Bihar SSC Inter Level ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

Bihar SSC Inter Level ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

Bihar SSC Inter Level एग्जाम के लिए बहुत से उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे .जिसका एग्जाम अब आयोजित किया गया है .इसलिए जो उम्मीदवार बिहार एसएससी इंटर लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें अपनी तैयारी इस पोस्ट में Online Test से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में बिहार एसएससी इंटर लेवल ऑनलाइन टेस्ट दिया है . इस टेस्ट को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके फायदेमंद होंगा .

1. यदि दूध से क्रीम को हटाया जाता है तो इसका घनत्व कैसा हो जाता है ?
⚪ बढ़ता है
⚪ कम होता है
⚪पहले जैसा ही रहता है
⚪ बढ़। भी सकता है या कम भी हो सकता है।
Answer
बढ़ता है

2. काष्ठ के आसवन द्वारा बनाया गया एल्कोहल कौन सा होता है?

⚪ प्रोपिल एल्कोहल
⚪ ग्लिसरॉल
⚪एथिल एल्कोहल
⚪मैथिल एल्कोहल
Answer
मैथिल एल्कोहल

3. बिहार का पहला हिंदी समाचार पत्र था?

⚪ बिहारीनामा
⚪अपना बिहार
⚪जय बिहार
⚪बिहार बंधु
Answer
बिहार बंधु

4. ‘बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना 1784 में कलकत्ता में किसके द्वारा की गई?

⚪बिलकिन्स
⚪विन्सेंट आर्थर
⚪ विलियम जोन्स
⚪मैक्समुलर
Answer
विलियम जोन्स

5. एवरेस्ट पर्वत की स्थिति निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच प्राकृतिक सीमा के साथ है?

⚪भारत एवं नेपाल
⚪ भारत एवं चीन
⚪नेपाल एवं चीन
⚪पाकिस्तान एवं चीन
Answer
नेपाल एवं चीन

6. ‘टिहरी बांध’ को पानी किस नदी से मिलता है ?

⚪अलकनंदा
⚪भागीरथी
⚪गंडक
⚪घाघरा
Answer
भागीरथी

7. मानव शरीर में इंसुलीन (Insulin) का प्रमुख कार्य क्या है ?

⚪रक्त दाब का संधारण
⚪भोजन के पाचन में सहायता
⚪ शरीर के शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना
⚪ शरीर में आयोडिन के स्तर को नियंत्रित करना
Answer
शरीर के शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना

8. भारतीय केन्द्रीय सूचना आयोग में किसने नई मुख्य सूचना आयुक्त का पद भाग ग्रहण किया है।

⚪ सत्यानंद मिश्र
⚪ ए.एन. तिवारी
⚪दीपक संधु
⚪सुषमा सिंह
Answer
सुषमा सिंह

9. ईलो रेटिंग में 2600 पार करने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी कौन हैं?

⚪कोनेरु हम्पी
⚪तानिया सचदेव
⚪सानिया मिर्जा
⚪एस. विजयलक्ष्मी
Answer
कोनेरु हम्पी

10. चन्दन के पेड़ को क्या माना जाता है ?

⚪पूर्ण मूल परजीवी
⚪ पूर्ण स्तंभ परजीवी
⚪ स्तंभ परजीवी
⚪आंशिक मूल परजीवी
Answer
आंशिक मूल परजीवी

11. निम्नलिखित प्राणियों में से किसमें खुला परिसंचण तंत्र (Open Circulatory System) पाया जाता है?

⚪ झींगा (Prawn)
⚪ केचुआ
⚪टोड (Toad)
⚪मनुष्य
Answer
झींगा (Prawn)

12. 1940 के बाद प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही कौन था ?

⚪ मौलाना आजाद
⚪जयप्रकाश नारायण
⚪आचार्य कृपलानी
⚪विनोबा भावे
Answer
विनोबा भावे

13. मिनीमाता (Minamata) रोग किसके कारण उत्पन्न हुआ था ?

⚪सीसा (Lead)
⚪सायनाइड (Cyanide)
⚪पारा (Mercury)
⚪ मिथाइल आइसोसइनेट
Answer
पारा (Mercury)

14. फाइलेरिया (Filaria) पैदा किया जाता है?

