CBSE Question Paper 2019 for Class 10 – Painting
अगर विद्यार्थी सीबीएससी दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए. छात्र पिछले साल के प्रश्न उत्तर के माध्यम से अपनी तैयारी और बेहतरीन तरीके कर सकते हैं। छात्र प्रश्न पत्र से बोर्ड में पूछे गए प्रश्नों का अनुमान लगा सकते हैं। देखा गया है कि हर साल के प्रश्न पत्र में कुछ सवाल एक जैसे ही होते है लेकिन बस सवाल पूछने के तरीके में बदलाव कर दिया जाता है। मतलब कि सवाल थोड़ा घुमा कर पूछा जाता है। छात्र हर साल ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें।इसलिए आप इस CBSE Class 10 Painting Question Paper 2019 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .
- बोर्ड – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई)
- संसाधन – सीबीएसई प्रश्न पत्र
- विषय – चित्रकला
- वर्ष – 2019
Candidates must write the Code on the title page of the answer-book.
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 3 हैं।
- प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें।
- कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 1 प्रश्न हैं ।
- कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।
- इस प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है। प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाह्न में 10.15 बजे किया जाएगा । 10.15 बजे से 10.30 बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
- Please check that this question paper contains 3 printed pages.
- Code number given on the right hand side of the question paper should be written on the title page of the answer-book by the candidate. Please check that this question paper contains 1 questions.
- Please write down the Serial Number of the question before attempting it.
- 15 minute time has been allotted to read this question paper. The question paper will be distributed at 10.15 a.m. From 10.15 a.m. to 10.30 a.m., the students will read the question paper only and will not write any answer on the answer-book during this period.
चित्रकला
PAINTING
निर्धारित समय : 3 घण्टे (Time allowed : 3 hours )
अधिकतम अंक : 100 (Maximum Marks : 100 )
1.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर अपनी पसन्द के किसी माध्यम (जल / टेम्परा / पेस्टल रंगों) में लगभग 38 सेमी x 28 सेमी आकार वाले ड्राइंग-काग़ज़ पर क्षैतिज अथवा ऊर्ध्वाधर रूप में एक चित्र-संयोजन कीजिए । सुव्यवस्थित रेखांकन, माध्यम (रंगों) के प्रभावशाली प्रयोग, विषय-वस्तु तथा सम्पूर्ण स्थान के सदुपयोग पर यथोचित बल दिए जाने को अधिक अंक दिए जाएँगे ।
केवल उन्हीं आकारों को सम्मिलित कीजिए तथा तदनुसार प्रमुखता दीजिए, जो चुने गए विषय से संबद्ध हों इस प्रयोजन के लिए जीवन और प्रकृति से कुछ आकृतियों का स्मरण कीजिए, जिनका आपने अवलोकन या रेखाकृतियों (स्केचेज़) द्वारा अध्ययन किया है ।
विषय :
(i) मैं और मेरी माँ
(ii) विद्यालय की ओर
(iii) वायु-प्रदूषण से आपद्
(iv) राष्ट्रीय एकता
अंक योजना :
(अ) संयोजन-व्यवस्था, विषय-वस्तु पर बल सहित 40
(ब) माध्यम (रंगों) का प्रयोग तथा उपयुक्त रंग-योजना 30
(स) मौलिकता, सृजनात्मकता तथा समग्र प्रभाव 30
Make a painting-composition on any one of the following subjects, in any
medium (water / tempera / pastel colours) of your choice, on a drawing-paper about 38 cm x 28 cm in size, either horizontally or vertically. Weightage will be given to a well composed drawing, effective use of media (colours), proper emphasis on the subject-matter and utilization of full space.
Include only those forms and emphasize accordingly, which are relevant to the subject chosen. For the purpose, recall some of the shapes from life and nature, which you have observed or studied through sketches.
Subjects :
(i) Me and My Mother
(ii) To the School
(iii) Calamity of Air-Pollution
(iv) National Integration
Marking Scheme :
(a) Compositional-arrangement including emphasis on the subject-matter
(b) Treatment of media (colours) and an appropriate colour-scheme
(c) Originality, creativity and overall impression
इस पोस्ट में आपको cbse painting sample paper 2018 cbse solved sample papers for class 10 painting CBSE Sample Papers of Class 10 Painting 2020 CBSE Sample Question Papers for Class 10 Painting with Answers सीबीएसई कक्षा 10 चित्रकला प्रश्न पत्र सीबीएसई कक्षा 10 प्रश्न पत्र 2019 – चित्रकला cbse class 10 painting syllabus 2018-19 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें