Chemistry Gk Online Model Test Paper in hindi

76. हीरा और ग्रेफाइड होते हैं ?

⚪समाकृतिक
⚪आइसोबार
⚪अपरूप
⚪आइसोमर
Answer
अपरूप

77. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ?

⚪ ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪ हाइड्रोजन
⚪कार्बन
Answer
हाइड्रोजन

78. परमाणु विद्युततः क्या होते है ?

⚪ऋणात्मक
⚪धनात्मक
⚪द्विधनात्मक
⚪उदासीन
Answer
उदासीन

79. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

⚪अल्फा किरण
⚪गामा किरण
⚪एक्स किरण
⚪ बीटा किरण
Answer
बीटा किरण

80. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है

⚪जीनॉन
⚪आर्गन
⚪हीलियम
⚪ऑक्सीजन
Answer
जीनॉन

81. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड
⚪मिथेन
⚪ ओजोन गैस
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

82. निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?

⚪धन आयन
⚪परमाणु
⚪नाभिक
⚪फोटॉन
Answer
फोटॉन

83. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ?

⚪क्लोरीन
⚪हीलियम
⚪नाइट्रोजन
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
हीलियम

84. हीरा क्या है ?

⚪यौगिक
⚪मिश्रण
⚪ ठोस
⚪ तत्व
Answer
तत्व

85. लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है

⚪ जस्तीकरण
⚪बहुलीकरण
⚪ऑक्सीकरण
⚪अभिप्रेरण
Answer
ऑक्सीकरण

86. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ?

⚪लेड
⚪यूरेनियम
⚪पोलोनियम
⚪हाइड्रोजन
Answer
पोलोनियम

87. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?

⚪ अल्फा किरण
⚪बीटा किरण
⚪ गामा किरण
⚪एक्स किरण
Answer
बीटा किरण

88. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ?

⚪ इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
⚪इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
⚪न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
⚪प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
Answer
न्यूट्रॉन व प्रोटॉन

89. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?

⚪H-1
⚪N-15
⚪O-16
⚪C-12
Answer
C-12

90. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ?

⚪ बोस
⚪रमन
⚪साहा
⚪ चन्द्रशेखर
Answer
बोस

91. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?

⚪हाइजेनबर्ग
⚪पाउली
⚪रदरफोर्ड
⚪ ट्रेविरेनस
Answer
हाइजेनबर्ग

92. जल का शुद्धतम रूप है ?

⚪आसुत जल
⚪ वर्षा का जल
⚪ भौम का जल
⚪ नाल का जल
Answer
वर्षा का जल

93. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है

⚪ इथेन
⚪ब्यूटेन
⚪प्रोपेन
⚪मिथेन
Answer
मिथेन

94. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है

⚪कोबाल्ट-60
⚪सोडियम-24
⚪आयोडीन-131
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
कोबाल्ट-60

95. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ?

⚪अभिप्रेरण
⚪ऑक्सीकरण
⚪अवकरण
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑक्सीकरण

96. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है ?

⚪उत्प्रेरक द्धारा
⚪प्रकाश द्धारा
⚪ऊष्मा द्धारा
⚪ऑक्सीजन द्धारा
Answer
प्रकाश द्धारा

97. बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है ?

⚪हाइड्रोक्लोरिक एसिड
⚪सल्फ्यूरस एसिड
⚪सल्फ्यूरिक एसिड
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइड्रोक्लोरिक एसिड

98. Β- किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है

⚪ ऋणात्मक
⚪धनात्मक
⚪शून्य आवेश
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
ऋणात्मक

99. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ?

⚪जल
⚪ अमोनिया
⚪ऐसीटिलीन
⚪कार्बन टेट्राक्लोराइड
Answer
कार्बन टेट्राक्लोराइड

100. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

⚪इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
⚪न्यूट्रॉन की संख्या पर
⚪ परमाणु भार पर
⚪ प्रोटॉन की संख्या पर
Answer
इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

जो भी उम्मीदवार रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर Chemistry Gk In Hindi Pdf Download सामान्य रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान क्विज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी करें यदि यह प्रश्न उत्तर आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और इसके बारे में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top