61. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
⚪ जल
⚪वायु
⚪सोडियम क्लोराइड
62. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
⚪अवक्षेपण
⚪भोजन का पचना
⚪ श्वसन
63. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?
⚪स्टील
⚪रेत
⚪हीरा
64. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
⚪लवण
⚪भस्म
⚪क्षारक
65. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
⚪क्षार
⚪संक्षारण
⚪ क्षरण
66. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ?
⚪धातुमल
⚪मिश्रधातु
⚪ ये सभी
67. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
⚪ उपधातु
⚪गन मेटन
⚪सोल्डर
68. दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
⚪कैल्सियम फॉस्फेट
⚪कैल्सियम कार्बाइड
⚪कैल्सियम कार्बोनेट
69. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
⚪निम्न द्रवणांक
⚪ज्वलनशीलता
⚪सभी
70. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
⚪हीरा
⚪कोयला
⚪काजल
71. निम्न में कौन जल में अविलेय है ?
⚪ग्लूकोज
⚪एथेनोइक अम्ल
⚪अन्य
72. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है
⚪ ब्यूटेन
⚪इथेन
⚪ बेंजिन
73. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
⚪प्राकृतिक
⚪प्राकृतिक एंव संश्लेषित
⚪अन्य
74. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
⚪संयोजन अभिक्रिया
⚪उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
⚪द्विअपघटन अभिक्रिया
75. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
⚪नीला चमकदार
⚪श्वेत चमकदार
⚪हरा चमकदार
76. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
⚪साइट्रिक अम्ल
⚪मेथैनॉइक अम्ल
⚪एसीटीक अम्ल
77. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
⚪आयरन मिश्रधातु
⚪अमलगम
⚪जिंक मिश्रधातु
78. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
⚪नाइट्रोजन गैस
⚪कार्बन डाईऑक्साइड गैस
⚪आँक्सीजन गैस
79. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
⚪कम चालक हैं
⚪अचालक हैं
⚪सबसे अच्छे कुचालक है
80. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?
⚪ तीन
⚪ कॉपर
⚪निकेल
nice