Bihar SSC Inter Level ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

61. तेल के दीपक की बती (Wick) में तेल ऊपर चढ़ता है?

⚪केशिका क्रिया के कारण
⚪तेल की न्यून श्यानता के कारण
⚪गुरुत्व बल के कारण
⚪) दाब में अंतर के कारण
Answer
केशिका क्रिया के कारण

62. विनयपिटक का संकलन किसके द्वारा किया गया ?

⚪महाकाश्यप
⚪मोग्तलिपुत तिस्स
⚪उपालि
⚪आनन्द
Answer
महाकाश्यप

63. रॉ (RAW) किस देश की गुप्तचर संस्था हैं?

⚪ पाकिस्तान
⚪भारत
⚪अफ्रीका
⚪अमरीका
Answer
भारत

64. कौनसी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?

⚪आमेजन
⚪नील
⚪कांगो
⚪ ओरिनीको
Answer
कांगो

65. वह धातु कौन-सा है जो अपने ही ऑक्साइड की परत (A Layer Of Its Own Oxide) से सुरक्षित हो जाती है?

⚪गोल्ड
⚪आयरन
⚪ऐलुमिनियम
⚪सिल्वर
Answer
ऐलुमिनियम

66. अधिनव तारा (Super Nova) क्या है ?

⚪एक ब्लैक होल
⚪एक मरणासन्न तारा
⚪एक क्षुद्रग्रह
⚪एक धूमकेतु
Answer
एक धूमकेतु

67. सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं। इसका कारण है?

⚪ सोडियम की न्यून आयनन ऊर्जा
⚪पीले के अतिरिक्त अन्य सभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता
⚪पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन
⚪सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिक्ति ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन
Answer
सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिक्ति ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन

68. निम्नलिखित में किस अनुच्छेद के अधीन किस राज्य में संवैधानिक व्यवस्था को भंग घोषित किया जाता है ?

⚪ अनुच्छेद-352
⚪अनुच्छेद-356
⚪अनुच्छेद-389
⚪अनुच्छेद-392
Answer
अनुच्छेद-356

69. जल के पृष्ठ (Surface) पर रखी गई ठोस सूई जल पर तैरती है –

⚪ कोशिका क्रिया के कारण (Capilary Action)
⚪ जल के दाब के कारण (Water Pressure)
⚪जल के पृष्ठ तनाव के कारण (Surface Tension Of Water)
⚪ जल की श्यानता के कारण (Visocity Of Water)
Answer
जल के पृष्ठ तनाव के कारण (Surface Tension Of Water)

70. देश का 29वां राज्य कौन है?

⚪तेलंगाना
⚪उत्तराखंड
⚪पूर्वाचंल
⚪मिथिलांचल
Answer
तेलंगाना

71. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?

⚪1 दिसम्बर
⚪2 दिसम्बर
⚪1 जनवरी
⚪22 जनवरी
Answer
2 दिसम्बर

72. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?

⚪ कायान्तरित
⚪ अवसादी या परतदार
⚪आग्नेय
⚪उपर्युक्त सभी
Answer
अवसादी या परतदार

73. ब्लोटिंग पेपर द्वारा स्याही के अवशोषण में निहित है?

⚪स्याही की श्यानता
⚪केशिका क्रिया
⚪ब्लोटिंग पेपर के बीच से स्याही का प्रसार
⚪साइफन क्रिया
Answer
केशिका क्रिया

74. सविनय अवज्ञा आन्दोलन किया गया?

⚪ऐनी बेसेन्ट द्वारा होमरूल की घोषणा के बाद
⚪ बंगाल के विभाजन के बाद
⚪दाण्डी मार्च के बाद
⚪कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद
Answer
कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा के बाद

75. ध्वनि ऊर्जा का वैद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है?

⚪माइक्रोफोन द्वारा
⚪लाउडस्पीकर द्वारा
⚪सौर कोशिका द्वारा
⚪ग्रामोफोन द्वारा
Answer
माइक्रोफोन द्वारा
76. एक मशीन की कीमत हर वर्ष 10% घट जाती है। तदुसार, यदि उसकी वर्तमान कीमत 50,000 रु. हो, तो दो वर्षों बाद उस मशीन की कीमत कितनी रह जाएगी?
⚪45,000 रु.
⚪ 40,005 रु.
⚪40,500 रु.
⚪40,050 रु.
Answer
40,500 रु.

77. यदि ब्याज को अर्द्धवार्षिक जोड़ा जाए, तो रु. 80,000 की राशि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर कितने समय में रु. 92,610 हो जाएगी?

⚪2 वर्ष
⚪4 वर्ष
⚪3 वर्ष
⚪1 ½ वर्ष
Answer
1 ½ वर्ष

78. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य 80 रु. अंकित करता है। तदनुसार, यदि वह उसे प्रत्येक की दो क्रमिक छूटें देकर बेचे, तो उसका विक्रय मूल्य कितना होगा?

