Chemistry Gk Question Answer In Hindi

Chemistry Gk Question Answer In Hindi

रसायन विज्ञान भी विज्ञान कि एक महत्वपूर्ण शाखा है .आज किसी भी चीज का एग्जाम हो उसमे विज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .अगर उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है जिसमे विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है तो उसमे रसायन विज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में Chemistry Gk Question Answer In Hindi Chemistry Objective Question In Hindi Pdf रसायन Gk रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान Pdf रसायन विज्ञान Gk से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है
⚪हाइड्रोजन
⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪अमोनिया
Answer
हाइड्रोजन

2. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ?

⚪यौगिक
⚪मिश्रण
⚪द्रव
⚪तत्व
Answer
तत्व

3. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का PH मान लगभग है ?

⚪11 है
⚪12 है
⚪13 है
⚪14 है
Answer
14 है

4. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

⚪कठोरता
⚪आघातवर्ध्यता
⚪चालकता
⚪सक्रियता
Answer
आघातवर्ध्यता

5. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?

⚪काली
⚪श्वेत
⚪पीला
⚪भूरा
Answer
काली

6. कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है

⚪लोहा
⚪सोना
⚪पोटाशियम
⚪ऐलुमिनियम
Answer
सोना

7. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?

⚪संयोजन अभिक्रिया
⚪ अपघटन अभिक्रिया
⚪उष्माक्षेपी अभिक्रिया
⚪विघटन अभिक्रिया
Answer
उष्माक्षेपी अभिक्रिया

8. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?

⚪हाइड्रोजन गैस
⚪ऑक्सीजन गैस
⚪ऑक्सीजन गैस
⚪ नाइट्रोजन गैस
Answer
हाइड्रोजन गैस

9. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?

⚪ सल्फर
⚪श्वेत फॉसफोरस
⚪लाल फॉसफोरस
⚪आयोडीन
Answer
श्वेत फॉसफोरस

10. कोयला क्या है ?

⚪यौगिक
⚪मिश्रण
⚪ तत्व
⚪ ठोस
Answer
तत्व

11. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

⚪उष्माक्षोषी
⚪उष्माक्षेपी
⚪प्रतिस्थापन
⚪उभयगामी
Answer
उष्माक्षेपी

12. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?

⚪विस्थापन
⚪विघटन
⚪प्रकाश रसायनिक
⚪अवक्षेपण
Answer
प्रकाश रसायनिक

13. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?

⚪द्रव
⚪ठोस
⚪मिश्रण
⚪गैस
Answer
मिश्रण

14. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?

⚪उष्माशोषी अभिक्रिया
⚪ रेडॉक्स अभिक्रिया
⚪अवक्षेपण अभिक्रिया
⚪ उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Answer
रेडॉक्स अभिक्रिया

15. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?

⚪ लाल
⚪लाइकेन
⚪पत्ता गोभी हल्दी
⚪पेटुनिया फूल
Answer
लाइकेन

16. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?

⚪ सोना
⚪पोटाशियम
⚪सिल्वर
⚪लेड
Answer
पोटाशियम

17. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?

⚪अपचयन अभिक्रिया
⚪उपचयन अभिक्रिया
⚪उष्माशोषी अभिक्रिया
⚪विस्थापन अभिक्रिया
Answer
उपचयन अभिक्रिया

18. अंगूर का किण्वन करना एक ?

⚪ रासायनिक परिवर्तन है
⚪भौतिक परिवर्तन है
⚪रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
⚪अन्य
Answer
रासायनिक परिवर्तन है

19. निम्न में से कौन अधातु है ?

⚪कोबाल्ट
⚪हाइड्रोजन
⚪लोहा
⚪सोना
Answer
हाइड्रोजन

20. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?

⚪हाइड्रोजन गैस
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
⚪ऑक्सीजन गैस
⚪ कोई गैस नहीं
Answer
हाइड्रोजन गैस

1 thought on “Chemistry Gk Question Answer In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top