Biology Online Practice Test in Hindi

76. विटामिन-A का सबसे अच्छा स्रोत है।

⚪अण्डा
⚪सेब
⚪केला
⚪सन्तरा

Answer
सेब

77. निम्न में से किसके नेत्र रात्रि में नहीं चमकते?

⚪बिल्ली
⚪शेर
⚪मनुष्य
⚪मछली

Answer
मनुष्य

78. निःश्वासित वायु में सर्वाधिक प्रतिशत मात्रा होती है?

⚪ऑक्सीजन की
⚪नाइट्रोजन की
⚪कार्बन डाइऑक्साइड की
⚪निऑन की

Answer
नाइट्रोजन की

79. आलू (Potato) किस कुल का पौधा है?

⚪शैमिनी
⚪कम्पोजिटी
⚪सोलेनेसी
⚪कुकरबिटेसी

Answer
सोलेनेसी

80. किस जीव में वायु का आदान-प्रदान शरीर की नम सतह से होता है?

⚪अमीबा में
⚪पैरामीशियम में
⚪यूग्लीना में
⚪इन सभी में

Answer
इन सभी में

81. ऊष्मा के लिए सर्वाधिक संवेदनशील विटामिन है।

⚪विटामिन-D
⚪विटामिन-A
⚪विटामिन-C
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
विटामिन-C

82. अवायवीय श्वसन में मांसपेशियाँ उत्पन्न करती है?

⚪साइट्रिक अम्ल
⚪लेक्टिक अम्ल
⚪ऑक्सेलिक अम्ल
⚪एसिटिक अम्ल

Answer
लेक्टिक अम्ल

83. कोशिका शब्द प्रतिपादित किया था?

⚪रॉबर्ट हुक ने
⚪लुई पाश्चर ने
⚪बेण्डा ने
⚪श्लाइडेन एवं श्वान ने

Answer
रॉबर्ट हुक ने

84. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है?

⚪क्लोरेला
⚪ग्रेसिलेरिया
⚪सारगासम
⚪उडोगोनियम

Answer
ग्रेसिलेरिया

85. रेशेदार फसल का उदाहरण है।

⚪आम
⚪अनार
⚪नारियल
⚪करोंदा

Answer
नारियल

86. निम्नलिखित में से कौन-सा रुधिर वर्ग, ‘A’ रुधिर वर्ग वाले व्यक्ति को दिया जा सकता है?

⚪रुधिर वर्ग O
⚪रुधिर वर्ग A
⚪’A’ तथा ‘B’ दोनों
⚪रुधिर वर्ग AB

Answer
‘a’ तथा ‘B’ दोनों

87. मलेरिया रोग के उपचार हेतु क्यूनीन औषधि प्राप्त होती है।

⚪सिनकोना से
⚪ओसीमम से
⚪राउवॉल्फिया से
⚪पेनीसिलियम से

Answer
सिनकोना से

88. निम्न में से कौन-सा रोग संक्रमण द्वारा नहीं फैलता?

⚪एड्स
⚪जबड़ा बन्द
⚪गठिया
⚪निद्रा रोग हैं

Answer
गठिया

89. चेचक के टीके की खोज की थी?

⚪एडवर्ड जैनर ने
⚪लुई पाश्चर ने
⚪मोण्टेग्नियर ने
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
एडवर्ड जैनर ने

90. पित्त रस में कौन-सा एन्जाइम उपस्थित होता है?

⚪बाइलिन
⚪बिलिरुबिन
⚪बिलिवर्डिन
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं

91. एन्जाइम रहित पाचक रस है।

⚪अग्न्याशयी रस
⚪पित्त रस
⚪आन्त्र रस
⚪जठर रस

Answer
पित्त रस

92. ऊर्जा का सिक्का कहलाता है।

⚪एटीपी
⚪एडीपी
⚪एनएडी
⚪एनएडीपी

Answer
एटीपी

93. वृक्क में पथरी की रोकथाम हेतु मनुष्य को किस सब्जी का सेवन बन्द कर देना चाहिये?

⚪आलू
⚪गाजर
⚪टमाटर
⚪चुकन्दर

Answer
टमाटर

94. सबसे ज्यादा रोग निम्नलिखित में किससे फैलता है।

⚪मच्छर
⚪मक्खी
⚪कीट
⚪चूहा

Answer
मच्छर

95. पादप-जल सम्बन्धों में V,’ प्रतीक का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए किया जाता है?

⚪परासरणी दाब
⚪जल विभव
⚪विलेय विभव
⚪परासरण

Answer
जल विभव

96. निम्नांकित में से कौन-सा मानव के लिए उपयोगी है?

⚪फीता कृमि
⚪केंचुआ
⚪सैंडवर्म
⚪रक्तवर्म

Answer
केंचुआ

97. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा है।

⚪0.03%
⚪16%
⚪21%
⚪24%

Answer
0.03%

98. पीलिया रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?

⚪फेफड़े
⚪यकृत
⚪वृक्क
⚪हृदय

Answer
यकृत

99. वह अवस्था जिसमें शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, कहलाती है।

⚪डीहाइड्रेशन
⚪हाइपोथर्मिया
⚪हाइपॉक्सिया
⚪हाइपॉप्निया

Answer
हाइपॉक्सिया

100. जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?

⚪फ्लेजिला (Flagella)
⚪एट्रिक्स
⚪क्लॉस्ट
⚪सिलिंडरी
Answer
फ्लेजिला (Flagella)

1 thought on “Biology Online Practice Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top