Biology GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

61. मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ?

• दूध
• मछली
• पालक
• पनीर
उत्तर. पालक

62. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?

• मेरुदण्ड
• भुजा
• रिब केज
• जाँघ
उत्तर. जाँघ

63. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?

• ट्रिप्सिन
• पेप्सिन
• टॉयलिन
• गैस्ट्रीन
उत्तर. गैस्ट्रीन

64. पित्त जमा होता है ?

• ग्रहणी में
• पित्ताशय में
• यकृत में
• प्लीहा में
उत्तर. पित्ताशय में

65. प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उतपन्न होता है ?

• विटामिन A
• विटामिन B
• विटामिन C
• विटामिन D
उत्तर. विटामिन D

66. किसमें भरपूर लौह तत्व पाया जाता है ?

• दूध
• अण्डे
• नारंगी
• हरी सब्जियाँ
उत्तर. हरी सब्जियाँ

67. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?

• बड़ी आँत
• अमाशय
• छोटी आँत
• पैन्क्रियास
उत्तर. छोटी आँत

68. निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ?

• मूली
• सेम
• शैवाल
• ये सभी
उत्तर. शैवाल

69. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है ?

• प्रोटीन
• कार्बोहाइड्रेट
• ग्लूकोज
• विटामिन
उत्तर. कार्बोहाइड्रेट

70. किसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता है ?

• चावल
• दाल
• दूध
• मांस
उत्तर. चावल

71. पीत ज्वर संचारित किया जाता है ?

• एनोफेलिज द्वारा
• मक्खी द्वारा
• एइडीज द्वारा
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एइडीज द्वारा

72. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो होता है ?

• नाइट्रोजन
• कैल्सियम
• आयोडीन
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. आयोडीन

73. निम्नलिखित में कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा नहीं फैलता है ?

• हेपेटाइटिस
• टायफाइड
• मलेरिया
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. टायफाइड

74. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?

• ट्रिप्सिन
• इरोप्सिन
• रेनिन
• पेप्सिन
उत्तर. रेनिन

75. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?

• प्रोटीन
• विटामिन
• स्टार्च
• वसा
उत्तर. स्टार्च

76. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?

• शिरा
• कोशिका
• हृदय
• धमनी
उत्तर. धमनी

77. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है

• विटामिन
• कार्बोहाइड्रेट
• आयरन
• वसा
उत्तर. आयरन

78. सन साइन विटामिन है ?

• विटामिन A
• विटामिन E
• विटामिन K
• विटामिन D
उत्तर. विटामिन A

79. जपानी एनसेफलाइटिस का कारक होता है ?

• जीवाणु
• विषाणु
• फफूंद
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. विषाणु

80. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?

• फेफड़ा
• हृदय
• गुर्दा
• दिमाग
उत्तर. हृदय

5 thoughts on “Biology GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न”

  1. 54cb7936114290213877ce1c240f1b7f
    Anuj kumar rajak

    कृपया और भी इसी से सम्बंधित सवाल और भी भेजे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top