CET Haryana Question Paper 2022 In Hindi
सीईटी हरियाणा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – CET Haryana के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा देते है.जो उम्मीदवार HSSC CET की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए HSSC CET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में hssc cet practice set pdf HSSC CET Question Paper With Solution Haryana CET sample paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए इन्हें आप अच्छे से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
- Haryana GK के HSSC CET एग्जाम में आने वाले प्रश्न
- HSSC GK Questions For Haryana CET Exam
- HSSC CET Free Online Test Series
- Haryana CET के बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न
- HSSC CET Exam Paper Pdf In Hindi
- Haryana CET प्रैक्टिस सेट पीडीएफ
एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे
(A) जेम्स प्रिन्सेप(B) सर जेम्स मैकिटास
(C) सर विलियम जोन्स
(D) वारेन हेस्टिंग्स
गुप्त साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) चन्द्रगुप्त II(B) चन्द्रगुप्त I
(C) समुद्रगुप्त
(D) श्रीगुप्त
रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता
(A) शरीर के ताप को मापने के लिए(B) महासागर की गहराई मापने के लिए
(C) हवा की तीव्रता मापने के लिए
(D) भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए
भारत एक संसदीय लोकतंत्र के रूप में ज्ञात है, क्योंकि
(A) राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं होता(B) संसद सदस्य सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं
(C) कार्यपालिका संसद के प्रति उत्तरदायी होता है
(D) शक्तियाँ केन्द्र तथा राज्य के बीच स्पष्ट रूप से बाँट दी गई है ।
महाबलीपुरम् मंदिर किस राजवंश के राजा द्वारा बनवाये गये?
(A) गुप्त(B) चोल
(C) पल्लव
(D) कुषाण
तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है?
(A) परावर्तन(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) विवर्तन
दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धान्त किसके पीछे का सिद्धान्त है?
(A) दूरबीन(B) सिनेमा
(C) परिदर्शी
(D) कैमरा
निम्निलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन-सा है?
(A) लोहा(B) सीसा
(C) सिल्वर
(D) स्वर्ण
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
(A) वैशाली में(B) श्रावस्ती में
(C) कौशाम्बी में
(D) राजगृह में
पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे
(A) श्रीगुप्त था(B) चन्द्रगुप्त प्रथम था
(C) समुद्रगुप्त था
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय था
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य के(B) अशोक के
(C) पुष्यमित्र शुंग के
(D) चन्द्रगुप्त प्रथम के
स्वामित्व के आधार पर निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(A) जीवन बीमा निगम की पॉलिसी(B) बैंक का सावधि जमा
(C) किसान विकास पत्र
(D) कम्पनी का ऋणपत्र
निम्नलिखित में से कौन उत्सर्जक उत्पाद के रूप में यूरिक एसिड का उत्सर्जन करता है?
(A) अमीबा(B) तितलियां
(C) गौरैया
(D) ऊंट
मूत्र का असामान्य घटक है
(A) यूरिया(B) क्रिएटिनिन
(C) ऐल्ब्युमिन
(D) सोडियम
निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाकी तीनों से भिन्न है?
(A) साइकिल(B) स्कूटर
(C) कार
(D) ताँगा
निम्नलिखित में से कौन-सा अंकों का जोड़ा बाकी तीनों जोड़ों से भिन्न है?
(A) 47,59(B) 42, 29
(C) 57,69
(D) 73, 61
बर्फ का सम्बन्ध जैसे ठण्डे से है इसी प्रकार पृथ्वी का सम्बन्ध
(A) भार से है(B) गुरुत्वाकर्षण से
(C) जंगल से है
(D) महासागर से है
निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाकी तीनों से भिन्न है?
(A) BFIK(B) DHKM
(C) MQTV
(D) PRVX
दी गई श्रृंखला में एक संख्या (term) गलत है। नीचे दिए विकल्पों से गलत संख्या का पता लगाएँ5, 27, 61, 122, 213,340, 509
(A) 27(B) 61
(C) 122
(D) 509
हर्षवद्धन ने चीन के सम्राट तायीत्संग को दूत कब भेजा?
(A) 641 ई.(B) 642 ई.
(C) 643 ई.
(D) 644 ई.
यदि शनिवार से आरम्भ होने वाले 30 दिन के महीने में प्रत्येक दूसरे शनिवार और सभी रविवार को अवकाश हो, तो उस महीने में कार्य दिवस कितने होंगे?
(A) 20(B) 21
(C) 22
(D) 24
यदि ‘+’ से अभिप्राय ‘घटना’, ‘x’ से अभिप्राय “विभाजन’, ‘+’ से अभिप्राय ‘जोड़ना’, और ” से अभिप्राय ‘गुणा’ हो, तो दी गई अभिव्यक्ति का मान निम्नलिखित में क्या होगा? 252×9-5+ 32 92 = ?
(A) 95(B) 168
(C) 200
(D) 192
तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता
(A) निकोटीन(B) हेराइन
(C) मारिजुआना
(D) कोकीन
निम्नलिखित में कौन-सा समूह ‘खरीफ फसलों’ का है?
(A) धान, ज्वार, बाजरा, चना(B) मसूर, जौ, ज्वार, मूंगफली
(C) मक्का, तिल, कपास, बाजरा
(D) अलसी, तिल, मसूर, मूंगफली
ढालू खेत में जुताई की जानी चाहिए
(A) ढाल के समानान्तर(B) ढाल के विपरीत
(C) दोनों तरफ से
(D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Haryana Current Affairs 2022 in Hindi For HSSC CET Exam
Haryana GK & Current Affairs Questions for HSSC CET