77 टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्स टाइल कक्ष स्थापित की गई थी?
(A) वर्ष 1943 में(B) वर्ष 1946 में
(C) वर्ष 1975 में
(D) वर्ष 1979 में
हरियाणा वित्त निगम की स्थापना कब
(A) 2 अप्रैल, 1967(B) 4 अप्रैल, 1967
(C) 1 अप्रैल, 1967
(D) इनमें से कोई नहीं
HAFED की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) वर्ष 1966(B) वर्ष 1967
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1970
यूरिया संयंत्र कौन-से जिले में स्थित
(A) सोनीपत(B) महेंद्रगढ़
(C) पानीपत
(D) रोहतक
जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1976-77 में(B) 1984-85 में
(C) 1991-92 में
(D) 1994-95 में
हरियाणा की कौन-सी नहर दिल्ली में ओखला नामक किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) गुरुग्राम नहर(B) भाखड़ा नहर
(C) पूर्वी यमुना नहर
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा प्रदेश में शराबबंदी कानून कब लागू किया गया?
(A) 1 जुलाई 1996(B) 2 जुलाई, 1998
(C) A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा राज्य में मद्य निषेध कानून को और भी कठोर बनाने के लिए पंजाब आबकारी अधिनियम, किस सन् में संशोधित किया गया?
(A) वर्ष 1914(B) वर्ष 1820
(C) वर्ष 1918
(D) इनमें से कोई नहीं
‘इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरंभ की गई?
(A) 18 जून, 2008(B) 17 अगस्त, 2010
(C) 14 मई, 2005
(D) 18 जुलाई, 2015
राज्य में ‘लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना’ कब लागू की गई?
(A) 1, जनवरी 2006(B) 1 नवंबर, 2005
(C) 9 फरवरी, 2004
(D) इनमें से कोई नहीं
राज्य का कौन-सा जिला खम्बी (मशरूम) के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
(A) सोनीपत(B) अम्बाला
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
हरियाणा में वर्ष 2019 में किस नई पार्टी को चुनाव आयोग ने ‘स्टेट पार्टी’ का दर्जा दिया है?
(A) हरियाणा शक्ति पार्टी(B) जननायक जनता पार्टी
(C) आपकी जनता पार्टी
(D) जनता हितार्थ पार्टी
हरियाणा राज्य में सर्वाधिक बाजरा किस जिले में होता है?
(A) सिरसा(B) महेंद्रगढ़
(C) भिवानी
(D) हिसार
शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन-सी नदी निकलती है?
(A) घग्घर(B) मारकण्डा
(C) टांगरी
(D) ये सभी
प्रदेश की कौन-सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजे वाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?
(A) भाखड़ा नहर(B) पश्चिमी व पूर्वी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नहर
(D) कोई नहीं
वर्ष 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रूप में स्थापना की थी?
(A) मुहम्मद तुगलक(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का कुलपति किन्हें बनाया गया है?
(A) बी.के. पूनिया(B) प्रो. राजबीर सिंह
(C) सत्यदेव नारायण आर्य
(D) चंचल शर्मा
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
(A) दौलतराम गुप्त(B) राधाकृष्ण वर्मा
(C) बलदेव सिंह
(D) बाबूदयाल शर्मा
हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था?
(A) वर्ष 1980 में(B) वर्ष 1981 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1997 में
युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाले सैनिकों को नकद राशि, वार्षिकी और भूमि के बदले नकद राशि देने की स्कीम 1988 में बंद कर दी गई थी, उसे बंसीलाल की सरकार द्वारा पुनः चाल किया गया?
(A) अप्रैल, 1995 में(B) अप्रैल, 1997 में
(C) अप्रैल, 1996 में
(D) अप्रैल, 1998 में
चरखी दादरी व सूरजपुर का प्रमुख उद्योग कौन-सा है?
(A) सीमेंट(B) कागज
(C) चीनी
(D) इनमें से कोई नहीं
फरीदाबाद के निकट स्थित ‘गाँव सीही’ किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?
(A) रामदास(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किस समुदाय के हित में काम करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया है?
(A) हिन्दू समुदाय(B) सिख समुदाय
(C) जैन समुदाय
(D) बौद्ध समुदाय
भारत की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का क्या नाम है?
(A) स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी(B) हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
(C) दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
(D) चेन्नई तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
इस पोस्ट में आपको haryana cet preparation cet haryana paper cet haryana question paper 2021 pdf download cet haryana book pdf cet haryana question paper 2020 HSSC CET Mock Test 2022 haryana cet question paper cet haryana in hindi cet exam question paper with answer HSSC CET Solved Paper CET Haryana Previous Year Paper In Hindi सीईटी हरियाणा प्रश्न पत्र हरियाणा CET से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.