CG GK Question in Hindi for CGPSC Exam

CG GK Question in Hindi for CGPSC Exam

Chhattisgarh Gk Questions in Hindi – CGPSC द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां होती हैं.इसलिए जो उम्मीदवार CGPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि CGPSC के एग्जाम में छत्तीसगढ जीके से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने छत्तीसगढ जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न छत्तीसगढ की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर छत्तीसगढ जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं.

1. ठाकुर प्यारेलाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है।

(A) सहकारिता के क्षेत्र में
(B) मजदूरों को
(C) साहित्य
(D) महिला उत्थान
उत्तर. A

2. छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख सामाजिक-आर्थिक समस्या है।

(A) मंदी
(B) श्रमिक असंतोष
(C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
(D) श्रमिक पलायन
उत्तर. B

3. लेजा गीत छत्तीसगढ़ के इस जिले का मुख्यतः लोकगीत है?

(A) सरगुजा
(B) कोरिया
(C) जशपुर
(D) जगदलपुर
उत्तर. A

4. अचानकमार अभ्यारण्य किस जिले में है

(A) बिलासपुर
(B) रायगढ़
(C) बस्तर
(D) सरगुजा
उत्तर. A

5. गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त ने दक्षिण कोसल के दिग्विजय के समय छत्तीसगढ़ के किस राजा को सर्वप्रथम पराजित किया था?

(A) कलिंग राज
(B) राजा नरेन्द्र सेन
(C) राजा महेन्द्र
(D) भावदत्त वर्मा
उत्तर. C

6. छत्तीसगढ़ी सेवक किस बोली/भाषा का समाचार पत्र था

(A) हिन्दी
(B) हल्बी
(C) अंग्रेजी
(D) छत्तीसगढ़ी
उत्तर. A

7. छेरछेरा पर्व किस दिन मनाया जाता है

(A) श्रावण माह की अमावस्या
(B) पौष माह की पूर्णिमा
(C) माघ माह की पूर्णिमा
(D) पौष माह की अमावस्या
उत्तर. B

8. 47 बस्तर को विभाजित करके बनाया गया नवीनतम जिला —

(A) धमतरी
(B) नारायणपुर
(C) बीजापुर
(D) महासमुन्द
उत्तर. B

9. छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल सिरपुर का प्राचीन नाम क्या था?

(A) चेदिपुर
(B) सिकासार
(C) चित्रांगदपुर
(D) सावलपुरा
उत्तर. C

10. छत्तीसगढ़ में रेल्वे का वैगन रिपेयर शॉप कहाँ स्थित है?

(A) कुम्हारी
(B) रायपुर
(C) भिलाई
(D) चरौदा
उत्तर. B

11. छत्तीसगढ़ का प्रथम आकाशवाणी केन्द्र निम्नलिखित में कौन सा है?

(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) जगदलपुर
(D) दुर्ग
उत्तर. B

12. 15 अगस्त 1947 रायपुर के गांधी चौक में किसने झंडा फहराया था?

(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) पंडित लक्ष्मीनारायण दास
(C) वामनराव लाखे
(D) शिवदास डागा
उत्तर. C

13. माँ दन्तेश्वरी का विशाल मन्दिर किस जिले में है?

(A) कोंकेर
(B) दन्तेवाड़ा
(C) बस्तर
(D) रायपुर
उत्तर. B

14. छत्तीसगढ़ 1947 में स्वतंत्रता के समय किसका हिस्सा था?

(A) सेन्ट्रल प्राविन्स एवं बरार
(B) मध्य-भारत
(C) भोपाल रियासत
(D) उड़ीसा
उत्तर. A

15. छत्तीसगढ़ का शासकीय मुद्रणालय कहाँ स्थित है

(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) राजनांदगांव
(D) पेण्ड्रा
उत्तर. C

16. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद प्रभावित जिले हैं

(A) राजनांदगांव, कांकेर
(B) दंतेवाड़ा, बस्तर
(C) जशपुर, सरगुजा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

17. कल्याण दास महंत किस नृत्य से जुड़े कलाकार है?

