Chhattisgarh Gk Questions and Answers Quiz in Hindi

Chhattisgarh Gk Questions and Answers Quiz in Hindi

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञानप्रश्न उत्तर 2022 – नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है .आज की इस पोस्ट में हमने Chhattisgarh General Knowledge in Hindi, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के बारे में बताएँगे .छत्तीसगढ़ पहले मध्य प्रदेश राज्य का हिस्सा हुआ करता था। फिर इसे 01 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके बनाया गया. इस पोस्ट में आपको Chhattisgarh Samanya Gyan, Chhattisgarh GK Question in Hindi, Chhattisgarh GK Quiz in Hindi छत्तीसगढं सामान्य ज्ञान के कुछ Important question , जो प्रतियोगी एग्जाम में हमेसा पूछे जाते हैं . इसलिए निचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1. छत्तीसगढ़. की पहली मनोनीत एंग्लो-इंडियन सांसद हैं

(A) कमला मनहर
(B) रोजलीन बेकमेन
(C) इंग्रिड मैक्लाउड
(D) ए. नाथ
उत्तर. C

2. सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है

(A) राजनांदगांव
(B) कबीरधाम
(C) सरगुजा
(D) दन्तेवाड़ा
उत्तर. C

3. धमतरी तथा तिल्दा-नेवरा में स्थापित किया जा रहा है

(A) राइस मिल काम्पलेक्स
(B) धान अनुसंधान केन्द्र
(C) वनौषधि अनुसंधान केन्द्र
(D) प्लाईवुड काम्प्लेक्स
उत्तर. A

4. निम्न में से किस साहित्यकार को छत्तीसगढ़ के विद्यासागर की संज्ञा दी जाती है?

(A) हरि ठाकुर
(B) पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय
(C) रामदयाल तिवारी
(D) विद्याचरण शुक्ल
उत्तर. C

5. छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सरकारी दस्तावेज में कब हुआ?

(A) 1795 के बिलासपुर गजेटियर
(B) 1795 के रायपुर गजेटियर
(C) 1861 के अधिनियम में
(D) 1905 के बंग-भंग आदेश में
उत्तर. A

6. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास एवं उन्नयन के लिए 2007 में धन्वंतरी सम्मान किसे दिया गया?

(A) आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर को
(B) डॉ. खेलनराम जांगड़े को
(C) डॉ. महादेव प्रसाद पांडे
(D) किसी को नहीं
उत्तर. C

7. भारत की सबसे बड़ी भूमिगत और यंत्रीकृत कोयला खान किस जिले में है?

(A) बिलासपुर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) कोरबा
उत्तर. A

8. 14वीं सदी में निर्मित महामाया मंदिर कहाँ है?

(A) रतनपुर
(B) खरौद
(C) भोरमदेव
(D) डोंगरगढ़
उत्तर. A

9. छत्तीसगढ़ में फूड पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है.

(A) रायपुर, बिलासपुर
(B) बस्तर, कोरबा
(C) रायगढ़, जशपुर
(D) राजनांदगांव, दुर्ग
उत्तर. D

10. राज्य का सर्वाधिक विधानसभा वाला जिला है:

(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. A

11. छत्तीसगढ़ मित्र के आरंभिक संपादक थे?

(A) वामनराव लाखे
(B) माधवराव सप्रे
(C) कामता प्रसाद गुरू
(D) गुरूदेव कश्यप
उत्तर. B

12. छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबंध काव्य ग्रंथ किसे माना है?

(A) छत्तीसगढ़ी दानलीला
(B) नित्य प्रवाह
(C) शिवमंगल सिंह सुमन
(D) गजानंद माधव मुक्तिबोध
उत्तर. A

13. पौराणिक स्थल तुरतुरिया कहाँ स्थित है?

(A) बलौदाबाजार
(B) दल्लीराजहरा
(C) बारसूर
(D) पाटन
उत्तर. A

14. निम्न में से किस ने ओलम्पिक में बास्केटबाल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया?

