BSSC Inter Level Online Mock Test in Hindi

21. निम्नलिखित में किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जा रहा

⚪चारकोल
⚪ ग्रेफाइट
⚪गंधक (सल्फर)
⚪फॉस्फोरस
Answer
ग्रेफाइट

22. सूखा रोग रीकेट्स) की बीमारी किस विटामिन की कमी से होता है?

⚪विटामिन ए
⚪विटामिन बी
⚪विटामिन सी
⚪विटामिन डी
Answer
विटामिन डी

23. रोहन बोपन्ना’ किस खेल से संबंधित है?

⚪तैराकी
⚪हॉकी
⚪स्नूकर
⚪लॉन टेनिस
Answer
लॉन टेनिस

24. अर्थव्यवस्था में श्रम की आपूर्ति किस पर निर्भर करती है?

⚪ जनसंख्या
⚪राष्ट्रीय आय
⚪प्रति व्यक्ति
⚪प्राकृतिक संसाधन
Answer
जनसंख्या

25. मानव हृदय का कौन सा भाग शरीर के विभिन्न अंगों का रक्त आपूर्ति करता है?

⚪वेन्ट्रीक्लस
⚪ धमनी
⚪शिरा
⚪ नसे
Answer
वेन्ट्रीक्लस

26. वायरस का पूरा नाम है?

⚪वर्चुअल इन्फॉरमेशन रिसोर्स अंडर सीज
⚪वेरी इम्पोर्टेट रिस अंडर सर्च
⚪वेरी इम्पोर्टेट रिकार्ड अंडर सर्च
⚪वेरीफाइ इन्टरचेंज जल्द अन्टील सोर्स
Answer
वर्चुअल इन्फॉरमेशन रिसोर्स अंडर सीज

27. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था?

⚪कलकत्ता
⚪ मद्रास
⚪बंबई
⚪ दिल्ली
Answer
मद्रास

28. इनमें से कौन सा अम्ल मनुष्य के उदर में पाचन में मदद करता है?

⚪नाइट्रिक अम्ल
⚪हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
⚪सल्फयूरिक अम्ल
⚪इनमें से कोई नही
Answer
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

29. युगांतर’ समाचार पत्र के संपादक कौन है?

⚪अरविंद घोष
⚪मोहम्मद अली
⚪बाल गंगाधर तिलक
⚪महात्मा गाँधी
Answer
अरविंद घोष

30. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन है, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?

⚪ल्यूवेनहॉक
⚪हार्वे
⚪मेंडल
⚪रोनाल्ड रॉस
Answer
हार्वे

31. हरगोविंद खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला?

⚪जैव-रसायन विज्ञान
⚪चिकित्सा विज्ञान
⚪साहित्य
⚪अर्थशास्त्र
Answer
चिकित्सा विज्ञान

32. आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

⚪कोलेस्टेरॉल
⚪कार्बोहाइड्रेट
⚪प्रोटीन
⚪वसा
Answer
कोलेस्टेरॉल

33. सामान्य वेल्डिंग प्रक्रिया में किन गैसों का प्रयोग होता है?

⚪ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
⚪ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और एसीटिलीन
⚪एसीटिलीन और नाइट्रोजन
⚪ऑक्सीजन और एसीटिलीन
Answer
ऑक्सीजन और एसीटिलीन

34. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर का वह आंतरिक अंग है जो अपनी क्षय हुई कोशिकाओं को पुनः विकसित कर लेता है?

⚪फेफड़े
⚪गुर्दे
⚪यकृत
⚪मस्तिष्क
Answer
यकृत

35. प्राचीन युग है?

⚪शक युग (काल)
⚪बौद्ध युग
⚪मुहम्मद युग
⚪ विक्रय युग
Answer
विक्रय युग

36. सिख सेना कहलाती थी ?

⚪अकाली
⚪सिंघ दल (सिंह दल)
⚪खालसा
⚪गुरुद्वारा
Answer
खालसा

37. समुद्र में ज्वार भाटा इसके कारण होता है?

⚪ सूर्य का प्रभाव
⚪चन्द्रमा का प्रभाव
⚪सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव
⚪पृथ्वी और सूर्य का गुरूत्वाकर्षी बल
Answer
सूर्य और चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव

38. इनमें से भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार विजेता एक मात्र भारतीय कौन है?

⚪डॉ विक्रय साराभाई
⚪ डॉ. जे. सी. बोस
⚪डॉ. एच. जे. भाभा
⚪डॉ. सी. वी. रमन
Answer
डॉ. सी. वी. रमन

39. ऐतिहासिक एलोरा गुफाएँ इसके समीप स्थित हैं।

⚪दिल्ली
⚪आगरा
⚪ अहमदाबाद
⚪औरंगाबाद
Answer
औरंगाबाद

40. रासायनिक प्रतिक्रिया, जिससे ऊष्मा पैदा होती है, को कहते हैः

⚪एक्सोथर्मिक प्रतिक्रिया
⚪आइसोथर्मिक प्रतिक्रिया
⚪हाइपोथर्मिक प्रतिक्रिया
⚪ एन्डोथर्मिक प्रतिक्रिया
Answer
एक्सोथर्मिक प्रतिक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top