बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2018
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO Recruitment 2018 के लिए 600 पदों पर अधिसूचना जारी की है .इसलिए जो उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO Exam Pattern Syllabus 2018 के बारे बताएँगे .
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) PO की भर्ती के लिए 600 Vacancies जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .
BOB Recruitment 2018 Details
Examination Name | BOB Recruitment 2018 |
Organized by | Bank of Baroda |
Exam Mode | Online |
Name of Posts | Probationary Officer in Junior Management Grade / Scale-I |
Total Number of Vacancies | 600 |
Apply Mode | Online |
Official Website | bankofbaroda.co.in |
BOB PO Exam Pattern 2018
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ BOB PO Exam Pattern 2018 के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .BOB PO ऑनलाइन मोड में BOB PO परीक्षा आयोजित की है.इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले ऑनलाइन परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा . BOB PO के एग्जाम में अलग-अलग विषय आते है जैसे 1. Quantitative Aptitude 2. Reasoning Aptitude 3. English language 4.General/Economy/banking Awareness के आधार पर पेपर आता है जिसके बारे में निचे विस्तार से दिया गया है कुल टाइम 150 मिनट होगी .नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .
S.No. | Name of Tests(Objective | No. of Questions | Maximum Marks |
---|---|---|---|
1 | Reasoning Ability & Computer Aptitude | 50 | 75 |
2 | English Language | 35 | 35 |
3 | Quantitative Aptitude | 40 | 50 |
4 | General/Economy/banking Awareness | 40 | 40 |
Total | 165 | 200 |
BOB PO Exam 2018 Syllabus
BOB PO 2018 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर BOB PO 2018 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी BOB PO 2018 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .BOB PO के एग्जाम में अलग-अलग विषय आते है जैसे 1. Quantitative Aptitude 3. Reasoning Aptitude 2. English 4.General/ Financial Awarenessके आधार पर पेपर आता है जिसके बारे में निचे विस्तार से दिया गया हैइसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .
Quantitative Aptitude
- Data Interpretation (Try To Have A Thorough Practice Of Calculative Sets)
- Number Series
- Simplification / Approximation
- Quadratic Equations
- Data Sufficiency
- Quantity Based Inequality Questions (Computation Of Quantities In Both Statements And Then Establishing The Relationship Between The Two)
- Arithmetic Topics Including Following –
- (A) Problem On Ages
- (B) Profit, Loss And Discount
- (C) Averages
- (D) Ratio And Proportion
- (E) Percentages
- (F) Simple And Compound Interest
- (G) Time & Work
- (H) Mixture And Alligations
- (I) Pipes And Cisterns
- (J) Time, Speed And Distance
- (K) Partnership
- (L) Boats & Streams
- (M) Probability
- (N) Mensuration
- A Big Chunk Of Questions Was Asked From Miscellaneous Questions In Last Year’s BOB PO Exam (15 Questions). So, Have A Thorough Practice Of These Topics In Order To Score Well.
English Language
- Reading Comprehension ( At Least 2 Sets)
- Cloze Test (New + Old Pattern)
- Spotting Errors (Special Focus On New Pattern Based Questions)
- Sentence Improvement
- Para Jumbles (New Pattern)
- Fill In The Blanks / Double Fillers
- Odd One Out/ Theme-Based Questions
- Sentence Connectors
- Paragraph/ Sentence Completion
- Vocabulary Based Questions (Especially Synonyms-Antonyms)
Reasoning Ability & Computer Aptitude
- Puzzles (High Level With At Least 2 Parameters)
- Seating Arrangement (Both Circular And Linear, In Combination With Other Parameters)
- Inequality (Both Direct And Coded)
- Syllogism (Try To Go Through The New Syllogism Pattern)
- Input – Output
- Coding – Decoding (Special Emphasis On The New Pattern)
- Order And Ranking
- Direction Based Problems (Direct As Well As Coded)
- Blood Relations (Coded As Well As Direct)
- Series Based Questions
- Data Sufficiency
- Verbal Reasoning
- Flowchart Based Questions For Computer Aptitude
General/ Financial Awareness
- भारतीय रिजर्व बैंक,
- बैंकिंग जागरूकता,
- वित्तीय जागरूकता,
- वर्तमान मामलों (पुरस्कार,
- राष्ट्रीय,
- अंतर्राष्ट्रीय,
- खेल,
- रक्षा,
- किताबें और लेखकों,
- शिखर सम्मेलन,
- नियुक्ति, और मृत्युलेख इत्यादि) से संबंधित समाचार.
BOB PO Exam Pattern Syllabus 2018
हमने इस पोस्ट में BOB PO Exam Pattern Syllabus 2018 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के लिए BOB PO Exam Pattern Syllabus 2018 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले BOB PO Exam Pattern Syllabus 2018 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.
इस इस पोस्ट में आपको bank of baroda exam question papers bank of baroda po exam pattern 2018 bank of baroda po exam 2018 बैंक क्लर्क सिलेबस इन हिंदी बैंक पीओ सिलेबस इन हिंदी bank of baroda exam 2018 bob po syllabus 2018 bank of baroda syllabus 2018 bank of baroda po cut off 2018 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .