Bihar Police SI Previous Year Question Paper In Hindi
बिहार पुलिस एसआई प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – Bihar Police द्वारा हर साल SI के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए Bihar Police SI की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Previous Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police SI Question Paper दिया गया .इसे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
1885 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे
(A) जॉर्ज यूले(B) दादा भाई नौरोजी
(C) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(D) डब्ल्यू. वेडर बर्न
श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होम रूल सोसायटी की स्थापना की
(A) लंदन में(B) पेरिस में
(C) बर्लिन में
(D) सैन फ्रान्सिस्को में
निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं”
(A) डा. बी.आर. अम्बेडकर(B) एम.ए. जिन्ना
(C) वी.डी. सावरकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
वह कौन सा प्रान्त था जहाँ 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था?
(A) बम्बई(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
कांग्रेस (आई) द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण ही पदत्याग करना पड़ा
(A) चरण सिंह को(B) चन्द्रशेखर को
(C) एच.डी. देवगौड़ा को
(D) उपरोक्त सभी को
चौराबड़ी ग्लेशियर स्थित है
(A) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में(B) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(C) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(D) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में
निम्नांकित नदियों में से कौन सी एक उत्तर प्रदेश से नहीं गुजरती है?
(A) गंगा(B) यमुना
(C) रामगंगा
(D) झेलम
सारनाथ स्थित है
(A) केरल में(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) उत्तर प्रदेश में
निम्नंकित में से गेहूं की फसल का कौन सा रोग है?
(A) रस्ट(B) ब्लास्ट
(C) टिक्का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) बैलाडिला-मध्य प्रदेश(B) केमानगुण्डी-कर्नाटक
(C) सिंहभूमि-झारखंड
(D) मयूरभंज-उड़ीसा
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य है
(A) असम(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
भारत में निम्न में से कौन एक कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) आंध्र प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया?
(A) वैशाली(B) बोधगया
(C) राजगृह
(D) सारनाथ
प्राचीन काल के महान विधि निर्माता थे
(A) अशोक(B) आर्य भट्ट
(C) मनु
(D) वात्स्यायन
निम्नलिखित में से मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता था?
(A) जलालुद्दीन मकबरनी(B) गजनी का महमूद
(C) शिहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी
(D) चंगेज खां
निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(A) रजिया सुल्तान(B) चाँदबीबी
(C) दुर्गावती
(D) नूरजहाँ
निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
(A) शाह बेगम ने(B) हाजी बेगम ने
(C) मुमताज महल बेगम ने
(D) नूरुत्रिसा बेगम ने
1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?
(A) इन्द्रसेन(B) एम.एन. राय
(C) सोमेन्द्रनाथ टैगोर
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
ऐतिहासिक ‘दांडी मार्च’ का संबंध है
(A) निर्वाचन के बहिष्कार से(B) नमक कानून को तोड़ने से
(C) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(D) छूआछूत को दूर करने से
निम्नलिखित में से किसने मोहम्मद अली जिन्ना को “हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत’ कहा था?
(A) एनी बेसेन्ट(B) सरोजिनी नायडू
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) उपरोक्त में से किसी ने नहीं
किसने कहा था, “आजादी लगभग हमारी पहँच में है, हमें इसे कसकर पकड़ लेना है”?
(A) महात्मा गाँधी(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) शौकत अली
निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता है?
(A) झारखंड(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) रामागुण्डम-उर्वरक(B) चितरंजन-लोकोमोटिव
(C) कोरबा-एल्युमिनियम
(D) पिम्परी-कीटनाशक दवाएं
भारत में कोयले को संचालित करने वाला बारहवाँ प्रमुख पत्तन विकसित हो रहा है
(A) चेन्नई के निकट(B) पाराद्वीप के निकट
(C) काकीनाडा के निकट
(D) विशाखापत्तनम् के निकट
सूर्य के निकटतम् ग्रह है
(A) बुध(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) प्लूटो
पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है
(A) प्लाज्मा(B) वाष्पीकरण गैस
(C) श्यान द्रव
(D) ठोस
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?
(A) आर्द्र शीत ऋतु-शुष्क ग्रीष्म ऋतु-इटली(B) वर्ष भर आर्द्र-सूडान
(C) आर्द्र ग्रीष्म ऋतु-शुष्क शीत ऋतु-ई. रान
(D) वर्ष भर शुष्क-चिली
माउंट टिटलिस स्थित है
(A) जर्मनी में(B) फ्रांस में
(C) स्विट्जरलैंड में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?
(A) हैम्बर्ग-एल्ब नदी(B) बेलग्रेड-सीन नदी
(C) कीव-डान नदी
(D) लाहौर-सतलज नदी
संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ भी कहा जाता है?
(A) कैलिफोर्निया(B) केनटुकी
(C) मॉनटाना
(D) टेक्सास