संयोजन अभिक्रिया के उदाहरण
(1) 2 Mg (s) + O2 (g) → 2 MgO (s)
वियोजन अभिक्रिया के उदाहरण
(1) CaCO3 (s)→ CaO (s) + CO2
CaCO3 (s) ऊष्मा ————- CaO (s) + CO2(g)
कैल्सियम कार्बोनेट क्विक लाइम कार्बन डाइऑक्साइड
(2) वियोजन क्रिया जिसमें प्रकाश का प्रयोग किया जाता है|
2 AgCl (s) प्रकाश ——– 2 Ag (s) + Cl2 (g)
सिल्वर क्लोराइड सिल्वर क्लोरीन
(3) वियोजन क्रिया जिसमें विद्युत् के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है
2H2O (1) विद्युत् ———— 2H2 (g) + 02 (g)
जल हाइड्रोजन ऑक्सीजन
उदाहरण
(1) Zn (s) + CuSO4 (aq) → ZnSO4 (aq) + Cu (s)
द्विविस्थापन अभिक्रिया- द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो अलग-अलग परमाणु या परमाणुओं के समूह (आयन) का आपस में आदान-प्रदान होता है।
उदाहरण
(1) BaCl2 (aq) + Na2 SO4 (aq) BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)
उपरोक्त उदाहरण विस्थापन और द्विविस्थापन अभिक्रियाओं का अंतर स्पष्ट करते हैं।
कॉपर सिल्वर नाइट्रेट कॉपर नाइट्रेट सिल्वर
Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq) —> BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)
(सोडियम सल्फेट) (बेरियम क्लोराइड) (बेरियम सल्फेट) (सोडियम क्लोराइड)
उत्तर- (a) उपचयन-किसी अभिक्रिया में पदार्थ का उपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन की वृद्धि या हाइड्रोजन का ह्रास होता है।
उदाहरण
(1) 2Mg (s) + O2(g) —– 2MgO (s)
मैग्नीशियम ऑक्सीजन मैग्नीशियम ऑक्साइड
(2) CuO (s) | + H2(g) — Cu (s) + H2O(g)
कॉपर ऑक्साइड हाइड्रोजन कॉपर जल
यहाँ H, में O, की वृद्धि अर्थात् H, के साथ O, ने मिलकर जल बनाया है।
(b) अपचयन-पदार्थ का अपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन का ह्रास या हाइड्रोजन की वृद्धि होती है।
उदाहरण
(1) ZnO (s) + C (s) ऊष्मा Zn (s) + CO (g)
जिंक ऑक्साइड कार्बन जिंक कार्बन मोनोऑक्साइड
(2) Fe203 (s) + Al (s) ऊष्मा, 2Fe (s) + Al2 O3 (s)
फैरिक ऑक्साइड एलुमिनियम आयरन एलुमिनियम ऑक्साइड
2Cu (s) + 02 (g) ऊष्मा ————–2CuO (5)
कॉपर ऑक्सीजन कॉपर (II) ऑक्साइड
(वायु में) (काला)
- संक्षारण
- विकृत गंधिता।
उत्तर-
1.संक्षारण – जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती हैं और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं। चाँदी के ऊपर काली पर्त और ताँबे के ऊपर हरी पर्त चढ़ना, संक्षारण के उदाहरण हैं।
2.विकत गंधिता – वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लंबे समय तक रखा जाता है तब उसका स्वाद या गंध में परिवर्तन आ जाता है। उपचयित होने पर तेल और वसा विकृत गंधी हो जाते हैं. जैसे चिप्स बनाने वाले चिप्स की थैली को नाइट्रोजन जैसे गैस से युक्त कर देते हैं ताकि चिप्स का उपचयन न हो सके और उन्हें देर तक संरक्षित रखा जा सके। https://prashnpatr.com
इस पोस्ट में आपको ncert solutions for class 10 science chapter 1 intext questions ncert solutions for class 10 science chapter 1 class 10 science chapter 1 notes ncert solutions for class 10 science chapter 1 in hindi रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण class 10th Questions के प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ क्लास 10th साइंस चैप्टर 1 क्वेश्चन आंसर रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण Notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
NCERT Solutions for Class 10 Science (Hindi Medium)
- Class 10th Science Chapter 1 – रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
- Class 10th Science Chapter 2 – अम्ल, क्षार एवं लवण
- Class 10th Science Chapter 3 – धातु और अधातु
- Class 10th Science Chapter 4 – कार्बन और उसके यौगिक
- Class 10th Science Chapter 5 – तत्वों का आवर्त वर्गीकरण
- Class 10th Science Chapter 6 – जैव प्रक्रम
- Class 10th Science Chapter 7 – नियंत्रण एवं समन्वय
- Class 10th Science Chapter 8 – जीव जनन कैसे करते है
- Class 10th Science Chapter 9 – आनुवंशिकता एवं जैव विकास
- Class 10th Science Chapter 10 – प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन
Class 10th Science Chapter 11 – मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार - Class 10th Science Chapter 12 – विद्युत (Electricity)
- Class 10th Science Chapter 13 – विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
- Class 10th Science Chapter 14 – ऊर्जा के स्रोत
- Class 10th Science Chapter 15 – हमारा पर्यावरण
- Class 10th Science Chapter 16 – प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन