81. रबर निम्न में किसका बहुलक है ?
⚪प्रोपीन
⚪एथिलीन
⚪ऐसीटिलीन
82. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
⚪कठोरता
⚪आघातवर्ध्यता
⚪चालकता
83. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह –
⚪उदासीन है
⚪क्षारीय है
⚪सभी
84. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
⚪ लीथियम
⚪कैल्सियम
⚪सभी
85. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?
⚪ चारकोल
⚪ग्रेफाइट
⚪मिथेन
86. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है
⚪ विरंजक चूर्ण
⚪हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪जल
87. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
⚪ मैग्नेशियम
⚪ जिंक
⚪सभी
88. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
⚪आयोडिन
⚪सल्फर
⚪ब्रोमीन
89. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है
⚪मैग्नेशियम
⚪कॉपर
⚪लेड
90. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
⚪Mg
⚪Al
⚪Zn
91. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
⚪PH = 14
⚪PH = 0
⚪ PH = 3
92. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
⚪ अवक्षेपण और विस्थापन
⚪उदासीनीकरण और विस्थापन
⚪ऑक्सीकरण और अवकरण
93. सिलिका क्या है ?
⚪धातु
⚪अधातु
⚪इनमें से कोई नहीं
94. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
⚪क्षारकीय दंतमंजन
⚪उदासीन दंतमंजन
⚪सभी
95. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
⚪उदासीनीकरण
⚪संयोजन
⚪अवक्षेपण
96. स्टेनलेस स्टील क्या है ?
⚪ यौगिक
⚪तत्व
⚪मिश्रण
97. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
⚪फुलेरिन
⚪ग्रेफाइट
⚪ सभी
98. जस्ता के अयस्क है ?
⚪बॉक्साइट
⚪सोडियम क्लोराइड
⚪सिनावार
99. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?
⚪ समस्थानिक
⚪बहुलक
⚪समावयवी
100. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
⚪डयूरालुमिन
⚪ काँसा
⚪सोलडर
इस पोस्ट में आपको Chemistry Mock Test Hindi भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान रसायन विज्ञान कक्षा 12 2016 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11 बीएससी हिंदी में 1 वर्ष के रसायन शास्त्र नोट्स Chemistry Objective Questions For Class 12 In Hindi 12th Chemistry Objective Questions In Hindi Chemistry Objective Questions For Class 12 In Hindi Pdf Physics Objective Questions And Answers In Hindi Chemistry In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
nice