Biology Online Practice Test in Hindi

51. मूत्र में सर्वाधिक मात्रा होती है।

⚪यूरिया की
⚪पोटाश की
⚪नाइट्रोजन की
⚪(A) व (B) दोनों की

Answer
यूरिया की

52. हरे पौधों की कोशिका भित्ति निर्मित होती है।

⚪सेल्यूलोस द्वारा
⚪ग्लूकोस द्वारा
⚪काइटिन द्वारा
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
सेल्यूलोस द्वारा

53. मानव मूत्र में यूरिया किसके टूटने से बनता है?

⚪ग्लूकोस
⚪अमीनो अम्ल
⚪वसा
⚪यूरिक अम्ल

Answer
अमीनो अम्ल

54. फफूदी द्वारा जनित रोग है।

⚪गोलकृमि
⚪फीताकृमि
⚪दाद
⚪फाइलेरिया

Answer
दाद

55. मनुष्य का जन्तु वैज्ञानिक नाम है।

⚪होमो सेपियन्स सेपियन्स
⚪होमो हेबिलिस
⚪होमो इरेक्टस
⚪होमो नियण्डरथेलन्सिस

Answer
होमो सेपियन्स सेपियन्स

56. प्रतिस्थापन सम्भव नहीं है।

⚪नेत्र के कॉर्निया में
⚪अस्थि मज्जा में
⚪वृक्क में
⚪ये सभी

Answer
अस्थि मज्जा में

57. दिन के समय पौधे

⚪कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
⚪ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं।
⚪कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और नाइट्रोजन छोड़ते हैं।
⚪नाइट्रोजन लते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।

58. पेप्सिन की अक्रिय अवस्था है।

⚪पेप्सिनोजन
⚪ट्रिप्सिनोजन
⚪ट्रिप्सिन
⚪लाइपेज

Answer
पेप्सिनोजन

59. पोलियो रोग में शरीर कौन-सा भाग प्रभावित होता है?

⚪परिसंचरण तन्त्र
⚪तन्त्रिका तन्त्र
⚪श्वसन तन्त्र
⚪पाचन तन्त्र

Answer
तन्त्रिका तन्त्र

60. हरितगृह प्रभाव है।

⚪उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में घरों में होने वाला प्रदूषण
⚪वायुमण्डलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा सौर ऊर्जा का बँधना
⚪ओजोन द्वारा पराबैंगनी किरणों से बचाव
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
वायुमण्डलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा सौर ऊर्जा का बँधना

61. प्रोटोजोआ जीव कहलाते हैं, प्रथम

⚪जन्तु
⚪कोशिका
⚪जीवधारी
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
जन्तु

62. मानव शरीर में निम्न में से किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?

⚪मेरूदण्ड
⚪उरु (जाँघ)
⚪ठुड्डी
⚪बाहु (भुजा)

Answer
उरु (जाँघ)

63. अधिकतम भोजन का अवशोषण कहाँ होता है?

⚪क्षुदान्त्र में
⚪वृहदान्त्र में
⚪ मलाशय में
⚪आमाशय में

Answer
क्षुदान्त्र में

64. निम्न में से कौन एक मिश्रित ग्रन्थि है?

⚪थाइमस
⚪थायरॉइड
⚪अग्न्याशय
⚪पिट्यूटरी

Answer
अग्न्याशय

65. जीन को सबसे पहले किसने आइसोलेट किया था?

⚪सी.वी.रमन
⚪जे.सी. बोस
⚪हरगोबिन्द खुराना
⚪एस. चन्द्रशेखर

Answer
हरगोबिन्द खुराना

66. रेफ्लेशिया आनल्डी है, एक

⚪अधिपादप
⚪मृतोपजीवी पादप
⚪परजीवी पादप
⚪कीटभक्षी पादप

Answer
परजीवी पादप

67. मनुष्य का सामान्य तापक्रम लगभग होता है।

⚪98°E
⚪ 98°C
⚪68°F
⚪66°F

Answer
98°E

68. वायु में ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा है।

⚪21%
⚪19%
⚪16%
⚪0.03%

Answer
21%

69. दलहनी फसलें नाइट्रोजन स्थिरीकरण करती हैं, क्योंकि उनमें उपस्थित होती हैं।

⚪जड़ ग्रन्थिकाएँ
⚪गहरी जड़ें
⚪वायवीय जड़े
⚪मूल रोम

Answer
जड़ ग्रन्थिकाएँ

70. मीठा तथा खट्टा स्वाद अच्छी प्रकार से पहचाना जा सकता है।

⚪जिह्वा के अग्र भाग द्वारा
⚪जिह्वा के आधार द्वारा
⚪जिह्वा के मध्य भाग द्वारा
⚪जिह्वा के पार्श्व भाग द्वारा

Answer
जिह्वा के अग्र भाग द्वारा

71. यूरिया का निर्माण होता है?

⚪लसिका में
⚪यकृत में
⚪RBC में
⚪WBC में

Answer
यकृत में

72. प्रथम क्लोन भेड़ का नाम था?

⚪मॉली
⚪पॉली
⚪डॉली
⚪लाइका

Answer
डॉली

73. ‘हरित बाली’ रोग किस फसल से सम्बन्धित है?

⚪सरसों
⚪धान
⚪बाजरा
⚪मूंगफली

Answer
बाजरा

74. निम्न में से किस जन्तु में वायु सहित ऑक्सीजन स्पाइकिल से ट्रेकिया में प्रवेश करती है।

⚪कॉकरोच में
⚪मक्खी में
⚪मच्छर में
⚪इन सभी में

Answer
इन सभी में

75. शीत निद्रा में मेंढक श्वसन करता है।

⚪केवल त्वचा से
⚪केवल फेफड़ों से
⚪केवल मुख गुहिका से
⚪’A’ व ‘B’ दोनों से
Answer
केवल त्वचा से

1 thought on “Biology Online Practice Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top