CCC Objective Question And Answer Pdf In Hindi

CCC Objective Question And Answer Pdf In Hindi

ऐसे छात्र जो CCC की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां CCC Exam के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। यह प्रश्न-उत्तर किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हो सकते है . जो छात्र CCC Exam या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर सभी परीक्षाओं के प्रश्न उत्तर दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके .नीचे आपको CCC Objective Question And Answer दिए गए है . इन्हें आप अच्छे से पढिये .

1. कोई व्यक्ति “कम्प्यूटर साक्षर” कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल :
(a) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
(b) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
(c) प्रोग्राम लिखने में
(d) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करने में
उत्तर: आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में

2. प्रोसेस्ड डेटा को………..के रूप में जाना जाता है।
(a) डेटा
(b) जानकारी
(c) ज्ञान
(d) विश्लेषण
उत्तर: जानकारी

3. यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा?
(a) सीपीयू
(b) मॉनीटर
(c) कीबोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: सीपीयू

4. साफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को …….. बदलना है?
(a) वेबसाइट
(b) सूचना
(c) प्रोग्राम
(d) ऑब्जेक्ट
उत्तर: सूचना

5. CPU द्वारा सम्पादित किये जाने वाले चार कार्य क्रमशः प्राप्त करना ………. कुशल-परिवर्तन एवं उत्पादन (परिणाम) प्रदान करना है?
(a) संकल्पना
(b) स्पष्ट करना
(c) प्रदर्शन
(d) रेगुलेट
उत्तर: स्पष्ट करना

6. निम्न में से कौन मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को नियन्त्रित करता है?
(a) सी.पी.यू.
(b) ए.एल.यू.
(c) सी.यू.
(d) मेमोरी
उत्तर: सी.पी.यू.

7. एलाइनमेंट बटन किस पर होता है?
(a) स्टेटस बार
(b) फार्मेटिंग टूलबार
(c) स्टैंडर्ड टूलबार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: फार्मेटिंग टूलबार

8. कार्यक्रम काउण्टर (पीसी) रजिस्टर भण्डार होता है?
(a) पहला मेमोरी ब्लॉक का पता
(b) अन्तिम मेमोरी ब्लॉक का पता
(c) निष्पादित होने वाले अगले अनुदेश का पता
(d) प्राथमिक मेमोरी का आकार
उत्तर: निष्पादित होने वाले अगले अनुदेश का पता

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेरीफेरल डिवाइस (Peripheral device) नहीं है?
(a) प्रिंटर
(b) मॉनिटर
(c) मदरबोर्ड
(d) कीबोर्ड
उत्तर: मदरबोर्ड

10. ALU निम्नलिखित का पार्ट है?
(a) CPU
(b) CU
(c) मैमोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: CPU

11. निम्नलिखित में से किस भाषा से “कम्प्यूटर’ शब्द व्युत्पन्न हुआ है?
(a) फ्रेंच
(b) लैटिन
(c) जर्मन
(d) स्पेनिश
उत्तर: लैटिन

12. कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) टिम बर्नर्स ली
(c) डगलस कार्ल एंजलबर्ट
(d) सबीर भाटिया
उत्तर: चार्ल्स बैबेज

13. किसने संग्रहित कार्यक्रम की अवधारणा दी, जिसमें प्रोग्राम और प्रोसेस किया जाने वाला डाटा एक ही मेमोरी में संग्रहित किया जाता है।
(a) जॉन वॉन न्यूमैन
(b) एलन टूरिंग
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) बिल गेट्स
उत्तर: जॉन वॉन न्यूमैन

14. भारतीय मुद्रा चिह्न अधिकारिक तौर पर अपनाया गया।
(a) 5 मई 2010
(b) 11 जुलाई 2010
(c) 13 जुलाई 2010
(d) 15 जुलाई 2010
उत्तर: 15 जुलाई 2010

