Chhattisgarh State General Knowledge Questions in Hindi

Chhattisgarh State General Knowledge Questions in Hindi

छत्तीसगढ़ राज्य सामान्य ज्ञान प्रश्न in Hindi – Chhattisgarh State Government डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य की परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं. इसलिए जो भी उम्मीदवार Chhattisgarh की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में cg gk question in hindi ,cg gk quiz 2019 छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज मॉक टेस्ट ,से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. आशीष अरोरा किस खेल के खिलाड़ी है?

(A) व्हालीबाल
(B) फुटबाल
(C) कबड्डी
(D) हैण्डबाल
उत्तर. A

2. प्रसिद्ध दिग्विजय स्टेडियम किस जिले में स्थित है?

(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) दुर्ग
(D) राजनांदगांव
उत्तर. A

3. सिहावा-नगरी (धमतरी) से उद्गम होता है?

(A) पैरी नदी
(B) सोंढूर नदी
(C) महानदी
(D) जोंक नदी
उत्तर. C

4. न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर. C

5. जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(B) पंडित जयनारायण पाण्डे
(C) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) सुरेन्द्र राव
उत्तर. A

6. नलवंशी शासकों का राज्य स्थित था?

(A) रायपुर क्षेत्र में
(B) रायगढ़ क्षेत्र में
(C) रतनपुर क्षेत्र में
(D) बस्तर क्षेत्र में
उत्तर. D

7. छत्तीसगढ़ का सबसे कम वनक्षेत्र प्रतिशत वाला जिला कौन सा है

(A) कोरबा
(B) दंतेवाड़ा
(C) जगदलपुर
(D) जांजगीर-चांपा
उत्तर. A

8. निम्न में से कौन कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट है?

(A) बैकुण्ठपुर
(B) अम्बिकापुर
(C) कवर्धा
(D) बिलासपुर
उत्तर. A

9. संन्यास और श्रृंगार की लोककथा छत्तीसगढ़ के किस लोकगीत में मिलती है?

(A) सुआगीत
(B) पंडवानी
(C) भरथरी
(D) ढोलामारो
उत्तर. C

10. छत्तीसगढ़ से गुजरती है?

(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) भूमध्य रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

11. छत्तीसगढ़ का चित्तौड़गढ़ किसे कहते हैं?

(A) धर्मजयगढ़
(B) रायगढ़
(C) भोरमदेव
(D) लाफागढ़
उत्तर. A

12. 45 कौन-सा दो नवीन जिला 2008 ई. में बनाया गया है

(A) कवधा, सीतापुर
(B) नारायणपुर, बीजापुर
(C) बीजापुर, कांकेर
(D) कवर्धा, बीजापुर
उत्तर. B

13. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक टिन अयस्क किस जिले में होता है

(A) रायगढ़
(B) जशपुर नगर
(C) कोरबादं. दंतेवाड़ा
उत्तर. B

14. निम्न में से किसे महिला संत की उपाधि दी जाती है?

(A) माता राजमोहनी देवी
(B) मिनी माता
(C) बिन्नी बाई
(D) विनोदनी मिश्र
उत्तर. A

15. पुरखौती मुक्तांगन कहां स्थापित किया जा रहा है।

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जगदलपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. A

16. किसने अष्ट छाप की स्थापना की थी?

(A) माधवाचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) महर्षि महेश योगी
(D) शिवाजी
उत्तर. B

17. छत्तीसगढ़ के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में कौन सी अनुसूची लागू है?

(A) 4थीं
(B) 5वीं
(C) 6वीं
(D) 7वीं
उत्तर. B

18. जंवारा गीत मुख्यतः किस पर्व पर गाते हैं?

(A) दीपावली
(B) गणेश चतुर्थी
(C) दशहरा
(D) नवरात्र
उत्तर. A

19. भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना किनके अथक प्रयत्नों से हुई थी?

(A) पंडित वामन राव लाखे
(B) बी.एन. खरे
(C) चन्दूलाल चन्द्राकर
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. A

20. सुरूज बाई खाण्डे किस लोकगायन से संबद्ध हैं

(A) पंडवानी
(B) भरथरी
(C) चंदैनी
(D) बांसगीत
उत्तर. B

21. चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है

(A) सीमेण्ट
(B) एल्यूमिनियम
(C) स्पंज आयरन
(D) प्लास्टिक पेंट
उत्तर. A

22. महानदी निम्न में से किस जिले से होकर नहीं बहती?

(A) रायपुर
(B) धमतरी
(C) महासमुन्दै
(D) सरगुजा
उत्तर. A

23. विख्यात दानवीर किरोड़ीमल का संबंध किस स्थान से था?

(A) धमतरी
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. B

24. कोरबा किस नदी के किनारे बसा हुआ है

(A) हसदेव
(B) शिवनाथ
(C) इन्द्रावती
(D) महानदी
उत्तर. A

25. निम्न में किस कलचुरि शासक ने तुम्माण में अपनी राजधानी स्थापित की?

(A) जाजल्यदेव
(B) कमलराज
(C) रत्नराज
(D) कलिंग
उत्तर. D

26. माड़मसिल्ली जलाशय किस नदी पर है?

(A) सिलियारी नदी
(B) कोटरी नदी
(C) दूध नदी
(D) महानदी
उत्तर. A

27. छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहा जाता है।

(A) तेजागीत को
(B) सुआगीत को
(C) करमा को
(D) ददरिया को
उत्तर. A

28. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी इस राज्य में कोरबा स्थित भारत ऐल्युमिनियम कम्पनी की 51 प्रतिशत की भागीदार है?

(A) रिलायंस कम्पनी
(B) टाटा स्टील कम्पनी
(C) स्टारलाइट कम्पनी
(D) एन० टी० पी० सी०
उत्तर. C

स्टारलाइट कम्पनीइस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोक सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नहीं है?

(A) बस्तर
(B) कांकेर
(C) सारंगढ़
(D) रायगढ़
उत्तर. C

सारंगढ़ एनएमडीसी द्वारा हाल ही में किस स्थान में लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना निर्माणाधीन है

(A) तोकापाल
(B) नगरनार
(C) दल्लीराजहरा
(D) रामगढ़
उत्तर. B

29. साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2006 में राष्ट्रीय स्तर को पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान किसे दिया गया?

(A) लाला जगदलपुरी को
(B) श्यामलाल चतुर्वेदी को
(C) उपरोक्त अ एवं ब दोनों को
(D) दानेश्वर शर्मा, दुर्ग
उत्तर. A

30. साल वनों का द्वीप किसे कहा जाता है

(A) बस्तर
(B) कोरिया
(C) बिलासपुर
(D) जशपुर
उत्तर. A

31. छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च नौकरशाह का पद कहलाता है

(A) केबिनेट सचिव
(B) सचिव
(C) प्रिंसिपल सेक्रेटरी
(D) मुख्य सचिव
उत्तर. D

32. छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसल है?

(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) गन्ना
उत्तर. A

33. महिला उत्थानडिडनेश्वरी देवी का पूजित मंदिर इनमें से किस स्थल पर है ?

(A) दंतेवाड़ा
(B) बारसूर
(C) मल्हार
(D) रतनपुर
उत्तर. C

34. भारतीय साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त काव्य कृति चांद का मुंह टेढ़ा है, किनकी प्रसिद्ध कृति है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) श्रीकान्त वर्मा
(C) बाबू रेवाराम
(D) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे
उत्तर. A

35. डॉ. भंवर सिंह पोर्ते पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) शांति
(B) चिकित्सा शिक्षा
(C) आदिवासी उत्थान
(D) साहित्य
उत्तर. B

36. छत्तीसगढ़ में किस जनजाति की जनसंख्या सबसे कम

(A) कमार
(B) बैगा
(C) कोरबा
(D) मुरिया
उत्तर. B

37. हरेली का त्यौहार कब मनाया जाता है?

(A) सावन मास की अमावस्या को
(B) पौष मास की पूर्णिमा के दिन
(C) बैसाख मास की अमावस्या को
(D) चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में
उत्तर. A

38. कौन सी बंगाल की खाड़ी में गिरती है

(A) लूनी
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
उत्तर. B

39. छत्तीसगढ़ का खजुराहो किस मंदिर के कारण कहा जाता है

(A) डिडनेश्वरी मंदिर
(B) राजीव लोचन मंदिर
(C) भोरमदेव मंदिर
(D) सिद्धेश्वर मंदिर
उत्तर. C

40. हबीब तनवीर का संबंध है

(A) साहित्य
(B) पत्रकारिता
(C) राजनीति
(D) रंगमंच
उत्तर. A

41. छत्तीसगढ़ में प्राचीनतम नाट्यशाला के अवशेष मिले हैं

(A) मैनपाट में
(B) बैलाडिला में
(C) रामगढ़ में
(D) रायगढ़ में
उत्तर. C

42. छत्तीसगढ़ की खजुराहो भोरमदेव किस जिले में स्थित है

(A) दुर्ग
(B) कवर्धा
(C) बिलासपुर
(D) अम्बिकापुर
उत्तर. B

43. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) रायगढ़
उत्तर. B

44. निम्न में से किसने मद्य निषेध और आदिवासी उत्थान के लिए जन आंदोलन चलाया?

(A) मिनी माता
(B) राजमोहनी देवी
(C) बिन्नी बाई
(D) छबीला नेताम
उत्तर. B

45. किस वेद में छत्तीसगढ़ का वर्णन नहीं है?

(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. C

46. छत्तीसगढ़ का एकमात्र जूट उद्योग कहाँ पर स्थित है?

(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) बस्तर
(D) रायगढ़
उत्तर. A

47. भारत के राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने छत्तीसगढ़ राज्य विधेयक पर कब मुहर लगाई?

(A) 28 अगस्त 2000
(B) 20 सितम्बर 2000
(C) 3 अक्टूबर 2000
(D) 28 दिसम्बर 2000
उत्तर. A

48. राय साहब की उपाधि किसे प्राप्त थी?

(A) वामनराव लाखे
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) माधवराव सप्रे
(D) अन्य
उत्तर. A

49. दुर्ग जिला हरिजन सेवक संघ के संस्थापक है

(A) राय साहब
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) डी.के.मेहता
(D) छेदीलाल बैरिस्टर
उत्तर. B

50. महानदी सतयुग में इस नाम से प्रचलित थी?

(A) नीलोत्पला
(B) चित्रोत्पला
(C) महानंदा
(D) कमलोत्पला
उत्तर. A

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2019 pdf छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर cg gk question answer in hindi pdf ,cg gk question and answer in hindi cg gk question answer in hindi 2020, Chhattisgarh GK question answer in Hindi ,Chhattisgarh general knowledge in Hindi ,Chhattisgarh Gk Online Mock Test in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top