Chhattisgarh GK Notes in Hindi 2021

Chhattisgarh GK Notes in Hindi 2021

छत्तीसगढ़ जीके नोट्स हिंदी में – छत्तीसगढ़ में हर साल अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां होती हैं. छत्तीसगढ़ कोई भी परीक्षा हो उसमे Chhattisgarh GK से संबधित प्रश्न जरुर पूछे है .इसलिए जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसलिए आज इस पोस्ट में हमने chhattisgarh samanya gyan in hindi pdf ,Chhattisgarh जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं.यह प्रश्न छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं में पहले भी पूछे जा चुके .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

1. घोटुल है?

(A) सामूहिक विवाह का स्थान
(B) शिक्षा एवं परंपरा ज्ञान का स्थान
(C) जनजातीय विकास योजना
(D) आदिवासियों के देवता
उत्तर. B

2. उदंती अभ्यारण्य में किस पशु का संरक्षण विशेष रूप से किया गया

(A) तेंदुआ
(B) सांभर
(C) बाघ
(D) वनभैसा
उत्तर. A

3. डॉ. ई. राघवेन्द्र राव किस जिले के है?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जशपुर
(D) महासमुन्द
उत्तर. B

4. छत्तीसगढ़ में एग्रोपार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है

(A) अंबिकापुर
(B) रायगढ़
(C) बस्तर
(D) रायपुर
उत्तर. C

5. मालिक मकबूजा कांड का संबंध किससे है?

(A) वृक्षों की नियम विरूद्ध कटाई से
(B) जमीनों के अवैध सौदों से
(C) चांवल घोटाले से
(D) शासकीय जमीन को पट्टे पर देने से
उत्तर. A

6. छत्तीसगढ़ में स्थापित औद्योगिक विकास केन्द्र सिरगिट्टी किस जिले में है?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) महासमुन्द
उत्तर. B

7. छत्तीसगढ़ में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है

(A) 20.28 प्रतिशत
(B) 20.09 प्रतिशत
(C) 22.02 प्रतिशत
(D) 23.05 प्रतिशत
उत्तर. B

8. हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साहित्य लेखन पुरस्कार किसकी स्मृति में दिया जाता है?

(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(B) डॉ. खूबचंद बघेल
(C) चन्दुलाल चन्द्राकर
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. A

9. कोरबा विद्युत संयंत्र को जलप्रदाय होता है?

(A) खूटाघाट परियोजना (खारंग नदी) से
(B) मिनीमाता बांगो परिययोजना (हसदेव नदी) से
(C) खुड़िया परि. (मनियारी नदी) से
(D) बोधघाट परि. इन्द्रावती नदी) से
उत्तर. B

10. पूर्व के डी.के. अस्पताल को क्या बनाया गया है?

(A) मंत्रालय
(B) विधानसभा भवन
(C) राज्यपाल निवास
(D) मुख्यमंत्री निवास
उत्तर. A

11. निम्न में से किस परियोजना में जल विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित किया गया है?

(A) गंगरेल
(B) कोडार परियोजना
(C) राजीव गांधी परियोजना
(D) अरपा–भैसाझार परि.
उत्तर. A

12. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक जनजाति प्रतिशत वाला जिला है?

(A) बस्तर/दंतेवाड़ा
(B) रायपुर
(C) सरगुजा
(D) जशपुर
उत्तर. A

13. प्रदेश के शासकीय हेलीकाप्टर का क्या नाम रखा गया है?

(A) जटायु
(B) सोनचिरैया
(C) मैना
(D) गरूड़
उत्तर. C

14. अलेक्जेंड्राइट खनिज की खदान है।

(A) तोकापाल
(B) देवभोग
(C) सोनाखान
(D) दंतेवाड़ा
उत्तर. B

15. बस्तर में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक नगरी जहाँ प्राचीन मंदिरों का समूह है?

(A) जगदलपुर
(B) बारसूर
(C) केशरपाली
(D) बैलाडीला
उत्तर. B

16. बैलाडीला आयरन प्रोजेक्ट कहाँ स्थित है?

(A) दंतेवाड़ा में
(B) बस्तर में
(C) रायपुर में
(D) सरगुजा में
उत्तर. A

17. छत्तीसगढ़ी बोली का प्राचीन नाम है?

(A) हल्बी
(B) कोसली
(C) गोंड़ी
(D) कुरूख
उत्तर. B

18. वन क्षेत्रफल के हिसाब से छत्तीसगढ़ देश का है

(A) सबसे बड़ा राज्य
(B) दूसरा बड़ा राज्य
(C) तीसरा बड़ा राज्य
(D) चौथा बड़ा राज्य
उत्तर. C

19. छत्तीसगढ़ का लोकनाट्य नहीं है

(A) नौटंकी
(B) गम्मत
(C) नाचा
(D) भतरा नाट
उत्तर. A

20. दशरथ की पत्नी कौशल्या के पिता का नाम है?

(A) भानुमंत
(B) जनकस.द.
उत्तर. A

21. छत्तीसगढ़ में बसंत ऋतु में गाये जाने वाला प्रमुख लोकगीत है?

(A) बरामासी
(B) सवनाही
(C) फाग
(D) सुआ गीत
(C) गम्मत में
(D) चंदैनी गायन में
उत्तर. C

22. प्रसिद्ध रूद्री बांध कहाँ स्थित है?

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर
उत्तर. C
23. चित्रकूट नामक जलप्रपात बनाती है?

(A) महानदी
(B) हसदो नदी
(C) अरपा नदी
(D) इन्द्रावती नदी
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ में कुल कितनी तहसील है?

(A) 147
(B) 150
(C) 149
(D) 155
उत्तर. A

25. कृष्णा साहू और वीरेन्द्र साहू किस खेल के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है?