15. निम्न में से किसके अलावा स्मार्ट फोन के माध्यम से बैंकिंग से सम्बन्धित समस्त कार्य किए जा सकते हैं?
(a) पैसे का स्थानांतरण
(b) खाता की जाँच
(c) नकद निकासी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: नकद निकासी

16. इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) इंटर्नल सर्किट
(b) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
(c) इंटीग्रेटेड सर्किट
(d) इन बिल्ट सर्किट
उत्तर: इंटीग्रेटेड सर्किट

17. ……… सुपर कम्प्यूटर की एक श्रृंखला है, जिसे पुणे, भारत में सेन्टर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) के द्वारा बनाया और असेंबल किया गया है।
(a) परम
(b) टाइटन
(c) शक्ति
(d) विज्ञान
उत्तर: परम

18. सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण है?
(a) क्रे – 2
(b) के एक्सएमपी – 24
(c) तिन्हे – 2
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी

19. कीबोर्ड प्रयोग किया जाता है?
(a) शब्द और संख्याएँ डालने और कम्प्यूटर को कमांड देने के लिए
(b) आपके कम्यूटर के साथ प्रयोग करने के लिए नयी कुंजी बनाने के लिए
(c) कम्प्यूटर खोलने के लिए
(d) इनमें से सभी के लिए
उत्तर: शब्द और संख्याएँ डालने और कम्प्यूटर को कमांड देने के लिए

20. Ctrl, Shift और Alt कहलाते हैं
(a) Adjustment keys/एडजस्टमैंट कीज
(b) Function keys/फंक्शन कीज
(c) Modifier keys/मॉडीफायर कीज
(d) Alphanumeric keys/एल्फान्यूमैरिक कीज
उत्तर: Modifier keys/मॉडीफायर कीज

21. निम्न में से माउस की कौन सी श्रेणी माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए लेजर का उपयोग करती है?
(a) मैकेनिकल माउस
(b) ऑप्टोमैकेनिकल माउस
(c) दोनों मैकेनिकल माउस और ऑप्टोमैकेनिकल माउस
(d) ऑप्टिकल माउस
उत्तर: ऑप्टिकल माउस

22. बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेकों के तेज निस्तारण के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रयुक्त होता है?
(a) बॉर-कोड रीडर
(b) ओ सी आर
(c) एम आई सी आर
(d) ओ एम आर
उत्तर: एम आई सी आर

23. OMR का पूर्ण रूप है?
(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(b) ऑप्टिकल मार्ड रीडिंग
(c) ऑप्टिकल मन राइट
(d) ऑप्टिकल मी राइट
उत्तर: ऑप्टिकल मार्क रीडर

24. एक माइक्रोफोन होता है?
(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) स्टोरेज डिवाइस
(d) दोनों, इनपुट और आउटपुट डिवाइस
उत्तर: इनपुट डिवाइस

26. किसी प्रिंटर का रिजोल्यूशन निम्नलिखित में मापा जाता है?
(a) मेगाबाइट्स
(b) हर्ट्स
(c) डॉट्स प्रति इंच (DPI)
(d) इंचेज (विकर्णवत)
उत्तर: डॉट्स प्रति इंच (DPI)

27. इन्टरनेट की शुरूआत……….. के रूप में की गई थी।
(a) TCP/IP प्रयोग
(b) अमेरिका सुरक्षा बलों के नेटवर्क
(c) बल प्रयोगशाला के शोध वैज्ञानिकों के एक दल
(d) उपरोक्त सभी के योगदान
उत्तर: अमेरिका सुरक्षा बलों के नेटवर्क

28. इंटरनेट का बीज बोने वाला पहला नेटवर्क था?
(a) ARPANET
(b) NSFNET
(c) VNET
(d) INET
उत्तर: ARPANET

29. किस देश में सर्वाधिक इन्टरनेट उपयोगकर्ता हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) चीन
(c) भारत
(d) रुस
उत्तर: चीन

