Chhattisgarh Gk Question in Hindi for CG Vyapam Exam

Chhattisgarh Gk Question in Hindi for CG Vyapam Exam

छत्तीसगढ़ व्यापम सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – Chhattisgarh Vyapam द्वारा हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए जो उम्मीदवार CG Vyapam Exam की तैयारी कर रहे है .उन्हें बतादे के CG Vyapam एग्जाम में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे आपको chhattisgarh gk question in hindi ,chhattisgarh general knowledge question ,CG GK Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ को लोकप्रिय किसने बनाया?

(A) चूड़ामणी साहब
(B) गुरू धर्मदास
(C) गुरू रामदास
(D) गुरू घासीदास
उत्तर. B

2. छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज़ स्थित है।

(A) रायपुर में
(B) बिलासपुर में
(C) रायगढ़ में
(D) भिलाई में
उत्तर. B

3. बादल महल किस जिले में स्थित है?

(A) कोरिया
(B) बस्तर
(C) कवर्धा
(D) रायगढ़
उत्तर. C

4. छत्तीसगढ़ के पंचायती राज व्यवस्था में है

(A) त्रिस्तरीय सरंचना
(B) दलीय आधार पर चुनाव
(C) ग्राम न्यायालय की उपस्थिति
(D) जिला सरकार की अवधारणा
उत्तर. A

5. बस्तर का मड़ई मेला किस पर्व के बाद प्रारंभ होता है?

(A) रामनवमी के बाद
(B) होली के बाद
(C) शिवरात्रि के बाद
(D) दीपावली के बाद
उत्तर. D

6. छत्तीसगढ़ कितने वर्ष तक मध्यप्रदेश का अंग रहा?

(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) 47
उत्तर. A

7. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति हेतु लोकसभा में आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं

(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
उत्तर. B

8. किस अयस्क से ऐल्युमीनियम का निर्माण किया जाता है?

(A) हेमेटाइट
(B) बिटुमिनस
(C) पाइरोलुसाइट
(D) बॉक्साइट
उत्तर. A

9. निम्न में छत्तीसगढ़ के किस एक स्थान पर शिव का ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर है?

(A) जुनवानी कांकेर
(B) नारायणपुर जगदलपुर
(C) सिंघनपुर सरगुजा
(D) डीपाडीह सरगुजा
उत्तर. A

10. छत्तीसगढ़ के किस स्थान से प्रथम तीर्थकर की प्रतिमा मिली थी?

(A) ताला के देवरानी
(B) राजीव लोचन मंदिर
(C) मल्हार का परगनिहा मंदिर
(D) खरौद के शिव मंदिर
उत्तर. C

11. छत्तीसगढ़ में हिदायतुल्ला राष्ट्रीय लॉ संथान कहाँ प्रारंभ किया गया है

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
उत्तर. A

12. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राजेश चौहान हैं?

(A) बल्लेबाज
(B) विकेट कीपर
(C) तेज गेंदबाज
(D) स्पिन गेंदबाज
उत्तर. A

13. हालैण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास’ बिलासपुर के इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने लिखा?

(A) ई. राघवेन्द राव
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) डॉ. खूबचंद बघेल
(D) बैरिस्टर छेदीलाल
उत्तर. A

14. विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला का निर्माण इस राज्य के राजा द्वारा किया गया था?

(A) विष्णुपुर
(B) बैकुण्ठपुर
(C) महेशपुर
(D) रतनपुर
उत्तर. C

15. छत्तीसगढ़ की आधुनिक नाट्य विधा है

(A) ढोलामारू
(B) रऊफ
(C) रहस
(D) भगोरिया
उत्तर. C

16. छत्तीसगढ़ में मराठों ने अपनी राजधानी किसे बनाई?

(A) रायपुर
(B) रतनपुर
(C) सिरपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर. B

17. छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक वनक्षेत्र प्रतिशत वाला जिला कौन सा है

(A) कोरबा
(B) दंतेवाड़ा
(C) जगदलपुर
(D) कांकेर
उत्तर. A

18. भिलाई इस्पात संयंत्र को किस खदान से लौह खनिज अयस्क प्राप्त होता है?

(A) झिलमिली
(B) बैलाडीला
(C) दल्लीराजहरा
(D) बालाघाट
उत्तर. C

19. फसल काटने के पश्चात् छत्तीसगढ़ की अधिकांश जनजातियों में यह नृत्य किया जाता है?

(A) बिहू
(B) करमा
(C) पंथी नृत्य
(D) डंडा नृत्य
उत्तर. A

20. राष्ट्र की ऊर्जा धुरी कहलाता है

(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. B

21. कोरंडम निम्न खानों से प्राप्त होता है?

(A) चिरमिरी
(B) मलाजखण्ड
(C) पीपरा व परकोटा
(D) विश्रामपुर
उत्तर. A

22. प्रागैतिहासिक से लेकर ऐतिहासिक काल तक के चित्रित शैलाश्रय कहाँ है?

(A) वाल्मिकी
(B) रामगढ़ पहाड़ी, सरगुजा
(C) परशुराम
(D) सिंघनपुर रायगढ़
उत्तर. D

23. खनिज उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में स्थान है

(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) चौथा
उत्तर. A

24. सेवा विवाह लमसेना का प्रचलन निम्न में से किस जनजाति में है?

(A) गोंड
(B) ओरांव
(C) कमार
(D) परजा
उत्तर. A

25. वर्ष 2001 की जनगणनानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय जनसंख्या है

(A) 42,75,113
(B) 41,84,346
(C) 42,27,190
(D) 43,03,107
उत्तर. B

26. गांधी मीमांसा इनकी प्रसिद्ध कृति है?