(A) अमरजीत
(B) हनुमान सिंह
(C) संतोष साहू
(D) तेजा सिंह साहू
उत्तर. B

15. गुरू घासीदास के पिता का क्या नाम था?

(A) अमरदास
(B) शिवदास
(C) बालक दास
(D) महंगुदास
उत्तर. A

16. निम्न में से कौन पंडवानी गायन से संबंधित है?

(A) जवाहर लाल बघेल
(B) लक्ष्मण मस्तूरिया
(C) ऋतु वर्मा
(D) मंझला महराज
उत्तर. C

17. 60 राजीव गांधी राज्य विकास संस्थान है।

(A) रायपुर में
(B) रायगढ़ में
(C) बिलासपुर में
(D) दुर्ग में
उत्तर. A

18. तालाबों का शहर के नाम से प्रसिद्ध है

(A) रतनपुर
(B) रायगढ़
(C) खरौद
(D) राजिम
उत्तर. A

19. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम सूती कपडा बनाने का कारखाना (बंगाल, नागपुर काटन मिल) कहाँ स्थापित किया गया?

(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) राजनांदगांव
(D) रायगढ़
उत्तर. C

20. छत्तीसगढ़ का सबसे कम सिंचित जिला है

(A) धमतरी
(B) राजनांदगांव
(C) कवर्धा
(D) बस्तर
उत्तर. A

21. छत्तीसगढ़ में महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत लगभग है?

(A) 38 प्रतिशत
(B) 52 प्रतिशत
(C) 49 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
उत्तर. B

22. छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?

(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) विनोद शुक्ल
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) ई.राघवेन्द्र राव
(D) धमतरी
उत्तर. C

23. राजीव गांधी किसान मितान योजना का संबंध किस क्षेत्र से है?

(A) वृक्षारोपण
(B) किसानों को ऋण देना
(C) फसल चक्र दे.किसानों को मित्र बनाना में
उत्तर. C

24. हल्बा जनजाति का निवास क्षेत्र है?

(A) रायपुर, दुर्ग, बस्तर
(B) रायगढ, बिलासपुर, जशपुर
(C) महासमुन्द, कवर्धा, कोरिया
(D) महासमुन्द, बिलासपुर, जांजगीर
उत्तर. A

25. राजीव गांधी राज्य विकास संस्थान है।

(A) रायपुर में
(B) रायगढ़ में
(C) बिलासपुर में
(D) दुर्ग में
उत्तर. A

26. छत्तीसगढ़ में दीदी बैंक का प्रारंभ किस जिले से हुआ है?

(A) राजनांदगांव
(B) कवर्धा
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर. A

27. छत्तीसगढ़ दानलीला के रचयिता हैं?

(A). पं. सुंदर लाल शर्मा
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(D) अन्य
उत्तर. A

28. गांधी जी के छत्तीसगढ़ प्रवास में कौन उनके साथ थे?

(A) चापेकर बन्धु
(B) शैकत अली
(C) विनोबा भावे
(D) सी.आर.दास
उत्तर. B

29. दक्षिण बस्तर जिले का जिला मुख्यालय है

(A) जगदलपुर
(B) बारसूर
(C) दंतेवाड़ा
(D) कांकेर
उत्तर. C

30. वामनराव लाखे ने किसानों को शोषण मुक्त करने के लिए किसकी स्थापना की?

(A) किसान सेन्ट्रल बैंक
(B) किसान मजदूर बचत योजना
(C) किसान को-आपरेटिव्ह राइस मिल
(D) फार्मर बैंक
उत्तर. C

31. पंडित सुंदर लाल शर्मा कहलाते हैं?

(A) छत्तीसगढ़ के गांधी
(B) लोकप्रिय
(C) छत्तीसगढ़ के सरदार
(D) छत्तीसगढ़ के लौहपुरूष
उत्तर. A

32. छत्तीसगढ़ में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है

(A) 9
(B) 12
(C) 13
(D) अधिकतम संख्या निर्धारित नहीं है।
उत्तर. A

33. हल्बा जनजाति का मुख्य जीविकोपार्जन हैं?

