‘अद्वैत’ सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज(B) श्री शंकराचार्य
(C) माधवाचार्य
(D) स्वामी विवेकानंद
तपेदिक रोग का कारण है एक
(A) जीवाणु(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
सबसे बड़ा अकेशरुकी है
(A) ऑक्ओपस(B) स्कविड
(C) कोरल
(D) जेलीफिश
अबिन्दुकता एक बीमारी है
(A) कानों की(B) आँखों की
(C) नाक की
(D) गले की
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
(A) आमाशय में(B) यकृत में
(C) अग्नाशय में
(D) पित्त में
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप बनी होती है
(A) सिलिकॉन की(B) टंग्सटन की
(C) ताँबे की
(D) प्लेटिनम की
“समान कार्य के लिए समान वेतन” भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक
(A) मौलिक अधिकार है(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों का अंग है
(C) मौलिक कर्त्तव्य है
(D) आर्थिक अधिकार है
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता
(A) अनु. 16(B) अनु. 19
(C) अनु. 22
(D) अनु. 31
यह धारणा कि भारत एक कल्याणकारी राज्य है
(A) संविधान की प्रस्तावना द्वारा(B) मौलिक अधिकारों द्वारा
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्वों के द्वारा
(D) मौलिक कर्तव्यों के द्वारा
निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 19(1) डी को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है?
(A) विदेश यात्रा का अधिकार(B) शरण पाने का अधिकार
(C) एकान्तता का अधिकार
(D) सूचना प्राप्त का अधिकार
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदशों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है उनकी आगे व्याख्या की गई है
(A) मूल अधिकारों के अध्याय में(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अध्याय में
(C) मूल अधिकारों राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों एवं मौलिक कर्तव्यों में
(D) संविधान के पाठ में कही नहीं
निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बना रहता है?
(A) निर्वाचन आयुक्त(B) राज्यपाल
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश
(D) लोकसभा के अध्यक्ष
निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने एवं किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नहीं
(A) भारत के महालेखा परीक्षक एवं लेखा नियंत्रक(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(D) भारत के अटार्नी जनरल
निम्न में से किस एक की प्रस्थिति अन्य तीनों से भिन्न है?
(A) पिछड़ी जाति आयोग(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
निम्नलिखित में से कौन सा एक कर्त्तव्य भारत के नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?
(A) भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना(B) आकस्मिक निधि और लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(C) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(D) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियन्त्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो
गिल्ट आधारित बाजार के मायने क्या हैं?
(A) सर्राफा बाजार(B) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
(C) शस्त्र बाजार
(D) धातु बाजार
धावन मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त है
(A) अपकेन्द्रीकरण(B) अपोहन
(C) उत्क्रम परासरण
(D) विसरण
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली रत्ती किसके बीजों से प्राप्त होती है?
(A) अनावृतबीजी पादप से(B) आनवृतबीजी पादप से
(C) शैवाल से
(D) कवक से
ब्रिटिश अनुसंधानों द्वारा उद्घटित किया गया है कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डालर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
(A) रक्त चाप(B) मलेरिया
(C) मधुमेह
(D) क्षय रोग
सीबकथान के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी सम्भावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। चंगेज खाँ ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटों ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण से बचाव के लिए किया था। भारत में यह पौधा कहाँ पाया जाता है?
(A) नागालैंड(B) लद्दाख
(C) कोडईकनाल
(D) पुदुचेरी
बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1590 ई.(B) 1595 ई.
(C) 1596 ई.
(D) 1599 ई.
98 बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया(B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और दूसरा चंपारण
(C) 1875 मं तिरहुत का मुजफ्फा और दरभंगा की दो ईकाइयों में विभाजित किया गया
(D) उपर्युक्त सभी
बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 84(B) 95
(C) 97
(D) 90
बिहार का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 94, 163 वर्ग(B) 95, 163 वर्ग
(C) 96, 163 वर्ग
(D) 92, 163 वर्ग
“टुमारोज बायो-डायवर्सिटी’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) डॉ. एप.एस. स्वामीनाथन(B) डॉ. अनिल अग्रवाल
(C) डॉ. वन्दना शर्मा
(D) डॉ. जी.सी. पान्डे
निम्न में से कौन सा बायोडीजल पौधा है?
(A) गुग्गल(B) रोशा घास
(C) रतनजोत
(D) जावा घास
मानव अंग प्रत्यारोपण एक्ट 1994 , अंगदाता और अंगग्राही के मध्य आनुवंशिक सम्बन्ध प्रदर्शित करने के लिए कुछ शर्ते रखता है, जिसमें से एक है पास करना
(A) रुधिर समूह परीक्षण(B) एन्टीजन मिलाप हेतु टिशू टाइपिंग परीक्षण
(C) एन्टीबॉडी सीरम सम्बन्धी परीक्षण
(D) हार्मोन अनुकूलता परीक्षण
किस भारतीय नगर में पहला डायनोसोरियम खोला गया है?
(A) मुम्बई में(B) जालन्धर में
(C) हैदराबाद में
(D) अहमदाबाद में
दाँतों पर जमी परतें बनी रहती हैं
(A) केवल भोजन के कणों से(B) भोजन के कण और थूक से
(C) भोजन के कण, थूक, और मुख-अम्लों से
(D) भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
नालन्दा विश्वविद्यालय किस लिए प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा(B) तर्कशास्त्र
(C) बौद्ध धर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान
इस पोस्ट में आपको Bihar Police SI Question Paper PDF Download Bihar Police SI Previous Year Paper बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र Bihar SI Notes PDF Bihar Police Sub-inspector Previous Paper bihar si question paper 2021 pdf download bihar si question paper बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.