1) यह उपकरण सस्ता है
2) इसका प्रयोग करने से प्रदुषण नही होता
3) खाना पकाते समय निरंतर देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती

b) सौर कुक्कर की हानियाँ

1) इन उपकरणों का उपयोग सूर्य के प्रकाश में ही किया जाता है
2) बादलों वाले दिन काम में नहीं लाया जा सकता।
3) बहुत अधिक तापमान उत्पन्न नहीं करती |

c) ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुक्करों का सीमित उपयोग है, जिन क्षेत्रों में आकाश बादलों से घिरा रहता है वहां इसकी सीमाएँ हैं।

प्रश्न 10. ऊर्जा की बढ़ती मांग के पर्यावरणीय परिणाम क्या हैं ? ऊर्जा की खपत को कम करने के उपाय लिखिए।

उत्तर- जनसंख्या में वृद्धि के कारण ऊर्जा की मांग बढ़ती जाएगी। ऊर्जा किसी भी प्रकार की हो उसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ेगा ही।
ऊर्जा की खपत को कम करने के निम्नलिखित उपाय हैं:
1) ऐसे स्रोतों को खोजा जाए जिसका कैलोरिमान अधिक हो, उसे प्राप्त करना सरल हो।
2) अनवीकरणीय स्रोतों का कम से कम उपयोग करे ।

इस पोस्ट में आपको ऊर्जा के स्रोत Class 10 Notes ऊर्जा के स्रोत प्रश्न उत्तर ऊर्जा के स्रोत नोट्स pdf class 10 science chapter 14 notes sources of energy class 10 questions and answers ऊर्जा के स्रोत 10th class science notes in hindi ncert ऊर्जा के स्रोत कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 14 Class 10 Science chapter 14. उर्जा के स्रोत in hindi Sources of Energy – Class 10 Science – NCERT Solutions Notes of Ch 14 Sources of Energy| Class 10th Science से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 10 Science (Hindi Medium)

1 thought on “Class 10th Science Chapter 14 ऊर्जा के स्रोत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top