CET परीक्षा में पूछे गए हरियाणा जीके प्रश्न 2022
Haryana GK Questions 2022 Asked in CET Exam – Haryana CET परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं. अगर आप Haryana CET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में Haryana GK Quiz हरियाणा राज्य से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न Haryana GK से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं. इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे और अपनी तैयारी अच्छे से करे .
1) कितने वैज्ञानिक को हरियाणा विज्ञान परस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A)3
(B)7
(C)9
(D) 11
2) हरियाणा के किस गांव में टी-55 टैंक स्थापित किया गया है?
(A) सिंघराण
(B) जमालपुर
(C) रिठाल
(D) बापोड़ा
3) पहलवान रवि दहिया ने यासर डोग रैंकिंग सीरीज में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
4) बेस्ट विज्ञान कहानी के लिए किसे अवसर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) डॉ. अशोक कुमार
(B) डॉ. प्रियंका सोनी
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. प्रभजोत कौर
5) प्राची लोहान ने एशियन कैडेट फेंसिंग प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
6) झज्जर स्थित जहांआरा बाग स्टेडियम का नाम बदलकर क्या किया गया है?
(A) राव तुला राम स्टेडियम
(B) हेमचन्द्र विक्रमादित्य स्टेडियम
(C) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
(D) महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम
Answer
महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम
7) हरियाणा के किस जिले में विदयत डिपो बनाया जाएगा?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) यमुनानगर
(D) रेवाड़ी
8) किस हरियाणवी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष का नेता चुना गया है?
(A) अजय माथुर
(B) डा. संजय लाठर
(C) दिलीप संघानी
(D) अतुल अनजान
9) विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(A) पिहोवा
(B) उकलाना
(C) हांसी
(D) रादौर
10) हरियाणा में बेहतर काम करने वाले कितने पटवारियों को सम्मानित किया गया?
(A) 15
(B) 38
(C) 75
(D) 105
105
11) हरियाणा के राज्यपाल ने हरियाणा पुलिस के कितने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से सम्मानित किया?
(A) 75
(B) 81
(C)87
(D)92
12) उत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र कहां बनाया जा रहा है?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) महेंद्रगढ़
13) हरियाणा में सामुदायिक किचन योजना के तहत श्रमिकों को कितने रूपए में भरपेट भोजन दिया जाता है ?
(A)5
(B) 10
(C) 15
(D)20
14) हरियाणा की सबसे बडी सब्जी मंडी किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
15) हरियाणा में मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना किनके लिए चलाई गई है?
(A) व्यापारियों के लिए
(B) श्रमिकों के लिए
(C) स्वास्थ्यकर्मियों के लिए
(D) विद्यार्थियों के लिए
16) महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रवीन हडा ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
17) एयरलाइन इंडिगो का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) विवेक हुड्डा
(B) पीटर एल्बर्स
(C) रुस्तम रस्तोगी
(D) हनीफ कुरैशी
18) राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता में हरियाणा की जूनियर महिला टीम ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
19) हरियाणा में पशुओं के उपचार के लिए कितनी मोबाइल वैन चलाई जाएगी?
(A) 50
(B)200
(C) 500
(D) 1200
20) हरियाणा में महर्षि कश्यप की जयंती पहली बार सरकारी तौर पर कब मनाई गई?
(A) 4 मई 2022
(B) 12 मई 2022
(C) 24 मई 2022
(D) 30 मई 2022
21) अंडर-17 कुश्ती एशियाई चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाडियों ने कितने पदक जीते?
(A)3
(B)5
(C)7
(D)9
22) राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व कौन करेंगे?
(A) रानी रामपाल
(B) सरिता चौधरी
(C) नीरज चोपड़ा
(D) मनु भाकर
23) जानवरों के लिए किस नाम से भारत की पहली कोरोना वैक्सीन लांच की गई है?
(A) जोनोकोवैक्स
(B) डंगकोवैक्स
(C) एनोकोवेक्स
(D) हिमोकोवैक्स
24) हरियाणा के किस जिले में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ?
(A) करनाल
(B) भिवानी
(C) सिरसा
(D) पंचकुला
25) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कितने आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया?
(A) 137
(B)237
(C) 337
(D) 437
26) जुलाई 2022 तक हरियाणा का वन क्षेत्र कितने % है ?
(A) 4.14%
(B) 5.14%
(C) 6.14%
(D) 7.14%
27) हरियाणा में 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कौन सी स्कीम शुरू की है ?
