Bihar Police SI Practice Test In Hindi

भारतीय संविधान में समवर्ती सूची का विचार कहा से लिया गया है?
(A) यू.एस.ए. से
(B) स्विट्जरलैण्ड से
(C) आस्ट्रेलिया से
(D) यू.एस.एस.आर. से
Answer
(C) आस्ट्रेलिया से
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A) सोलह भागों में
(B) बाइस भागों में
(C) चौबीस भागों में
(D) पच्चीस भागों में
Answer
बाइस भागों में
अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था
(A) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(B) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(C) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में
Answer
भारत सरकार अधिनियम 1935 में
भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित’ किया गया था?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
(C) भारतीय संसद द्वारा
(D) ब्रिटिश संसद द्वारा
Answer
संविधान सभा द्वारा
भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है?
(A) भाग-1 में
(B) भाग-4क में
(C) भाग-2 में
(D) भाग-4 में
Answer
भाग-4क में
मूल अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद-19
(B) अनुच्छेद-17
(C) अनुच्छेद-23
(D) अनुच्छेद-24
Answer
अनुच्छेद-24
भारतीय संविधान का संरक्षक समझा जाता है?
(A) संसद को
(B) राष्ट्रपति को
(C) न्यायपालिका को
(D) प्रधानमंत्री को
Answer
न्यायपालिका को
निम्नांकित में से कौन सा ‘राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों’ में निहित है?
(A) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण।
(B) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का संरक्षण।
(C) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण।
(D) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।
Answer
पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।
भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Answer
वित्त मंत्रालय
राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) मंत्री परिषद् द्वारा
(D) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Answer
उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 129
(B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 143
(D) अनुच्छेद 32
Answer
अनुच्छेद 143
लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?
(A) पानी के उत्प्लावन के कारण
(B) पृष्ठ तनाव के कारण
(C) श्यानता के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
Answer
पृष्ठ तनाव के कारण
निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन सा है?
(A) एल्युमिनियम
(B) तांबा
(C) चांदी
(D) सोना
Answer
चांदी
डायनामो परिवर्तित करता है
(A) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
Answer
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा?
(A) वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा।
(B) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जाएगा परन्तु भार वही रहेगा।
(C) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जाएंगे।
(D) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।
Answer
वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा।
अधोलिखित में से कौन सा रंग इन्द्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है?
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
Answer
हरा
मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है:
(A) HDL का
(B) LDL 21
(C) ट्राइग्लिसराइड का
(D) इन्सुलिन का
Answer
HDL का
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो ‘सूसा’ और न ‘एकबेतना’ कर सकते हैं?
(A) फाहियान
(B) मेगस्थनीज
(C) एरियन
(D) चाणक्य
Answer
एरियन
कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) शिव सिंह
(B) हरि सिंह
(C) नरसिंह सिंह
(D) शक्ति सिंह
Answer
हरि सिंह
मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?
(A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
(B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
(C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
(D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से
Answer
अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
स्वतंत्रता के उपरांत बिहार में उग्र छात्र आंदोलन की शुरुआत कब हुई?
(A) 1951 में
(B) 1955 में
(C) 1961 में
(D) 1974 में
Answer
अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
बिहार की सबसे ऊंची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊंचाई कितनी है?
(A) 1166 मीटर
(B) 1266 मीटर
(C) 608.3 मीटर
(D) 879.4 मीटर
Answer
879.4 मीटर
बिहार राज्य के किस पक्षी विहार मे साइबेरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?
(A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
(B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
(C) बक्सर पक्षी विहार
(D) संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना
Answer
कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?
(A) गंडक परियोजना नहर
(B) पूर्वी कोसी नहर
(C) सोन नहर
(D) मयूराक्षी नहर
Answer
गंडक परियोजना नहर
एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है?
(A) इसकी आणविक संरचना के कारण
(B) प्रकाश के शोषण के कारण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(D) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
Answer
पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
निम्नलिखित में से किसे चहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) जिंक सल्फाइड
(B) लेड सल्फाइड
(C) कैल्शियम फास्फेट
(D) जिंक फास्फाइड
Answer
जिंक फास्फाइड
खट्टे दूध के उत्पादों में कौन-सा अम्ल होता है?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) ब्यूटायरिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
Answer
लैक्टिक अम्ल
निम्नलिखित मिश्रण-धातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?
(A) जस्ता – तांबा
(B) तांबा – टिन
(C) पारा – जस्ता
(D) सीसा – जस्ता
Answer
पारा – जस्ता
निम्नलिखित में से कौन परजीवी पादप है?
(A) बक व्हीट
(B) मैकरोनी व्हीट
(C) गोल्डेन राइस
(D) ट्रिटिकेल
Answer
गोल्डेन राइस
कौन सा जीवित ऊत्तक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?
(A) जाइलेम
(B) फ्लोयम
(C) कोर्टेक्स
(D) एपीडर्मिस
Answer
फ्लोयम
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है?
(A) पोस्ता (पॉपी) से
(B) तुलसी से
(C) गंध सफेदा (यूकैजिप्टस) से
(D) इफेडरा से
Answer
पोस्ता (पॉपी) से
“सकल्प” परियोजना किसके उन्मूलन से सम्बन्धित है? सूची-1
(A) एड्स/एच.आई.वी.
(B) निरक्षता
(C) पोलियो
(D) बेरोजगारी
Answer
) एड्स/एच.आई.वी.

इस पोस्ट में आपको bihar si mock test 2022 free in Hindi Bihar SI Online Test in Hindi 2022 Bihar Police SI Online Test Series 2021 Bihar Police SI Free Mock Test बिहार एसआई का मॉडल सेट PDF बिहार दरोगा का प्रैक्टिस सेट Bihar Police SI Practice Sets PDF in Hindi बिहार पुलिस एसआई मॉक टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top