(A) कृषि
(B) आखेट
(C) देवपूजा
(D) मजदूरी
उत्तर. A

34. छत्तीसगढ़ का कश्मीर किसे कहते हैं?

(A) चैतुरगढ़ को
(B) मैनपाट को
(C) बैलाडीला को
(D) बगीचा को
उत्तर. A

35. छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु क्या है?

(A) आई
(B) उष्ण
(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(D) अत्यधिक आर्द्र
उत्तर. C

36. कोरबा लोगों की पंचायत कहलाती है

(A) भगोरिया
(B) मयारी
(C) झूमकुरिया
(D) गोलगोधड़ी
उत्तर. B

37. छत्तीसगढ़ में हिन्दी साहित्य समालोचना प्रारंभ करने वाली विभूति हैं?

(A) पंडित रविशंकर
(B) वामन राव लाखे
(C) माधवराव सप्रे
(D) मिनीमाता
उत्तर. C

38. वीर नारायण सिंह किस जनजाति समूह के थे

(A) गौड़
(B) बैगा
(C) उरांव
(D) बिंझवार
उत्तर. A

39. चूने के पत्थर का खनिज अयस्क है?

(A) हेमेटाइट
(B) मेगनेटाइट
(C) डोलोमाइट
(D) सल्फाइड अयस्क
उत्तर. A

40. माँ बम्बलेश्वरी देवी मंदिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था?

(A) राजा वीरसेन
(B) राजा मदनसेन
(C) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(D) राजा कमलनारायण
उत्तर. A

41. जांजगीर-चांपा जिला (71.17 प्रति.) प्रदेश में सर्वाधिक निरा बोया गया क्षेत्रफल वाला जिला है, सबसे कम निरा बोया गया क्षेत्रफल वाला जिला है

(A) दंतेवाड़ा
(B) कवर्धा
(C) कोरिया
(D) सरगुजा
उत्तर. A

42. छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के सर्वोच्च पदाधिकारी का नाम है?

(A) एस.पी.
(B) गृह मंत्री
(C) डी.जी.पी.
(D) आई.जी.
उत्तर. C

43. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औजार प्राप्त हुए।

(A) पाषाण युग
(B) मध्य युग
(C) कास्य युग
(D) लौह युग
उत्तर. A

44. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था?

(A) वीर नारायण सिंह
(B) गुण्डाधुर
(C) सुरेन्द्र साय
(D) हनुमान सिंह
उत्तर. A

45. महानदी के किनारे बसा शहर जहाँ प्रसिद्ध जैन मंदिर है?

(A) बेमेतरा
(B) राजिम
(C) गरियाबंद
(D) आरंग
उत्तर. D

46. अंजनी औद्योगिक प्रक्षेत्र कहां स्थापित किया जा रहा है?

(A) घरघोड़ा
(B) मरवाही
(C) पाली
(D) पेन्ड्रा रोड
उत्तर. D

47. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध परह

(C) क्या है?
(A) प्रसिद्ध रास लीला
(B) लोकगीत
(C) साप्ताहिक पत्रिका
(D) छत्तीसगढ़ी व्यंजन
उत्तर. A

48. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम साफ्टवेयर पार्क कहाँ प्रारंभ किया गया है?

(A) राजिम
(B) धमतरी
(C) भिलाई
(D) कोरबा
उत्तर. C

49. नये परिसीमन के अनुसार छ.ग. विधानसभा की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या है?

(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 12
उत्तर. C

50. बस्तर के दशहरा के दिन रथ चलाने के पर्व को क्या कहा जाता है?

(A) गिद्धा पर्व
(B) भगोरिया पर्व
(C) नाचा पर्व
(D) गोंचा पर्व
उत्तर. A

इस पोस्ट में आपको CG Gk Objective Questions with Answers Quiz ,general knowledge of chhattisgarh state in hindi ,chhattisgarh gk questions in hindi छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,CG General Knowledge Questions Chhattisgarh General Knowledge ‎MCQ ,cg vyapam gk question answer ,cg gk questions and answers in hindi ,cg general knowledge questions in hindiसे संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top