Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi

‘अद्वैत’ सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज
(B) श्री शंकराचार्य
(C) माधवाचार्य
(D) स्वामी विवेकानंद
Answer
श्री शंकराचार्य
तपेदिक रोग का कारण है एक
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
Answer
जीवाणु
सबसे बड़ा अकेशरुकी है
(A) ऑक्ओपस
(B) स्कविड
(C) कोरल
(D) जेलीफिश
Answer
स्कविड
अबिन्दुकता एक बीमारी है
(A) कानों की
(B) आँखों की
(C) नाक की
(D) गले की
Answer
आँखों की
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
(A) आमाशय में
(B) यकृत में
(C) अग्नाशय में
(D) पित्त में
Answer
यकृत में
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप बनी होती है
(A) सिलिकॉन की
(B) टंग्सटन की
(C) ताँबे की
(D) प्लेटिनम की
Answer
सिलिकॉन की
“समान कार्य के लिए समान वेतन” भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक
(A) मौलिक अधिकार है
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों का अंग है
(C) मौलिक कर्त्तव्य है
(D) आर्थिक अधिकार है
Answer
राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों का अंग है
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता
(A) अनु. 16
(B) अनु. 19
(C) अनु. 22
(D) अनु. 31
Answer
अनु. 19
यह धारणा कि भारत एक कल्याणकारी राज्य है
(A) संविधान की प्रस्तावना द्वारा
(B) मौलिक अधिकारों द्वारा
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्वों के द्वारा
(D) मौलिक कर्तव्यों के द्वारा
Answer
राज्य के नीति निदेशक तत्वों के द्वारा
निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19(1) डी को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है?
(A) विदेश यात्रा का अधिकार
(B) शरण पाने का अधिकार
(C) एकान्तता का अधिकार
(D) सूचना प्राप्त का अधिकार
Answer
विदेश यात्रा का अधिकार
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदशों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है उनकी आगे व्याख्या की गई है
(A) मूल अधिकारों के अध्याय में
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अध्याय में
(C) मूल अधिकारों राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों एवं मौलिक कर्तव्यों में
(D) संविधान के पाठ में कही नहीं
Answer
संविधान के पाठ में कही नहीं
निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है?
(A) निर्वाचन आयुक्त
(B) राज्यपाल
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश
(D) लोकसभा के अध्यक्ष
Answer
राज्यपाल
निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नहीं
(A) भारत के महालेखा परीक्षक एवं लेखा नियंत्रक
(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(D) भारत के अटार्नी जनरल
Answer
भारत के अटार्नी जनरल
निम्न में से किस एक की प्रस्थिति अन्य तीनों से भिन्न है?
(A) पिछड़ी जाति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
Answer
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
निम्नलिखित में से कौन सा एक कर्त्तव्य भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?
(A) भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(B) आकस्मिक निधि और लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(C) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(D) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियन्त्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो
Answer
सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियन्त्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो
गिल्ट आधारित बाजार के मायने क्या हैं?
(A) सर्राफा बाजार
(B) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
(C) शस्त्र बाजार
(D) धातु बाजार
Answer
सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
धावन मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त है
(A) अपकेन्द्रीकरण
(B) अपोहन
(C) उत्क्रम परासरण
(D) विसरण
Answer
अपकेन्द्रीकरण
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली रत्ती किसके बीजों से प्राप्त होती है?
(A) अनावृतबीजी पादप से
(B) आनवृतबीजी पादप से
(C) शैवाल से
(D) कवक से
Answer
अनावृतबीजी पादप से
ब्रिटिश अनुसंधानों द्वारा उद्घटित किया गया है कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डालर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
(A) रक्त चाप
(B) मलेरिया
(C) मधुमेह
(D) क्षय रोग
Answer
मधुमेह
सीबकथान के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी सम्भावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। चंगेज खाँ ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटों ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण से बचाव के लिए किया था। भारत में यह पौधा कहाँ पाया जाता है?
(A) नागालैंड
(B) लद्दाख
(C) कोडईकनाल
(D) पुदुचेरी
Answer
लद्दाख
बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1590 ई.
(B) 1595 ई.
(C) 1596 ई.
(D) 1599 ई.
Answer
1590 ई.
98 बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया
(B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और दूसरा चंपारण
(C) 1875 मं तिरहुत का मुजफ्फा और दरभंगा की दो ईकाइयों में विभाजित किया गया
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 84
(B) 95
(C) 97
(D) 90
Answer
84
बिहार का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 94, 163 वर्ग
(B) 95, 163 वर्ग
(C) 96, 163 वर्ग
(D) 92, 163 वर्ग
Answer
94, 163 वर्ग
“टुमारोज बायो-डायवर्सिटी’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) डॉ. एप.एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. अनिल अग्रवाल
(C) डॉ. वन्दना शर्मा
(D) डॉ. जी.सी. पान्डे
Answer
डॉ. वन्दना शर्मा
निम्न में से कौन सा बायोडीजल पौधा है?
(A) गुग्गल
(B) रोशा घास
(C) रतनजोत
(D) जावा घास
Answer
रतनजोत
मानव अंग प्रत्यारोपण एक्ट 1994 , अंगदाता और अंगग्राही के मध्य आनुवंशिक सम्बन्ध प्रदर्शित करने के लिए कुछ शर्ते रखता है, जिसमें से एक है पास करना
(A) रुधिर समूह परीक्षण
(B) एन्टीजन मिलाप हेतु टिशू टाइपिंग परीक्षण
(C) एन्टीबॉडी सीरम सम्बन्धी परीक्षण
(D) हार्मोन अनुकूलता परीक्षण
Answer
एन्टीजन मिलाप हेतु टिशू टाइपिंग परीक्षण
किस भारतीय नगर में पहला डायनोसोरियम खोला गया है?
(A) मुम्बई में
(B) जालन्धर में
(C) हैदराबाद में
(D) अहमदाबाद में
Answer
अहमदाबाद में
दाँतों पर जमी परतें बनी रहती हैं
(A) केवल भोजन के कणों से
(B) भोजन के कण और थूक से
(C) भोजन के कण, थूक, और मुख-अम्लों से
(D) भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
Answer
भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
नालन्दा विश्वविद्यालय किस लिए प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा
(B) तर्कशास्त्र
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान
Answer
बौद्ध धर्म दर्शन

इस पोस्ट में आपको Bihar Police SI Question Paper PDF Download Bihar Police SI Previous Year Paper बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र Bihar SI Notes PDF Bihar Police Sub-inspector Previous Paper bihar si question paper 2021 pdf download bihar si question paper बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top