(A) श्रीकान्त वर्मा
(B) हरि ठाकुर
(C) पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे
(D) पंडित रामदयाल तिवारी
उत्तर. A

27. भूमकाल का विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1900
(B) 1910
(C) 1915
(D) 1920
उत्तर. B

28. छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से 28 प्रकार के खनिज पाये। जाते हैं इनमें से लगभग कितने प्रकार के खनिज उत्खनित किये जाते है?

(A) 20
(B) 26
(C) 36
(D) 48
उत्तर. C

29. निम्न में से कौन स्कूली क्रिकेट के दिनों में प्रसिद्ध क्रिकेटर सी.के. नायडू के साथ बल्लेबाजी की शुरूआत करते थे?

(A) राजा रामचन्द्र सिंह
(B) राजा रामानुज प्रसाद सिंहदेव
(C) राजेश चौहान
(D) राजा जोहन सिंह बघेल
उत्तर. B

30. बिलासपुर नगर का नामकरण किसके नाम पर सामान्यतः माना जाता है

(A) बिलासा केंवटिन
(B) राजा विलास देव
(C) विशालगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

31. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है?

(A) बादलखोल
(B) कांगेर घाटी
(C) इन्द्रावती
(D) संजय गांधी
उत्तर. D

32. भैरमगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है?

(A) रायगढ़
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर. A

33. छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत थी?

(A) बस्तर
(B) कवर्धा
(C) सक्ती
(D) मकडाई
उत्तर. A

34. कलचुरी राजा मूलतः कहाँ के थे?

(A) नेपाल
(B) आसाम
(C) त्रिपुरी
(D) बंगाल
उत्तर. C

35. अहिंसा के लिए दिया जानेवाला शासकीय पुरस्कार है?

(A) महात्मा गांधी सम्मान
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) यति यतन लाल
(D) महात्मा ज्योतिबा फुले
उत्तर. C

36. रागी नामक कलाकार छत्तीसगढ़ की इस कला में होता है?

(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) सुआ नृत्य
(D) ककसार
उत्तर. A

37. टिन और लौह अयस्क का प्रमुख उत्पादक जिला है

(A) सरगुजा
(B) पन्ना
(C) बालाघाट
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर. D

38. 12वीं शताब्दी का प्रसिद्ध जैन मंदिर भांडदेउल कहाँ स्थित है?

(A) आरंग
(B) राजिम
(C) रतनपुर
(D) शिवरीनारायण
उत्तर. A

39. साक्षरता की दृष्टि से देश में राज्यवार छत्तीसगढ़ का स्थान है

(A) 17वां
(B) 21वां
(C) 9 वां
(D) 24वां
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ में जनसंख्या वृद्धि दर है

(A) 21.34 प्रतिशत
(B) 18.27 प्रतिशत
(C) 19.5 प्रतिशत
(D) 23.86 प्रतिशत
उत्तर. B

41. मांढर सीमेन्ट संयंत्र कहाँ स्थापित है?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) भिलाई
उत्तर. B

42. कोरबा एवं मैनपाट के बाक्साइट खनन का कार्य करती है

(A) बाल्को
(B) नाल्को
(C) एन.एम.डी.सी.
(D) राज्य खनिज विकास निगम
उत्तर. A

43. मारो, विजयपुर, खरो

(D) नवागढ़, पंडरभठ्ठा, सेमारिया, चांपा, लाफागढ़, छुरी, कैदागढ़, मातीन, उपरोड़ा, पेंड्रा, करकट्टी गढ़ हैं?
(A) रायपुर राज्य के
(B) संबलपुर राज्य के
(C) रतनपुर राज्य के
(D) नागपुर राज्य के
उत्तर. C

44. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटों की संख्या है?

(A) 5
(B) 11
(C) 16
(D) 90
उत्तर. B

45. गोदना है

(A) दीवार पर चित्रकारी
(B) कपड़ों पर चित्रकारी
(C) एक प्रकार की रंगोली
(D) शरीर के अंगों पर चित्रकारी
उत्तर. A

46. निम्न में से असत्य कथन बताएं

(A) जनसंख्या में देश में छत्तीसगढ़ का स्थान सत्रहवाँ है।
(B) क्षेत्रफल के अनुसार देश में छत्तीसगढ़ का स्थान नौवाँ है।
(C) छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमाएँ 6 राज्यों को छूती है।
(D) लिंगानुपात में छत्तीसगढ़ का देश में पहला स्थान है।
उत्तर. A

47. छत्तीसगढ़ राज्य में कच्चा सड़क मार्ग है

(A) 8,523 किमी
(B) 9,222 किमी
(C) 10,153 किमी
(D) 26,171 किमी
उत्तर. C

48. किस राजवंश के काल से छत्तीसगढ़ में मंदिरों का निर्माण माना जाता है?

(A) शरभपुरी
(B) पाण्डुवंशीय
(C) कलचुरि
(D) छिंदक नागवंशीय
उत्तर. B

49. राज्य शासन द्वारा प्रदत्त डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) कृषि क्षेत्र में
(B) वीरता के लिये
(C) विशिष्ट सेवा
(D) सामाजिक सद्भाव
उत्तर. A

50. छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय वि.वि. की संख्या कितनी है?

(A) 0
(B) 1
(C) 5
(D) 6
उत्तर. B

इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ व्यापम सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,CG VYAPAM Chhattisgarh Gk question cg gk in hindi 2020 general knowledge of chhattisgarh state in hindi, cg general knowledge 2019 छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न ,छत्तीसगढ़ व्यापम एग्जाम साल्व्ड पेपर CG VYAPAM Exam Chhattisgarh Gk Quiz chhattisgarh gk question answer in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top