⚪72 रु.
⚪85 रु.
⚪72.5 रु.
⚪ 72.2 रु.
Answer
72.2 रु.

79. एक विद्यालय के 10 अध्यापकों में एक के सेवानिवृत होने पर 25 वर्ष एक नया अध्यापक उसके स्थान पर आ जाता है। परिणामस्वरूप उन अध्यापकों की औसत आयु 3 वर्ष कम हो जाती है। तदनुसार, उस सेवानिवृत हुए अध्यापक की आयु कितने वर्ष की है?

⚪60
⚪ 55
⚪50
⚪58
Answer
55

80. तीन संख्याएँ 1:2:3 के अनुपात में हैं। उनमें, प्रत्येक में 5 जोड़ने पर नई संख्याएँ 2: 3:4 के अनुपात में हो जाती हैं। तदनुसार, वे संख्याएँ कौनसी ?

⚪15, 30, 45
⚪1,2,3
⚪5, 10, 15
⚪ 10, 20, 30
Answer
5, 10, 15

81. यदि 10 पुरुष या 20 स्त्रियाँ या 40 बच्चे एक कार्य 7 महीनों में कर सकते हैं, तो 5 पुरुष, 5 स्त्रियाँ तथा 5 बच्चे एक साथ कार्य का आधा कार्य कितने समय में कर सकते हैं?

⚪4 महीने
⚪ 5 महीने
⚪8 महीने
⚪ 6 महीने
Answer
4 महीने

82. एक रेलगाड़ी 36 किमी./घंटा की गति से चलकर, एक खड़े हुए व्यक्ति को पार करने में 10 सेकंड लगाती है। तदनुसार, वह 55 मीटर लंबाई के प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगाएगी?

⚪ 7 सेकंड
⚪15 ½ सेकंड
⚪2 सेकंड
⚪ 6 सेकंड
Answer
15 ½ सेकंड

83. एक व्यक्ति 3 गायें और 8 बकरियाँ 47,200 रु. में खरीदता है। यदि उसने 8 गायें और 3 बकरियाँ खरीदी होतीं, तो उसे 53,000 रु. और देने होते । तदनुसार, एक गाय का क्रय-मूल्य कितना है।

⚪रु. 12,000
⚪ रु. 13,000
⚪ रु. 10,000
⚪रु. 11,000
Answer

84. निम्न में कौनसी क्रमिक बढ़े खरीददार के लिए बेहतर है ?

⚪20%, 15%, 10%
⚪25%, 12%, 8%
⚪(A) या (B) दोनों एक जैसी हैं
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
25%, 12%, 8%

85. एक वृत्ताकार मैदान के चारों ओर एक वृत्ताकार सड़क है। तद्नुसार, यदि उस सड़क के बाहरी वृत्त और आंतरिक वृत्त की परिधियों का अंतर 66 मीटर का हो तो सड़क की चौड़ाई कितनी होगी (???? = 22/7

⚪7 मीटर
⚪ 21 मीटर
⚪10.5 मीटर
⚪5.25 मीटर
Answer
10.5 मीटर

86. एक वस्तु को 170 रु. में बेचने पर, एक दुकानदार को 15% हानि होती है। तदनुसार, उसे 20% लाभ पाने के लिए उस वस्तु को कितने रूपयों में बेचना चाहिए ?

⚪ 212.50
⚪240
⚪210
⚪ 215.50
Answer
240

87. एक व्यक्ति एक कार्य 150 दिनों में पूरा करने के लिए लेता। है। उनमें वह 200 व्यक्ति नियुक्त करता है। उसे पता चलता है। कि 50 दिनों में केवल एक चौथाई काम पूरा हुआ है। तदनुसार वह पूरा कार्य निश्चित समय पर पूरा करने के लिए, उसे कितने व्यक्ति अतिरिक्त नियुक्त करने होंगे ?

⚪ 100
⚪125
⚪ 50
⚪75
Answer
100

88. एक मिक्सी का अंकित मूल्य 1600 रु. है। उस पर दुकानदार अपने खरीददार को 10% तथा X% की क्रमिक छूटें देता है। तदनुसार, यदि खरीददार ने उस मिक्सी के 1224 रु. दिए। हों, तो का मान ज्ञात कीजिए।

⚪12%
⚪15%
⚪ 8%
⚪10%
Answer
15%

89. 62478078 के वर्गमूल में अंकों की संख्या कितनी है?

⚪पांच
⚪छः
⚪ तीन
⚪चार
Answer
चार

90. 50 संख्याओं का औसत 38 है। यदि दो संख्याएँ अर्थात 45 तथा 55 हटा दी जाएँ, तो शेष संख्याओं का औसत कितना रह जाएगा?

⚪32.5
⚪37.5
⚪36
⚪35
Answer
37.5

2 thoughts on “Bihar SSC Inter Level ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top