30. नेटस्केप एक ………. है?
(a) नेटवर्क लेयर का प्रोटोकॉल
(b) प्रस्तुति लेयर का प्रोटोकॉल
(c) वेब ब्राउजर
(d) वेब सर्च इंजन
उत्तर: वेब ब्राउजर

31. ई-मेल का आविष्कार किसने किया?
(a) टिम बर्नर्स ली
(b) जेम्स गोस्लिंग
(c) विन्टन सर्फ
(d) वि ए शिवा अय्यादुराई
उत्तर: वि ए शिवा अय्यादुराई

32. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड प्रोसेसर नहीं है?
(a) एम एस वर्ड
(b) नोटपैड
(c) वर्डपैड
(d) वर्डप्रेस
उत्तर: वर्डप्रेस

33. MS-Office का कौन-सा अवयव स्पष्टतया Notepad जैसा होता है?
(a) MS-Powerpoint
(b) MS-Word
(c) MS-Excel
(d) MS-Access
उत्तर: MS-Word

34. सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को ‘सेन्टर एलाइन’ करने के लिए शॉर्टकट की है?
(a) Ctrl + C
(b) Ctrl + E
(c) Ctrl + F
(d) Ctrl + H
उत्तर: Ctrl + E

35. डैस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है
(a) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
(b) राइट क्लिक करके और ‘ओपन’ ऑप्शन चुनकर
(c) आइकॉन को सेलेक्ट करके एंटर प्रेस करके
(d) इनमें से सभी
उत्तर: इनमें से सभी

36. MS वर्ड के किसी डॉक्यूमेंट के अंत में किए गए कार्य को अनडू करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(a) Ctrl+X
(b) Ctrl+Y
(c) Ctrl+z
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: Ctrl+z

36. एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट में सीधे सबसे नीचे पहुँचने के लिए किस संक्षिप्त कुंजी (शार्ट की) का प्रयोग किया जाता है?
(a) ऑल्ट+इन्ड
(b) इन्ड
(c) शिफ्ट+इन्ड
(d) कंट्रोल+इन्ड
उत्तर: कंट्रोल+इन्ड

37. किस विकल्प का प्रयोग फोल्डर को ‘D’ ड्राइव से ‘E’ ड्राइव में विस्थापित करने के लिए किया जाता है?
(a) D ड्राइव से कॉपी करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(b) D ड्राइव से कट करके E ड्राइव में पेस्ट करना
(c) D ड्राइव से मिटाकर 5 ड्राइव में पेस्ट करना
(d) D ड्राइव से प्राप्त करके E ड्राइव में पेस्ट करना
उत्तर: D ड्राइव से कट करके E ड्राइव में पेस्ट करना

38. एम.एस. वर्ड में सबको सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ctrl + A
(b) Ctrl + Shift + S
(c) Ctrl + Alt + A
(d) Ctrl + S
उत्तर: Ctrl + A

39. MS वर्ड में टेक्स्ट को मिटाया जा सकता है:
(a) टेक्स्ट को चुनते हुए CTRL ‘की’ को दबाकर
(b) टेक्स्ट को चुनते हुए DELETE ‘की’ को दबाकर
(c) टेक्स्ट को चुनते हुए ALT+PAGEUP ‘की’ को दबाकर
(d) टेक्स्ट को चुनते हुए ESC ‘की’ को दबाकर
उत्तर: टेक्स्ट को चुनते हुए DELETE ‘की’ को दबाकर

40. एम एस वर्ड के टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में काम करते समय माउस को ………… क्लिक करने पर यह डिफॉल्ट रूप से पूरे पैराग्राफ का चयन करता है?
(a) Alt + सिंगल
(b) ट्रिपल
(c) डबल
(d) सिंगल
उत्तर: ट्रिपल

Download PDF

इस पोस्ट में आपको CCC mcq questions with answers CCC Objective Mock Test CCC Practice Quiz CCC TOP 100 Question Answer Ccc objective question and answer pdf download CCC MCQ Questions with Answers in Hindi Ccc objective question and answer pdf सीसीसी वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर सीसीसी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top