छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024 in Hindi

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024 in Hindi

Chhattisgarh Gk Quiz in Hindi – छत्तीसगढ़ में हर साल अलग-अलग डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलती रहती है. इसलिए जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ GK के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ की परीक्षा में सबसे जयादा छत्तीसगढ़ जीके से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं .जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2023 pdf छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf chhattisgarh GK Question in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी करें.

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का स्थान देश में कौन सा है?

(A) सातवां
(B) बारहवां
(C) नौवां
(D) दसवां
उत्तर. C

2. पुत्र की लंबी आयु की कामना किस पर्व पर विशेष रूप से की जाती है?

(A) भोजली
(B) पोला
(C) हलषष्ठी
(D) तीजा
उत्तर. C

3. वीर नारायण सिंह परियोजना किस नदी पर है?

(A) कोडार
(B) महानदी
(C) मनियारी
(D) इंद्रावती
उत्तर. A

4. बस्तर का तीरथगढ़ जलप्रपात निम्न में कौन सी नदी बनाती है?

(A) इंद्रावती
(B) मुनगाबहार
(C) शंखनी
(D) डंकनी
उत्तर. B

5. छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम नेता प्रतिपक्ष थे

(A) नन्द कुमार साय
(B) जगजीत सिंह मक्कड़
(C) धरम कौशिक
(D) धनेन्द्र साहू
उत्तर. A

6. छत्तीसगढ़ में विधायक निधि राशि है

(A) 20 लाख रूपये
(B) 30 लाख रूपये
(C) 50 लाख रूपये
(D) विधायक निधि समाप्त हो चुकी है।
उत्तर. B

7. कौन सी जनजाति देश सेवा के लिए फौज में कार्य करने को परंपरागत कार्य मानती है?

(A) कंवर
(B) बिंझवार
(C) भतरा
(D) कोल
उत्तर. A

8. वर्ष 2001 की जनगणनानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण जनसंख्या है

(A) 1,61,30,418
(B) 1,65,40,530
(C) 1,67,40,110
(D) 1,66,26,637
उत्तर. A

9. छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन प्रसारण कब आरंभ हुआ?

(A) 1970
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1984
उत्तर. B

10. संस्कारों के हिसाब से प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?

(A) सोहर गीत
(B) बिहाव गीत
(C) पठौनी गीत
(D) सभी
उत्तर. A

11. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का देश में स्थान है

(A) 17वाँ
(B) 18वाँ.
(C) 19वाँ
(D) 20वाँ
उत्तर. C

12. छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किस नेता को प्रदान की गई है?

(A) रविशंकर शुक्ल
(B) ई.राघवेन्द्र राव
(C) बैरिस्टर छेदीलाल
(D) ठाकुर प्यारेलाल
उत्तर. A

13. बहुचर्चित उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ के उपन्यासकार हैं?

(A) डॉ. सत्यदेव दुबे
(B) लतीफ घोंघी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) प्रभाकर चौबे
उत्तर. C

14. बोधघाट जल विद्युत परियोजना किस जिले में निर्माणाधीन है

(A) कांकेर
(B) राजनांदगांव
(C) सरगुजा
(D) बस्तर
उत्तर. A

15. आयर लैण्ड का इतिहास’ नामक ग्रंथ की रचना किया

(A) बैरिस्टर छेदीलाल
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) पंडित रविशंकर शुक्ल
(D) डॉ. खूबचंद बघेल
उत्तर. C

16. निम्न में से कौन सा जिला छत्तीसगढ़ का नहीं है

(A) कांकेर
(B) कवर्धा
(C) बीजापुर
(D) कालाहाण्डी
उत्तर. A

17. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान की संख्या है?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 11
उत्तर. A

18. छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन किसके नाम पर रखा गया है

(A) वीर नारायण सिंह
(B) मिनीमाता
(C) पं.छेदीलाल बैरिस्टर
(D) सुन्दरलाल शर्मा
उत्तर. B

19. इनमें से कौन छत्तीसगढ़ के विख्यात लोक रंगकर्मी थे?

(A) सुंदरलाल शर्मा
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) दाउराम देशमुख
(D) डॉ. खूबचंद बघेल
उत्तर. C

20. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम दूरदर्शन प्रसारण कहाँ आरंभ हुआ?

(A) दुर्ग
(B) जगदलपुर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर. C

21. भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादन प्रारंभ हुआ

(A) 1958-59
(B) 1959-60
(C) 1960-61
(D) 1956-57
उत्तर. B

22. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या बाहुल्य जिला है

(A) राजनांदगांव
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(D) जशपुर
उत्तर. A

23. दशहरा में बस्तर में निम्न की पूजा होती है।

(A) दंतेश्वरी
(B) बम्लेश्वरी
(C) चंद्रहासिनी
(D) सीता
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ में तीर किस जनजाति का प्रतीक चिन्ह है?

(A) बिंझवार
(B) कमार
(C) बैगा
(D) पारधी
उत्तर. D

25. प्रख्यात कत्थककार प्रो. कार्तिक कल्याण किनके दरबार की शोभा थे?

(A) कोरिया राजा
(B) बस्तर राजा
(C) कवर्धा राजा
(D) रायगढ़ राजा
उत्तर. A

26. जिंदल इस्पात संयंत्र कहाँ है?

(A) राजनांदगांव
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) रायपुर
उत्तर. C

27. बाल्को किस उद्योग से संबंधित है?

(A) जूट उद्योग
(B) बिजली उत्पादन से
(C) एल्युमीनियम बनाने का कारखाना
(D) कोयला उत्पादन से
उत्तर. C

28. कोरंडम का कटिंग और पालिशिंग संयंत्र लगाया गया हैं?

(A) बस्तर
(B) जशपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
उत्तर. A

29. शिवनाथ नदी के किनारे बसा शहर है?

(A) राजनांदगांव
(B) दुर्ग
(C) उपरोक्त अ एवं ब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

30. राज्य में सम्पूर्ण फसल रकबा लगभग है

(A) 56 लाख 44 हजार हेक्टेयर
(B) 48 लाख 23 हजार हेक्टेयर
(C) 8 लाख 21 हजार हेक्टेयर
(D) 43 हजार हेक्टेयर
उत्तर. A

31. छत्तीसगढ़ के प्रथम आई.सी.ए

(C) उत्तीर्ण करने वाले हैं?
(A) राजा चक्रधर सिंह
(B) रामानुज सिंह देव
(C) रामशरण सिंहदेव
(D) रामचन्द्र सिंहदेव
उत्तर. C

32. रामचन्द्र देशमुख किस जिले से संबंधित थे?

(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) रायगढ़
(D) बिलासपुर
उत्तर. B

33. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल ने कार्य किया?

(A) 1947 से 1956
(B) 1958 से 1958
(C) 1951 से 1956
(D) 1952 से 1958
उत्तर. A

34. राज्य में वन सर्वाधिक किस जिले में हैं?

(A) दुर्ग
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) धमतरी
उत्तर. C

35. निम्न में से कौन सा पर्व छत्तीसगढ़ का मूलतः नहीं है?

(A) हरेली
(B) पोला
(C) छेरछेरा
(D) ओणम
उत्तर. A

36. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा हुई

(A) छत्तीसगढ़ एजुकेशन सोसायटी
(B) रायपुर एजुकेशन सोसायटी
(C) महाकौशल एजुकेशन सोसायटी
(D) दूधाधारी मठ
उत्तर. A

37. छत्तीसगढ़ मुख्यतः किस रेलवे जोन के अन्तर्गत आता

(A) दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे
(B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) उत्तर- पूर्वी रेलवे
उत्तर. A

38. किसने रतनपुर के स्थान पर रायपुर को राजधानी बनाई थी?

(A) कैप्टन एग्न्यू
(B) कैप्टन एडमण्ड
(C) मि. थामसन
(D) कर्नल अरकाट
उत्तर. A

39. नीता डूमरे, सबा अंजुम, विन्सेंट लकड़ा संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) कबड्डी
उत्तर. C

40. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के कभी सदस्य नहीं रहे

(A) राधेश्याम देवांगन
(B) खेलनराम जांगड़े
(C) हासिम रजा
(D) अमोल सिंह सलाम
उत्तर. C

41. विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला को किस नाम से जाना जाता है

(A) सीताबेंगरा गुफा
(B) जोगीमारा गुफा
(C) कुटुम्बसर की गुफा
(D) कैलाश गुफा
उत्तर. A

42. सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है

(A) सूरजपुर
(B) अंबिकापुर
(C) विश्रामपुर
(D) कुसमी
उत्तर. B

43. किसने रायपुर जिला परिषद अध्यक्ष बनने के बाद स्कूलों में झंडा फहराना एवं वंदे मातरम् गायन को अनिवार्य कर दिया?

(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) माधवराव सप्रे
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर. A

44. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है?

(A) रानीदाह प्रपात
(B) तामारा घुमड.
(C) राजिम
(D) भोरमदेव
उत्तर. C

45. महानदी का प्राचीन नाम क्या था?

(A) हिमनद
(B) पंचनद
(C) हिमपुत्री
(D) चित्रोत्पला
उत्तर. A

46. छत्तीसगढ़ में धारवाड़ क्रम की चट्टानों का महत्व किस अयस्क के लिए हैं?

(A) टिन
(B) चूना पत्थर
(C) लौह अयस्क
(D) बाक्साइट
उत्तर. D

47. ‘धान का कटोरा’ किस राज्य को कहा जाता है

(A) उत्तरांचल
(B) झारखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर. A

48. प्रदेश में पहली बार रेल कहाँ से कहाँ चली

(A) नागपुर व राजनांदगांव के बीच
(B) नागपुर व दुर्ग के बीच
(C) कोलकाता व रायपुर के बीच
(D) कोलकाता व बिलासपुर के बीच
उत्तर. A

49. प्रदेश का सूचना प्रौद्योगिकी पार्क कहाँ स्थित है

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
उत्तर. C

50. प्रदेश में सबसे अधिक राइस मिल कहाँ है

(A) बिलासपुर जिला
(B) रायपुर जिला
(C) महासमुन्द जिला
(D) धमतरी जिला
उत्तर. B

आज हमने आपको इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ TOP 50 प्रश्नोत्तरी Chhattisgarh General Knowledge GK Questions,chhattisgarh samanya gyan in hindi pdf ,Chhatisgarh GK in Hindi PDF ,CGPSC Online CG General Knowledge Question Paper in Hindi ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020, 50+ Chhattisgarh CG General Knowledge in Hindi ,Chhattisgarh GK question answer in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top