पंजाब के हिन्दू शाही राजवंश को किसने स्थापित किया?
(A) वसुमित्र(B) कल्लर
(C) जयपाल
(D) महिपाल
पहली पीढ़ी का कम्प्यूटर सर्किटरी के लिए किसका प्रयोग करता है?
(A) ट्रांजिस्टर्स(B) वैक्यूम ट्यूब
(C) इंटिग्रेटेड सर्किट्स
(D) व्यापक पैमाने का एकीकरण
यदि A+ B = 2C और C + D = 2A है, तो
(A) A+ C = B +D(B) A+ C = 2D
(C) A+ D = B+C
(D) A+ C = 2B
निम्नलिखित प्रश्न में किन्हीं दो चिन्हों को परस्पर बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए6+8+4-4=8
(A)’ तथा =(B)’ तथा +
(C) तथा –
(D) + तथा –
उस राज्य का नाम बताएं, जिसमें सबसे कम जनघनत्व है
(A) सिक्किम(B) नागालैंड
(C) हरियाणा
(D) अरुणाचल प्रदेश
ग्वालियर, आगरा और लखनऊ के तापमान का औसत 37°C है। आगरा दिल्ली और ग्वालियर के तापमान का औसत 38°C है। यदि दिल्ली का तापमान 39°C है। तो दिल्ली और लखनऊ के तापमान का अनुपात निकालो
(A) 12 : 11(B) 13 : 12
(C) 12 : 13
(D) नहीं निकाला जा सकता
यदि A का 90% = B का 30% और B = A का x%, तो का मान है
(A) 800(B) 300
(C) 700
(D) 400
एक वर्ग का विकर्ण 12/2 मीटर है, वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 24 वर्ग मीटर(B) 48 वर्ग मीटर
(C) 72 वर्ग मीटर
(D) 144 वर्ग मीटर
यदि A, B से 40% अधिक हो तथा B, C से 20% कम हो, तो A: C होगा
(A) 28 : 25(B) 26 : 25
(C) 3:2
(D) 3 : 1
(963 x 495 x 867 x 629) % गुणनफल का इकाई का अंक क्या होगा?
(A) 3(B)7
(C) 9
(D) 5
वल्लभाचार्य ने किस दार्शनिक विचारधारा की संस्थापना की?
(A) महाराष्ट्र धर्म(B) शुद्धाद्वैत
(C) अनेकान्तवाद
(D) विशिष्टाद्वैत
निम्नलिखित में से कौन ‘कामागाटामारू घटना’ से सम्बन्धित था?
(A) सरदार अजित सिंह(B) बाबा गुरदीत सिंह
(C) वी.डी. सावरकर
(D) सरदार भगत सिंह
सतपुड़ा और विन्ध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(A) गोदावरी(B) गंडक
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
24 साल में 51 ट्रांसफर झेलने वाले देश के ईमानदार आईएएस अफसरों में शुमार अशोक खेमका किस काडर से संबंधित हैं?
(A) बिहार काडर(B) हरियाणा काडर
(C) केरल काडर
(D) गुजरात काडर
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व का उल्लेख करता
(A) मौलिक अधिकार(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धान्त
(D) संविधान का प्रस्तावना
3488 को 12 से भाग करने पर प्राप्त शेषफल और 2478 को 11 से भाग करने पर प्राप्त शेषफल में अन्तर है
(A) 6(B)7
(C) 3
(D) 5
एक रेलगाड़ी स्टेशन Pसे 8:18 a.m. पर चलकर स्टेशन Q पर उसी दिन 10 : 28 p.m. पर पहुँचती है। रेलगाड़ी द्वारा Q तक पहुँचने में लगा समय है
(A) 14 घण्टे 46 मिनट(B) 18 घण्टे 46 मिनट
(C) 13 घण्टे 10 मिनट
(D) 14 घण्टे 10 मिनट
14 लीटर 280 मिली संतरे का जूस और 18 लीटर 830 मिली गाजर का जूस दोनों को एक साथ मिलाया गया। इस मिश्रण में से 15 बोतलों को, जिनमें से प्रत्येक में 1.5 लीटर मिश्रण आता है, भरा गया। शेष कितना मिश्रण बचा?
(A) 9 लीटर 610 मिली(B) 11 लीटर 605 मिली
(C) 10 लीटर 610 मिली
(D) 11 लीटर 105 मिली
किसी पिज्जा का एक चौथाई भाग रेनू ने खा लिया। शेष पिज्जा को 12 बच्चों में बराबर बाँट दिया गया। इनमें से प्रत्येक बच्चे को पिज्जा का कितना भाग मिला?
(A) 1/32(B)3/16
(C) 1/8
(D) 1/16
6 घण्टों में सेकेण्डों की संख्या कितने दिनों में मिनटों की संख्या के बराबर
(A) 10 दिन(B) 15 दिन
(C) 2 दिन
(D) 4 दिन
यदि 3 पुरुष या 4 महिलाएँ एक दीवार को 43 दिन में बनाते हैं, तो 7 पुरुष एवं 5 महिलाओं को उसी दीवार को बनाने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 12 दिन(B) 13 दिन
(C) 16 दिन
(D) 15 दिन
एक व्यक्ति एक सामान को इसके विक्रय मूल्य के 4 पर खरीदता है एवं इसके विक्रय मूल्य के 12% ज्यादा पर बेच देता है। उसका लाभ कितना होगा?
(A) 40%(B) 50%
(C) 20%
(D) 30%
एक कीड़ा एक घनीय कमरे के किनारे A से किनारे B की तरफ 4 सेकेण्ड में उड़ता है। जहाँ A एवं B विकर्णीय रूप से विपरीत किनारे हैं। कमरे की भुजा 4 मीटर है। कीड़े की चाल है
(A) 5 मीटर/सेकेण्ड(B) 2-3 मीटर/सेकेण्ड
(C) 12 मीटर/सेकेण्ड
(D) 2/2 मीटर/सेकेण्ड
एक घोड़ा एवं एक कुत्ता प्रत्येक ₹ 12,000 में बेचे गए। घोड़े को 20% हानि पर बेचा गया एवं कुत्ते को 20% लाभ पर बेचा गया। सम्पूर्ण सौदे के परिणामस्वरूप हुआ
(A) ₹1000 की हानि(B) ₹ 1000 की लाभ
(C) ₹2000 की लाभ
(D) न तो हानि और न ही लाभ
Haryana Current Affairs in Hindi for CET Exam
HSSC CET की परीक्षा में पूछे जाने वाली हरियाणा करेंट अफेयर्स 2022