(A) कत्थक
(B) ओडीसी
(C) भरतनाट्यम
(D) पंथी नृत्य
उत्तर. A

18. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक शासन किस राजवंश ने किया था?

(A) नल वंश
(B) सोम वंश
(C) छिंदकनाग वंश
(D) कलचुरि वंश
उत्तर. A

19. राजनांदगांव के दिग्विजय महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य के इस महान रचनाकार ने अध्यापन कार्य किया?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) गजानंद माधव मुक्तिबोध
(C) महादेवी वर्मा
(D) श्रीकान्त वर्मा
उत्तर. B

20. शास्त्रीय परंपरा पर राजा चक्रधर सिंह द्वारा लिखा गया 32 किलोग्राम वजनी पुस्तक है?

(A) तालबल पुष्पाकर
(B) भूर्जपण पुष्पाकर
(C) नर्तन सर्वस्व
(D) तालतोयनिधि
उत्तर. A

21. ईटों से निर्मित लक्ष्मण मंदिर व आनंद प्रभु कुटीर विहार कहाँ के दर्शनीय स्थल हैं?

(A) रतनपुर
(B) सिरपुर
(C) मल्हार
(D) मंडवा महल
उत्तर. B

22. छत्तीसगढ़ राज्य फसल सघनता है

(A) 117 प्रतिशत
(B) 17 प्रतिशत
(C) 27 प्रतिशत
(D) 51 प्रतिशत
उत्तर. A

23. छत्तीसगढ़ में दूध लौटावा किस जनजाति में प्रचलित है

(A) पहाड़ी कोरवा
(B) बैगा
(C) कमार
(C) गोड़
उत्तर. C

24. किस जिले में दो अभ्यारण्य हैं?

(A) सरगुजा
(B) दंतेवाड़ा
(C) महासमुन्द
(D) उपरोक्त अ एवं ब
उत्तर. A

25. हनुमान एग्रो इंडस्ट्री पेपर मिल कहां है

(A) बिलासपुर
(B) नवापारा
(C) चांपा
(D) सिलतरा
उत्तर. B

26. छन्द रत्नाकर की रचना की है?

(A) पंडित जगन्नाथ भानु
(B) हरि ठाकुर
(C) लोचन प्रसाद पाण्डे
(D) मुकुटधर पाण्डे
उत्तर. A

27. छत्तीसगढ़ में सबसे कम साक्षरता दर इस जिले में है?

(A) कांकेर
(B) बस्तर
(C) दंतेवाड़ा
(D) कोरबा
उत्तर. C

28. नारायणपुरनवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की मांग सर्वप्रथम 1924 में त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में किसने उठायी थी?

(A) पं. वामन राव लाखे
(B) ई. राघवेन्द्र राव
(C) पं. सुंदर लाल शर्मा
(D) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर. C

29. छत्तीसगढ़ में चूने का पत्थर का विस्तृत क्षेत्र इस युग का हैं?

(A) धारवाड युग
(B) कड़प्पा युग
(C) अधिनूतन युग
(D) दक्कन ट्रेप
उत्तर. A

30. प्राचीन काल में डोंगरगढ़ की बम्लेश्वरी देवी को इस नाम से पुकारा जाता था?

(A) माँ महामाया
(B) माँ दंतेश्वरी
(C) माँ दुर्गा
(D) माँ महेश्वरी
उत्तर. A

31. रेवाराम का संबंध किससे है

(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) रहस
(D) भतरा नाट
उत्तर. C

32. हल्बी बोली छत्तीसगढ़ के किस भाग में बोली जाती है?

(A) बस्तर
(B) कोरबा
(C) राजनांदगांव
(D) महासमुन्द
उत्तर. A

33. स्वदेशी आंदोलन और बायकाट किनकी प्रसिद्ध कृति है?

(A) पं. माधवराव सप्रे
(B) पं. नंदलाल दुबे
(C) माखन लाल चतुर्वेदी
(D) लोकमान्य तिलक
उत्तर. A

34. सल्फी नामक पेय किस जनजाति में अत्यधिक लोकप्रिय है

(A) कमार
(B) माड़िया
(C) हिल कोरबा
(D) गोड
उत्तर. B

35. ककसार मुख्यतः किस जनजाति का नृत्य है?

