Chemistry Gk Question Answer In Hindi

41. नींबू के रस का PH मान लगभग होता है ?

⚪10 है
⚪2.2 है
⚪12 है
⚪14 है
Answer
2.2 है

42. कार्बन क्या है ?

⚪अधातु
⚪धातु
⚪उपधातु
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
अधातु

43. क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?

⚪391K
⚪334K
⚪351K
⚪111K
Answer
334K

44. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?

⚪ कैल्सियम
⚪निकेल
⚪मैग्नीशियम
⚪पोटाशियम
Answer
कैल्सियम

45. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का –

⚪ सुचालक है
⚪अर्द्धचालक है
⚪कुचालक है
⚪चालक और सुचालक दोनों है
Answer
सुचालक है

46. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है

⚪ 3 %
⚪4 %
⚪ 2 %
⚪5 %
Answer
2 %

47. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है

⚪अमोनिया
⚪अोजोन
⚪वायु
⚪पारा
Answer
अमोनिया

48. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक –

⚪निम्न होते हैं
⚪ उच्च होते हैं
⚪सामान्य होते हैं
⚪सभी कथन सत्य है
Answer
उच्च होते हैं

49. निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?

⚪ एथनॉल
⚪ग्रेफाइट
⚪हीरा
⚪एल्कीन
Answer
ग्रेफाइट

50. इमली में कौन-सा अम्ल है

⚪ मेथेनॉइक अम्ल
⚪टार्टरिक अम्ल
⚪लैक्टिक अम्ल
⚪ऑक्जेलिक अम्ल
Answer
टार्टरिक अम्ल

51. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का PH मान क्या है

⚪7 से अधिक
⚪ 7 से कम
⚪10 और 14 के बीच
⚪14 से कम
Answer
7 से कम

52. साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?

⚪ कठोर जल में
⚪ मृदु जल में
⚪दोनों प्रकार के जल में
⚪ सभी कथन सत्य है
Answer
मृदु जल में

53. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है

⚪मैग्नेशियम
⚪सल्फर
⚪सोडियम
⚪क्रोमियम
Answer
सोडियम

54. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं

⚪प्रतिफल
⚪अवकारक
⚪अभिकारक
⚪ऑक्सीकारक
Answer
अभिकारक

55. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?

⚪ग्रेफाइट
⚪कॉपर
⚪सल्फर
⚪हीरा
Answer
ग्रेफाइट

56. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

⚪कॉपर हाइड्रॉक्साइड
⚪कॉपर हाइड्राइड
⚪कॉपर ऑक्साइड
⚪ कुछ नहीं
Answer
कॉपर ऑक्साइड

57. आभूषण बनने वाला सोना होता है ?

⚪22 कैरेट का
⚪24 कैरेट का
⚪16 कैरेट का
⚪ 23 कैरेट का
Answer
22 कैरेट का

58. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

⚪अपचयन अभिक्रिया
⚪अवक्षेपण अभिक्रिया
⚪उपचयन अभिक्रिया
⚪संयोजन अभिक्रिया
Answer
उपचयन अभिक्रिया

59. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?

⚪लोहा
⚪मरकरी
⚪चाँदी
⚪ अन्य
Answer
मरकरी

60. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है

⚪कोक
⚪आइसोप्रीन
⚪ ग्रेफाइट
⚪चारकोल
Answer
ग्रेफाइट

1 thought on “Chemistry Gk Question Answer In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top