Biology Online Practice Test in Hindi

Biology Online Practice Test In Hindi

जीव विज्ञान से संबंधित हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी हमने पहले भी दी है और आज इस पोस्ट में हम आपको जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी Pdf बायोलॉजी क्लास १२ नोट्स इन हिंदी Biology Objective Questions In Hindi Pdf Biology Gk Online Test In Hindi Biology Mock Test In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है . यहाँ जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर यहां पर दिए गए हैं जो की अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो अगर आप भी जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों पर आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

1. अग्न्याशय की कौन-सी कोशिकाएँ ग्लूकेगॉन का स्रावण करती हैं?
⚪O-कोशिकाएँ
⚪Y-कोशिकाएँ
⚪(A) व (B) दोनों
⚪3-कोशिकाएँ

Answer
o-कोशिकाएँ

2. लैक्टिक अम्ल उत्पन्न होता है।

⚪अवायवीय श्वसन में
⚪वायवीय श्वसन में
⚪कोशिकीय श्वसन में
⚪अन्तःश्वसन में

Answer
अवायवीय श्वसन में

3. प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किया था?

⚪चार्ल्स लेवर्न ने
⚪रोनॉल्ड रॉस ने
⚪गॉल्जी एवं सैली ने
⚪डॉ0 क्रिस्टियन बर्नार्ड ने

Answer
डॉ0 क्रिस्टियन बर्नार्ड ने

4. निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन-सी है?

⚪यकृत
⚪गुर्दा
⚪पेट
⚪अग्न्याशय

Answer
अग्न्याशय

5. निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक रोग है?

⚪काला-अजार
⚪रतौंधी
⚪अस्थि सुषिरता
⚪हसियाँकार कोशिकीय रक्ताल्पता

Answer
हसियाँकार कोशिकीय रक्ताल्पता

6. एक वर्णान्ध व्यक्ति किन-किन रंगों को पहचाने में असमर्थ होता है?

⚪काला व नीला
⚪हरा व बैंगनी
⚪सफेद व नीला
⚪हरा व लाल

Answer
हरा व लाल

7. मूल फसल का उदाहरण है।

⚪आलू
⚪गाजर
⚪अदरक
⚪हल्दी

Answer
गाजर

8. निम्न में से कौन-सा रोग मच्छर के द्वारा उत्पन्न नहीं होता?

⚪डेंगू बुख़ार
⚪मलेरिया
⚪निद्रा रोग
⚪फाइलेरिया

Answer
फाइलेरिया

9. पौधे को भोजन पत्तियों द्वारा किस ऊतक से पहुँचता है?

⚪जाइलम से
⚪फ्लोएम से
⚪ऑक्सिन्स से
⚪जिबरेलिन्स से

Answer
फ्लोएम से

10. हरितलवक में अनुपस्थित वर्णक है।

⚪पर्णहरिम
⚪कैरोटीन
⚪जैन्थोफिल
⚪एन्थोसायनिन

Answer
एन्थोसायनिन

11. लार में पाया जाने वाला एन्जाइम है।

⚪पेप्सिन
⚪टायलिन
⚪ट्रिप्सिन
⚪काइमोट्रिप्सिन

Answer
टायलिन

12. गाय का दूध मुख्य स्रोत है।

⚪विटामिन-A
⚪विटामिन-B
⚪विटामिन-C
⚪विटामिन-D

Answer
विटामिन-B

13. निम्नलिखित में से किसकी रोकथाम के लिए BCG प्रतिरक्षी का प्रयोग किया जाता है?

⚪टीबी
⚪पोलियो
⚪मलेरिया
⚪डिफ्थीरिया

Answer
टीबी

14. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल (Cranial) तन्त्रिकाएँ होती हैं?

⚪10
⚪12
⚪14
⚪16

Answer
12

15. आलू के ‘मोजैक’ रोग का कारण है।

⚪विषाणु
⚪जीवाणु
⚪फफूदी
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
विषाणु

16. जीवाश्म की आयु को निर्धारित करने के लिए कौन-सी पद्धति का प्रयोग किया जाता है?

⚪कार्बन डेटिंग
⚪रेडियो डिटेक्शन
⚪रेडियो-कार्बन तकनीक
⚪C-14 तकनीक

Answer
कार्बन डेटिंग

17. जन्तु कोशिका में किस प्रकार का कोशिका द्रव्य विभाजन पाया जाता है?

⚪कोशिका पटट के द्वारा
⚪शिका खाँच के द्वारा
⚪’A’ तथा ‘B’ दोनों के द्वारा
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
शिका खाँच के द्वारा

18. आरएनए में उपस्थित नाइट्रोजनी क्षार हैं।

⚪एडीनीन एवं ग्वानीन
⚪साइटोसीन एवं यूरेसिल
⚪(A) तथा (B) दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं

Answer
(A) तथा (B) दोनों

19. नाइट्रोजन चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले सूक्ष्मजीव हैं।

⚪जीवाणु
⚪प्रोटोजोआ
⚪विषाणु
⚪शैवाल

Answer
जीवाणु

20. निम्न में से कौन केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र का भाग नहीं है?

⚪मस्तिष्क
⚪मेरुरज्जु
⚪मेरु तन्त्रिकाएँ
⚪’A’ व ‘B’ दोनों

Answer
मेरु तन्त्रिकाएँ

21. “योग्यतम की उत्तरजीविता’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?

⚪लैमार्क ने
⚪मेण्डल ने
⚪चार्ल्स डार्विन ने
⚪कार्ल लैण्डस्टीनर ने

Answer
चार्ल्स डार्विन ने

22. अस्थियाँ उर्वरक के रूप में प्रयोग की जाती हैं, क्योंकि

⚪ये जैव अपघटनीय होती हैं।
⚪इनमें फॉस्फोरस पाया जाता है।
⚪ये जल में अत्यधिक घुलनशील होती हैं।
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
इनमें फॉस्फोरस पाया जाता है।

23. वह कौन-सा रासायनिक तत्व है जो प्रोटीन को चिह्नित करता है?

⚪सल्फर
⚪फॉस्फोरस
⚪कार्बन
⚪नाइट्रोजन

Answer
नाइट्रोजन

24. शहद, नेक्टर एवं फलों में कौन-सी शर्करा पाई जाती है?

⚪फ्रक्टोस
⚪सुक्रोस
⚪ग्लाइकोजन
⚪स्टार्च

Answer
फ्रक्टोस

25. आर्कियोप्टेरिक्स एक जीवाशम है, जो संयोजी कड़ी है।

⚪ऐनीलिडा तथा आर्थोपोडा की
⚪मत्स्य तथा सरीसृप की
⚪पक्षी तथा सरीसृप की
⚪स्तनी तथा सरीसृप की
Answer
पक्षी तथा सरीसृप की

1 thought on “Biology Online Practice Test in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top