(A) मुड़िया
(B) उरांव
(C) भील
(D) संथाल
उत्तर. A

36. छत्तीसगढ़ में जनसंख्या का प्रति किलोमीटर औसत घनत्व कितना है?

(A) 154
(B) 160
(C) 194
(D) 324
उत्तर. A

37. पं. रविशंकर शुक्ल प्रथम बार मुख्यमंत्री बने?

(A) मध्यप्रदेश के
(B) सेन्ट्रल प्रोविंस एवं बरार
(C) उत्तर- प्रदेश के
(D) छत्तीसगढ़ के
उत्तर. B

38. बिलमा’ नृत्य किस जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य है?

(A) गोंड़
(B) कमार
(C) माड़िया
(D) बैगा
उत्तर. A

39. छत्तीसगढ़ संघर्ष का मूल कारण था

(A) जमीन एवं पहचान
(B) राजनीतिक इच्छा
(C) अपनी संस्कृति की पहचान
(D) आपसी फूट
उत्तर. A

40. छत्तीसगढ़ की धान के बाद दूसरी प्रमुख फसल कौन सी है

(A) मक्का
(B) कोदो-कुटकी
(C) चना
(D) सरसों
उत्तर. B

41. 1930 में ‘पट्टा मत लो’ नामक आंदोलन किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने चलाया?

(A) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) चंदूलाल चन्द्राकर
उत्तर. C

42. डोंगरगढ़ की बम्लेश्वरी मंदिर मूलतः किस देवी का मंदिर था?

(A) लक्ष्मी
(B) दुर्गा
(C) गायत्री
(D) सीता
उत्तर. B

43. छत्तीसगढ़ सहकारिता आंदोलन के जनक है?

(A) ई. राघवेन्द्र राव
(B) पं. सुंदरलाल शर्मा
(C) ठाकुर प्यारेलाल
(D) छेदी लाल बैरिस्टर
उत्तर. C

44. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं है?

(A) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
(C) इंद्रावती घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर. A

45. लतीफ घोंघी किस विधा के साहित्यकार हैं?

(A) कहानी
(B) काव्य
(C) उपन्यास
(D) व्यंग्य निबंध
उत्तर. A

46. विख्यात डिडनेश्वरी देवी की मूर्ति कहाँ स्थित है–

(A) बिलासपुर
(B) मल्हार
(C) रतनपुर
(D) डोंगरगढ़
उत्तर. B

47. विख्यात ‘सोनाखान जमींदारी’ स्थित थी

(A) बलौदा बाजार जहसील में
(B) बागबहरा तहसील में
(C) बिलाईगढ़ तहसील में
(D) इंद्रानवागढ़ तहसील में
उत्तर. A

48. छत्तीसगढ़ का गढ़ नहीं है।

(A) राहतगढ़
(B) सारंगढ़
(C) रायगढ़
(D) डोंगरगढ़
उत्तर. A

49. ब्रिटिश काल में छत्तीसगढ़ में रियासतों की संख्या थी?

(A) 28
(B) 14
(C) 32
(D) 38
उत्तर. B

50. वर्ष 2001 की जनगणनानुसार छत्तीसगढ़ राज्य का साक्षरता प्रतिशत लगभग है

(A) 64.67 प्रतिशत
(B) 43.00 प्रतिशत
(C) 43.01 प्रतिशत
(D) 43.2 प्रतिशत
उत्तर. A

इस पोस्ट आपको में CGPSC Chhattisgarh Gk Question Paper in Hindi ,CGPSC Hindi GK MCQ Quiz, cg psc gk in hindi pdf ,Chhattisgarh GK in Hindi PDF ,छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा में पूछे गए CG GK के प्रश्न chhattisgarh gk question pdf gk questions chhattisgarh state EXAM ,chhattisgarh gk question answer in hindi ,Chhattisgarh GK Notes, Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top