Class 10th Science Chapter 12 विद्युत (Electricity)

प्रश्न. 100Ω का एक विद्युत् लैंप, 50Ω का एक विद्युत् टोस्टर तथा 500Ω का एक जल फिल्टर 220 v के विद्युत् स्रोत से पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। उस विद्युत् इस्तरी का प्रतिरोध क्या है जिसे यदि समान स्रोत के साथ संयोजित कर दें तो वह उतनी ही विद्युत्धारा लेती है जितनी तीनों युक्तियाँ लेती हैं। यह भी ज्ञात कीजिए कि इस विद्युत् इस्तरी से कितनी विद्युत्धारा प्रवाहित होती है ?

उत्तर- विद्युत् लैंप का प्रतिरोध = R1= 100Ω
विद्युत् टोस्टर का प्रतिरोध = R2=50Ω
विद्युत् जल फिल्टर का प्रतिरोध = R3 =500ΩNew Equतीनों में से प्रवाहित विद्युत्धारा,
Current Equ
यदि विद्युत् इस्तरी को उसी स्रोत के साथ संयोजित कर दें तो उसमें से भी समान विद्युत् धारा I प्रवाहित होती है। इसलिए,
इस्तरी का प्रतिरोध = Rp =125/4 Ω = 31.25 Ω
तो विद्युत् इस्तरी में प्रवाहित होने वाली विद्युत्धारा = 7.04 A

प्रश्न . श्रेणीक्रम में संयोजित करने के स्थान पर वैदयतु यक्तियों को पार्ट्स क्रम में संयोजित करने के क्या । लाभ हैं ?

उत्तर- श्रेणीक्रम के स्थान पर वैद्युत युक्तियों को पार्श्वक्रम में संयोजित करने के लाभ
(1) पार्श्वक्रम में संयोजित उपकरणों में से किसी एक के खराब होने की स्थिति में भी अन्य उपकरण कुशलता से कार्य करते रहते हैं।
(2)पार्श्वक्रम में संयोजित सभी उपकरणों के लिए अलग अलग स्विच लगाया जा सकता है ताकि आवश्यकतानुसार किसी को भी ऑन या ऑफ किया जा सके।
(2) पार्श्वक्रम में संयोजित सभी उपकरण वोल्टेज के विभक्त नहीं होने के कारण सुचारू रूप से कार्य करते हैं।

प्रश्न . 2Ω, 3Ω तथा 6Ω के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार संयोजित करेंगे कि संयोजन का कुल प्रतिरोध (a) 4Ω, (b) 1Ω हो ?

उत्तर- a) कुल प्रतिरोध 4Ω के लिए उपरोक्त तीन प्रतिरोधों को इस प्रकार जोड़ना चाहिए 3Ω को 6Ω को पार्श्व क्रम में जोड़ने पर
प्रतिरोध = Ed 2अब इस कुल प्रतिरोध को 2Ω वाले प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में लगाने पर
कुल प्रतिरोध = 2Ω + 2Ω = 4Ω

Resistance

(b) 12 का प्रतिरोध पाने के लिए 22, 32 तथा 692 को पावं क्रम में लगाना पड़ेगा। इससे कुल प्रतिरोध होगा

Resistance Equ

प्रश्न .4Ω, 8Ω, 12Ω तथा 24 Ω प्रतिरोध की चार कुंडलियों को किस प्रकार संयोजित करें कि संयोजन से (a) अधिकतम (b) निम्नतम प्रतिरोध प्राप्त हो सके ?

उत्तर- (a) यदि इन चारों प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में रखा जाए तो अधिकतम प्रतिरोध प्राप्त होगा

Rs = 4 Ω + 8Ω + 12Ω+ 24 Ω = 48Ω

(b) न्यूनतम प्रतिरोध पाने के लिए उपरोक्त चारों प्रतिरोधों को पार्श्वक्रम में रखा जाएगा।

प्रश्न . किसी विद्युत् हीटर की डोरी क्यों उत्तप्त नहीं होती जबकि उसका तापन अवयव उत्तप्त हो जाता है ? |

उत्तर- विद्युत् हीटर की डोरी कॉपर के मोटे तार की बनी होती है, जिसका प्रतिरोध उसके अवयव की उपेक्षा बहुत कम होता है। इसलिए यदि इन दोनों में से विद्युत् धारा प्रवाहित हो तो अवयव को तापन ( H = I2RT) डोरी के तापन की अपेक्षा बहुत अधिक होगा, इस प्रकार अवयव अत्यधिक गर्म होकर उत्तप्त होता है परंतु डोरी उत्तप्त नहीं होती क्योंकि वह अधिक गर्म नहीं होती।