(A) वयोवृद्ध पेंशन स्कीम
(B) प्राणवायु देवता पेंशन स्कीम
(C) वनवृक्ष पेंशन स्कीम
(D) जीवनदायी पेंशन स्कीम
Answer
प्राणवाय देवता पेंशन स्कीम
28) मोरनी में कितने एकड़ में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे?
(A) 10 हजार
(B) 20 हजार
(C)35 हजार
(D) 50 हजार
29) हरियाणा के किस पर्वतारोही का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?
(A) रोहताश खिलेरी बिश्नोई
(B) नरेंद्र टांडी
(C) विशाल पंडित
(D) रामसिंह आहूजा
Answer
रोहताश खिलेरी बिश्नोई
30) इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में हरियाणा किस स्थान पर रहा है?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
31) अमित सरोहा ने इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स में कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
32) वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में नीरज भारद्वाज ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
33) किस हरियाणवी ने युनाम पीक चोटी पर तिरंगा फहराया?
(A) मोनिका रानी
(B) प्रीति यादव
(C) शिखा जैन
(D) मीनू कालीरावण
34) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने सरसों की 2 उन्नत किस्में विकसित की है ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(D) दयानंद विश्वविद्यालय
Answer
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
35) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने सरसों की 2 उन्नत किस्में विकसित की है ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(D) दयानंद विश्वविद्यालय
Answer
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
36) विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
(A) विनेश फोगाट
(B) दिव्या काकरण
(C) साक्षी मलिक
(D) सपना रानी
37) भारतीय निर्वाचन आयोग ने कौन सी पत्रिका जारी की है
(A) पंचायत ई-पत्रिका
(B) बीएलओ ई-पत्रिका Anue
(C) वोट ई-पत्रिका
(D) इनमे से कोई नहीं
38) एचएयू के किस कृषि विज्ञान केंद्र को देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है?
(A) बहल
(B) सफीदों
(C) महेंद्रगढ़
(D) हिसार
39) हरियाणा के किस जिले में कपिल देव इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ?
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) झज्जर
(D) सोनीपत
40) 'एक विशेष फाउंडेशन कोर्स' कहां शुरू किया गया है ?
(A) हरियाणा वन विभागसंस्थान
(B) हरियाणा लोक निर्माण संस्थान
(C) हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान
(D) हरियाणा जन कल्याण संस्थान
Answer
हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान
41) हैफेड के चेयरमैन कौन है ?
(A) कैलाश भगत
(B) अजय डबास
(C) रोनित चौधरी
(D) विनोद वर्मा
42) हरियाणा में जिला जल संसाधन योजना कब तक की तैयार की गई है?
(A) 2022-24
(B)2022-25
(C)2022-28
(D)2022-30
43) हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन का मिशन डॉयरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) रोहित वर्मा
(B) नरेश अहलावत
(C) मोहन सिंह
(D) धीरज गर्ग
44) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कितने देशों में नियुक्त भारतीय राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की?
(A)2
(B)5
(C)7
(D)9
45) हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(A) विक्रम माथुर
(B) के पी कोहली
(C) धनपत सिंह
(D) सी के रंगराजन
46) हरियाणा के किस गांव में प्रदेश का दसरा बॉयोगैस प्लांट लगाया जा रहा है?
(A) सुल्लर गांव
(B) डाडमगांव
(C) पारता गांव
(D) गौरया गांव
47) कोटला झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) रेवाड़ी
(C) पानीपत
(D) नूंह
48) किस हरियाणवी का यूनेस्को में सीनियर रिसर्च कंस्लटेंट पद पर चयन हुआ है?
(A) सोनिया रानी
(B) दिव्या शर्मा
(C) अलका पूनिया
(D) रोशनी सुथार
49) हाल ही में, हरियाणा की किस सबसे उम्रदराज महिला का निधन हो गया?
(A) सरबतो देवी
(B) संतरों रानी
(C) शरीफन देवी
(D) धाफ्ली ताई
50) हरियाणा के किस जिले में 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जाएगी?
(A) फतेहाबाद
(B) पलवल
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकूला
इस पोस्ट में आपको Haryana CET 2022 GK Question in Hindi Haryana CET 2022 Daily GK question Haryana CET GK Questions Haryana GK Questions 2022 Asked in CET Exam haryana gk quiz 2022 in hindi haryana cet question gk questions for cet exam haryana gk cet pdf current affairs for cet exam 2022 हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.