(A) शक्तित्तोलन
(B) हॉकी
(C) व्हालीबाल
(D) टेबल टेनिस
उत्तर. A

26. छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहलाता है?

(A) तालागांव
(B) भोरमदेव
(C) बारसूर
(D) सिरपुर
उत्तर. B

27. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक प्रसिद्ध नाचा मूलतः हैं?

(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक नाट्य
(D) संगीत समारोह
उत्तर. C

28. जनगणना 2001 के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे कम 88 सन् 2001 के जनगणना के अनुसार प्रदेश में कुल कितने नगर है

(A) 97
(B) 95
(C) 99
(D) 98
उत्तर. A

29. निम्न में से कौन एक लोकनृत्य छत्तीसगढ़ का है?

(A) गिद्धा
(B) कालबेलिया
(C) तमाशा
(D) गेंड़ी
उत्तर. A

30. अभिलेखीय साक्ष्य के अनुसार सिरपुर का प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर जो कि ईटों से निर्मित भारत के सर्वोत्तम मंदिरों में एक है, निर्माण काल किस समय का माना जाता है?

(A) 840 ई.
(B) 650 ई.
(C) 443 ई.
(D) 1130 ई.
उत्तर. B

31. सरगुजा के तातापानी क्षेत्र में पाया जाता है?

(A) कोयला
(B) बाक्साइट
(C) खनिज तेल
(D) चूना पत्थर
उत्तर. A

32. किस जिले के आदिवासी धातु मूर्तियाँ बनाने में विशेष दक्ष है?

(A) सरगुजा
(B) कोरबा
(C) कोरिया
(D) बस्तर
उत्तर. A

33. छत्तीसगढ़ के प्रथम कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे?

(A) न्यायमूर्ति के.एच.एन.कुरंगा
(B) न्यायमूर्ति फखरूद्दीन
(C) न्यायमूर्ति आर.सी.गर्ग
(D) न्यायमूर्ति डब्ल्यू.ए. शीशाक
उत्तर. C

34. राजीव गांधी परियोजना के तहत मनियारी नदी पर कहां बाँध बनाया गया है?

(A) खुड़िया
(B) खूटाघाट
(C) अर्जुनी
(D) कौंवाझर
उत्तर. A

35. पारधी जनजाति की आजीविका का परंपरागत स्रोत है?

(A) आखेट
(B) देवपूजा
(C) कृषि
(D) काष्ठ शिल्प
उत्तर. A

36. कलचुरी वंश के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली?

(A) अंग्रेजों ने
(B) मराठों ने
(C) सोमवंशियों ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

37. किसका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था?

(A) बिरजू महराज
(B) ललित सुरजन
(C) मिनीमाता
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर. A

38. छत्तीसगढ़ में कहाँ का दशहरा विख्यात है?

(A) कवर्धा
(B) पेण्ड्रा
(C) गरियाबंद
(D) बस्तर
उत्तर. A

39. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होते हैं-

(A) राज्य के राज्यपाल
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री
(D) राज्यपाल द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक प्राचीन मूर्ति (चतुर्भुज विष्णु प्रतिमा के रूप में) कहाँ से प्राप्त हुई?

(A) सिरपुर (रायपुर)
(B) मल्हार (बिलासपुर)
(C) बारसूर (बस्तर)
(D) बालकेश्वरी (बालपुर)
उत्तर. B

41. गुरू घासीदास का चरित गायन होता है–

(A) पंथी में
(B) पंछवानी में
(C) नथनी
(D) सैकमा
उत्तर. A

42. रेशम विकास के लिए बनायी गयी परियोजना है

(A) सॉईल टू सिल्क
(B) सिल्क टू सॉईल
(C) कॉटन टू सिल्क
(D) अर्न सिल्क
उत्तर. A

43. खूटाघाट बांध किस नदी पर स्थित है?

(A) हसदो
(B) खारंग
(C) शिवनाथ
(D) महानदी
उत्तर. B

44. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय है

(A) रायपुर में
(B) बिलासपुर में
(C) रायगढ़ में
(D) बस्तर में
उत्तर. B

45. प्रशासन अकादमी है

(A) बस्तर
(B) जशपुरसं. बिलासपुर
(D) रायपुर
उत्तर. A

46. रूद्री पिकअप वियर का निर्माण हुआ था?

(A) सन् 1912
(B) सन् 1915
(C) सन् 1925
(D) सन् 1926
उत्तर. B

47. संगीत सम्राट राजा चक्रधर किस रियासत के राजा थे?

(A) कोरिया
(B) बस्तर
(C) कवर्धा
(D) रायगढ़
उत्तर. A

48. ददरिया का अर्थ होता है?

(A) खुशी का गीत
(B) दर्द का गीत
(C) कर्म का गीत
(D) दान देने में गाया जाने वाला गीत
उत्तर. B

49. निम्न में से कौन से साहित्यकार गांधीवादी समीक्षक थे?

(A) मुकुटधर पाण्डे
(B) पं. सुंदर लाल शर्मा
(C) रामदयाल तिवारी
(D) हीरालाल जी
उत्तर. C

50. छत्तीसगढ़ में ‘दियासलाई उद्योग स्थापित है?

(A) जगदलपुर
(B) बिलासपुर
(C) कांकेर
(D) महासमुन्द
उत्तर. B

इस पोस्ट में chhattisgarh gk pdf download Chhattisgarh General Knowledge in Hindi, Chhattisgarh GK Important question, छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर ,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf 2020,Chhattisgarh GK Quiz in Hindi ,छत्तीसगढं सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2021 PDF Chhattisgarh GK Question, Chhattisgarh GK in Hindi PDF छत्तीसगढ़ जीके से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top