⚪प्लेज्मोडियम वाइवैक्स (Plasmodium Vivax) द्वारा
⚪एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका (Entamoeba Histolytica) द्वारा
⚪ वुचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई (Wuchereria Bancrofti) द्वारा
⚪ऐस्कारिस लम्ब्रीकोइडीज (Ascaris Lumbricoides) द्वारा
Answer
वुचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई (Wuchereria Bancrofti) द्वारा

15. स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार में क्या नहीं शामिल है?

⚪विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
⚪अन्तः करण की स्वतंत्रता
⚪प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
⚪बन्दीकरण एवं नजरबन्दी के विरुद्ध संरक्षण की स्वतंत्रता
Answer
अन्तः करण की स्वतंत्रता

16. किस उद्योगपति ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (FICCI) के नए अध्यक्ष का पद ग्रहण किया?

⚪नैनालाल किदवई
⚪हर्षवर्धन नेओतिया
⚪राशेस शाह
⚪शरद जैपुरिया
Answer
राशेस शाह

17. थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित किया जाता है?

⚪पीयूष ग्रंथि से
⚪अवटु ग्रंथि से
⚪अधिवृक्क ग्रंथि से
⚪ वृषण से
Answer
अवटु ग्रंथि से

18. निम्नांकित में से कौनसा ऐसा बांध है जिसका प्रमुख उद्देश्य सिंचाई की अपेक्षा बिजली उत्पादन अधिक है?

⚪गांधी सागर
⚪हीराकुंड
⚪पेरियार
⚪ तुंगभद्रा
Answer
गांधी सागर

19. एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में (All Around) वस्तुओं को देख सकती है?

⚪सिर के ऊपर आँखें
⚪ सुविकसित आँखें
⚪ संयुक्त आँखें (Compound Eyes)
⚪साधारण आँखें
Answer
संयुक्त आँखें (Compound Eyes)

20. ट्राई (TRAI) का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है?

⚪बीमा
⚪दूरसंचार
⚪ बैंकिंग
⚪ विमानन
Answer
दूरसंचार

21. प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहां स्थित है ?

⚪पटना
⚪सुपौल
⚪भागलपुर
⚪मधेपुरा
Answer
भागलपुर

22. पुस्तक ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ किसने लिखी है?

⚪अरुन्धती रॉय
⚪तसलीमा नसरीन
⚪सलमान रुश्दी
⚪किरण देसाई
Answer
सलमान रुश्दी

23. बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है?

⚪पित्त
⚪लार
⚪आंत्र-रस
⚪आमाशय-रस
Answer
पित्त

24. हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया?

⚪काँकरेल
⚪ ब्रीक्वेट
⚪ओटिस
⚪फ्रैंक व्हिटले
Answer
ब्रीक्वेट

25. आगा खां कप संबंद्ध है?

⚪फुटबॉल से
⚪बैडमिंटन से
⚪कबड्डी से
⚪हॉकी से
Answer
हॉकी से

26. भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

⚪ हरियाणा में
⚪ गुजरात में
⚪उत्तर प्रदेश में
⚪महाराष्ट्र में
Answer
गुजरात में

27. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?

⚪नीला प्रकाश
⚪हरा प्रकाश
⚪लाल प्रकाश
⚪पीला प्रकाश
Answer
नीला प्रकाश

28. अटलांटिक महासागरीय भागों में संवहनी तूफान (Conventional Stroms) कहलाते हैं?

⚪हरिकेन
⚪टाईफून
⚪साइक्लोन (चक्रवात)
⚪ टोरनेडो
Answer
हरिकेन

29. भारत का संविधान किसका प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा लोक-सभा के दो सदस्यों के नामांकन के लिए मुहैया करता है।

⚪उत्कर्ष व्यक्तियों का
⚪पारसियों का
⚪एंग्लोइण्डियन समुदाय का
⚪व्यापार समुदाय का
Answer
एंग्लोइण्डियन समुदाय का

30. अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किसे वर्ष 2013 में सर गारफील्ड सोवर्स ट्राफी से सम्मानित किया है?

⚪माइकल क्लार्क
⚪महेन्द्र सिंह धोनी
⚪कुमार संगकारा
⚪सूजी बेट्स
Answer
माइकल क्लार्क

2 thoughts on “Bihar SSC Inter Level ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top