Biology Online Practice Test in Hindi

101. डिक्टियोसोम का दूसरा नाम है।

⚪राइबोसोम
⚪गॉल्जी काय
⚪माइटोकॉण्ड्रिया
⚪हरितलवक

Answer
गॉल्जी काय

102. सामान्य अवस्था में मनुष्य प्रति मिनट कितनी बार सांस लेता है?

⚪1 से 2 बार
⚪12-15 बार
⚪50-70 बार
⚪100 से 110 बार

Answer
12-15 बार

103. जोंक मवेशियों पर कैसा बाह्य परजीवी होता है?

⚪मांसभक्षी
⚪सर्वभक्षी
⚪रक्तपिपासु
⚪तृणभक्षी

Answer
रक्तपिपासु

104. निम्नलिखित में से किसके संक्रमण द्वारा दाद रोग उत्पन्न होता है?

⚪जीवाणु
⚪विषाणु
⚪कवक
⚪निमेटोड

Answer
कवक

105. डॉक्टर रोगी की नब्ज़ देखता है।

⚪रुधिर दाब जाँचने हेतु
⚪रोग की अवस्था पहचानने हेतु
⚪हृदय गति जानने हेतु
⚪उपरोक्त सभी

Answer
हृदय गति जानने हेतु

106. वर्णान्धता किसकी अनुपस्थिति के कारण होती है?

⚪श्लाका
⚪शंकु
⚪पलक
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
शंकु

107. मण्ड तथा प्रोटीन दोनों का पाचन किसके द्वारा होता है?

⚪गैस्ट्रिक लाइपेस
⚪आमाशयी रस
⚪अग्न्याशयी रस
⚪टाइलिन एन्जाइम

Answer
अग्न्याशयी रस

108. ऐच्छिक पेशी कौन-सी है?

⚪सरल
⚪रेखीय
⚪हृदयी
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
रेखीय

109. डीएनए में उपस्थित नाइट्रोजनी क्षार हैं।

⚪एडीनीन एवं ग्वानीन
⚪साइटोसीन एवं थायमीन
⚪’A’ तथा ‘B’ दोनों
⚪यूरेसिल एवं थायमीन

Answer
‘a’ तथा ‘B’ दोनों

110. भारत के राष्ट्रीय पुष्प का वानस्पतिक नाम है।

⚪नीलम्बो न्यूसीफेरा
⚪कोकस न्यूसीफेरा
⚪मैंजीफेरा इण्डिका
⚪सिनकोना ऑफीसिनेलिस

Answer
नीलम्बो न्यूसीफेरा

111. प्रतिजन क्या होता है?

⚪प्रतिरक्षा का परिणाम
⚪प्रतिरक्षी के विपरीत
⚪प्रतिरक्षी निर्माण की लिए उद्दीपन
⚪प्रतिरक्षी का अवशेष

Answer
प्रतिरक्षी निर्माण की लिए उद्दीपन

112. निम्नलिखित में से क्या सर्वप्रथम मनुष्य के शरीर में ऊर्जा ग्रहण में प्रयुक्त होता है?

⚪संचित वसा
⚪संचित प्रोटीन
⚪संचित विटामिन
⚪संचित ग्लाइकोजन

Answer
संचित ग्लाइकोजन

113. मलेरिया के लिए सबसे अधिक प्रमाणित औषधि है।

⚪स्ट्रेप्टोमॉयसिन
⚪क्यूनीन
⚪पेनिसिलीन
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
क्यूनीन

114. डॉक्टर सूरजमुखी के तेल के सेवन की सलाह देता है, क्योंकि

⚪इसमें संतृप्त वसा अम्ल पाए जाते हैं
⚪इसमें असंतृप्त वसा अम्ल पाए जाते हैं।
⚪यह वजन को कम करता है।
⚪यह ऊर्जा का मुख्य स्रोत है।

Answer
इसमें असंतृप्त वसा अम्ल पाए जाते हैं।

115. निम्नलिखित में से किस रोग को टीकाकरण/प्रतिरक्षण द्वारा नहीं रोका जा सकता?

⚪पोलियो
⚪डिफ्थीरिया
⚪एन्जाइना
⚪तपेदिक

Answer
एन्जाइना

116. वृद्धि हॉर्मोन का अत्यधिक स्रावण उत्तरदायी है।

⚪मधुमेह का
⚪दमा का
⚪बौनापन का
⚪अतिकायता का

Answer
अतिकायता का

117. उल्लू केवल रात्रि में ही देखने में सक्षम है, क्योंकि

⚪उल्लू के रेटिना में केवल रॉड्स होती है।
⚪उल्लू के रेटिना में केवल शंकु होते हैं।
⚪उल्लू रात्रिचर है।
⚪रॉडस तथा शंकु दोनों अनुपस्थिति होते हैं।
Answer
उल्लू के रेटिना में केवल रॉड्स होती है।

इस पोस्ट में आपको बायोलॉजी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी बायोलॉजी मॉक टेस्ट इन हिंदी नीट ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी Biology Question & Answer In Hindi Biology GK Quiz Online Test Biology Gk Questions And Answers Pdf In Hindi Online Practice Test For NEET से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं और यह सभी प्रशन उत्तर एक टेस्ट के रूप में आप को दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर जरुर करें.

1 thought on “Biology Online Practice Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top