प्रश्न . एक घंटे में 50 w विभवांतर से 96000 कूलॉम आवेश को स्थानांतरित करने में उत्पन्न ऊष्मा परिकलित कीजिए।

उत्तर- Q = 96000 C, t = 1h = 60 x 60 = 3600s, V = 50 V

उत्पन्न ऊष्मा = QV = 96000C x 50 V = 4.8 x 106 जूल (J)

प्रश्न .20 Ω प्रतिरोध की कोई विद्युत् इस्तरी 5 A विद्युत्धारा लेती है। 30 s में उत्पन्न ऊष्मा परिकलित करें।

उत्तर- R = 20Ω, I = 5A, t = 30 s

ऊष्मा परिकलन = I2R/T= (5)2 x 20 x 30 = 15000 J (जूल) = 1.5 x 104 J

प्रश्न . विद्युत् धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है ?

उत्तर- P = I2R विद्युत् धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण विद्युतपथ के प्रतिरोध द्वारा किया जाता है।

प्रश्न . कोई विद्युत् मोटर 220 V के विद्युत् स्रोत से 5.0 A विद्युत्धारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा परिकलित कीजिए।

उत्तर- I = 5 A, V = 220 V, 1 = 2h = 2 x 60 x 60 = 7200 s
शक्ति P = IV = 220 x 5 = 1100 W
2 घंटे में उपभुक्त ऊर्जा = 1100 W x2h = 2200 Wh
= 2.2 kWh

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न . प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो R/R’ अनुपात का मान क्या है ?

(a) 1/25
(b) 1/5
(c) 5
(d) 25

उत्तर- एक टुकड़े का प्रतिरोध = R/5

पाँच टुकड़ों को पार्श्वक्रम में संयोजित करने पर प्रतिरोध

D Uttar Sahi Hai

इस प्रकार (d) सही उत्तर है।

प्रश्न . निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित नहीं करता ?

(a) I2R
(b) IR2
(c) VI
(d) v2/R

उत्तर- IR2

विद्युत् शक्ति
P = V = (IR)R = I2R
= V (V/R) = [V2/R] केवल I2R विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित नहीं करता

विद्युत् शक्ति
P = V = (IR)R = I2R
= V (V/R) = [V2/R] केवल I2R विद्युत् परिपथ में विद्युत् शक्ति को निरूपित नहीं करता

प्रश्न . किसी विद्युत् बल्ब का अनुमंताक 220v; 100 w है। जब इसे 110 V पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है ?

(a) 100 W

(b) 75 W

(c) 50 W

(d) 25 w

उत्तर- 25 W

विद्युत् बल्ब का प्रतिरोध ,P110 v पर प्रचालित होने पर बल्ब द्वारा उपभुक्त शक्ति,

प्रश्न . दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं किसी विद्युत् परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा ?

(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 1:4
(d) 4:1

उत्तर : 1 : 4

प्रश्न . किसी विद्युत् परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने के लिए वोल्टमीटर को किस प्रकार संयोजित किया जाता है ?

उत्तर- दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने के लिए वोल्टमीटर को दोनों बिंदुओं के बीच में पार्श्वक्रम में संयोजित किया जाता है।

प्रश्न . किसी ताँबे के तार का व्यास 0.5 mm तथा प्रतिरोधकता 1.6 x 10-8 S2 m है। 10 S2 प्रतिरोध का प्रतिरोधक बनाने के लिए कितने लंबे तार की आवश्यकता होगी ? यदि इससे दो गुने व्यास का तार लें तो प्रतिरोध में क्या अंतर आएगा ? ।

उत्तर- तार का व्यास, D = 0.5 mm = 0.5 x 103 m

कॉपर की प्रतिरोधकता, P = 1.6 x 10-8 Ω m

इच्छित प्रतिरोधकता, R = 10 Ω

Eg

यदि इससे दोगुना व्यास की तार लें तो अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल चार गुणा हो जाएगा।

परंतु R ∝ l/A

.:. प्रतिरोध ¼ गुणा अर्थात् 10x ¼ =2.5Ω हो जाएगा।

प्रश्न . किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर V के विभिन्न मानों के लिए उससे प्रवाहित विद्युत् धाराओं I के संगत मान निम्न दिए गए हैं। I
( ऐंपियर)0.51.02.03.04.0
(वोल्ट)1.63.46.710.213.2

V तथा I के बीच ग्राफ खींचकर इस प्रतिरोधक का प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।

उत्तर :C

V = 13.2 – 1.6 = 11.6 V
I = 4 – 0.5 = 3.5 A
R = V/A = 11.6/3.5 = 3.2 Ω

1 thought on “Class 10th Science Chapter 12 विद्युत (Electricity)”

Comments are closed.

Scroll to Top