Bihar Polytechnic Previous year Question Paper in hindi

Bihar Polytechnic Previous year Question Paper in hindi

Bihar ने अब हाल ही में Polytechnic के लिए भर्तिया निकाली है ,जिसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करते .इसलिए Bihar Polytechnic की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.Bihar Polytechnic की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar polytechnic sample paper 2017 bihar polytechnic old question paper bihar polytechnic exam paper 2018 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी आ चुके है आगे भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

भौतिक विज्ञान

1. वैसा बल जो केन्द्र या मध्य बिन्दु की ओर लगता है, कहलाता है?

· अभिकेन्द्रीय बल
· अभिसारी बल
· घर्षण बल
· प्रत्यानयन बल
उत्तर. अभिकेन्द्रीय बल

2. एक ग्राम द्रव्यमान को ऊर्जा में बदलने पर ऊर्जा प्राप्त होगी?

· 8 X 10 जूल
· 8 X 10 जूल
· 9 X 1013 जूल
· 9 X 10 जूल
उत्तर. 9 X 1013 जूल

3. सूर्य के समीप ग्रह का वेग

· न्यूनतम होता है।
· शून्य होता है।
· बराबर होता है।
· अधिकतम होता है।
उत्तर. अधिकतम होता है।

4. कोई भी वस्तु अपनी पूर्वावस्था अर्थात् विरामावस्था या एक समानगति की अवस्था को बनाए रखना चाहती है। इस गुण को क्या कहते हैं?

· तन्यता
· कठोरता
· श्यानता
· जड़त्व
उत्तर. जड़त्व

5. ध्वनि का वेग 0° C पर हवा में है?

· 300 मी./से.
· 292 मी./से.
· 332 मी./से.
· 492 मी./से.
उत्तर. 332 मी./से.

6. पृथ्वी की परिक्रमण का आवर्तकाल है?

· 24 घंटे
· 12 घंटे
· 1 वर्ष
· 100 वर्ष
उत्तर. 24 घंटे

7. यदि घर्षण न हो तो किसी भी प्रभावी बल के अभाव में कोईगतिशील वस्तु

· गतिशील रहेगी
· रूक जायेगी
· तेज हो जायेगी
· धीमी हो जायेगी
उत्तर. गतिशील रहेगी

8. बर्फ का घनत्व है?

· 0.2 ग्राम/सेमी.
· 0.2 ग्राम/मी.
· 0.9 ग्राम/मी.3
· 0.9 ग्राम/मी.
उत्तर. 0.9 ग्राम/मी.3

9. किसी सरल लोलक का आवर्तकाल 5 सेकेण्ड है। इसकी आवृत्ति होगी?

· 0.2/सेकेण्ड
· 5/सेकेण्ड
· 2/सेकेण्ड
· 10/सेकेण्ड
उत्तर. 0.2/सेकेण्ड

10. किसी रेडियो तरंग की आवृत्ति किलो हर्ट्ज है तो तंरगदैर्घ्य ज्ञात करें।

· 6.6 X 102/Sup मी.
· 66 X 102 मी.
· 0.66 X 102 मी
· 666 X 102 मी
उत्तर. 6.6 X 102/Sup मी.

11. एक लीटर में होते हैं?

· 2000 C.C.
· 200 C.C.
· 1000 C.C.
· 100 C.C.
उत्तर. 1000 C.C.

12. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है?

· वेबर
· कूलॉम
· डायोप्टर
· ऐम्पियर
उत्तर. वेबर

13. किसी वस्तु को स्वतंत्र रूप से गिराया जाता है। यदि वह 10 सेकण्डमें जमीन पर पहुँचता है तो उस बिन्दु की जमीन से ऊँचाई क्या है जहाँ से वस्तु को गिराया गया था?

· 400 मी.
· 490 मी.
· 450 मी.
· 390 मी.
उत्तर. 490 मी.

14. वेग हमेशा चाल

· के बराबर होता है।
· से अधिक होता है।
· से कम होता है।
· से कम या बराबर होता है।
उत्तर. से कम या बराबर होता है।

15. चन्द्रमा पर लोलक घड़ी

· सुस्त चलती है।
· तेज चलती है।
· पृथ्वी पर जैसी चलती है।
· नहीं चलती है।
उत्तर. सुस्त चलती है।

3 thoughts on “Bihar Polytechnic Previous year Question Paper in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top