निम्नलिखित में से कौन सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
(A) पोरबन्दर(B) हल्दिया
(C) पणजी
(D) विशाखापट्टनम
भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं?
(A) गोण्डवाना तंत्र(B) कुडापा तंत्र
(C) धारवाड तंत्र
(D) विन्ध्यन तंत्र
पृथ्वी स्थित है
(A) शुक्र एंव मंगल के मध्य(B) मंगल एंव बृहस्पति के मध्य
(C) शुक्र एंव बृहस्पति के मध्य
(D) बुध एंव शुक्र के मध्य
सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है
(A) चीन में(B) दक्षिण कोरिया में
(C) जापान में
(D) मलेशिया में
अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है?
(A) उजबेकिस्तान के साथ(B) ताजिकिस्तान के साथ
(C) रूस के साथ
(D) तुर्कमेनिस्तान के साथ
निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित
(A) वेनेजुएला – बोगोटा(B) न्यूजीलैण्ड – कारकास
(C) कोलम्बिया – वेलिंगटन
(D) साइप्रस – निकोसिया
निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलेनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित
(A) सोलोमन द्वीप(B) गिल्बर्ट द्वीप
(C) सोसायटी द्वीप
(D) मार्शल द्वीप
निम्नलिखित में किस एक देश में पंपास घास के मैदान स्थित हैं?
(A) पराग्वे(B) बोलीविया
(C) अर्जेटीना
(D) उरूग्वे
जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है-
(A) बिहार(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(A) हिमाचल प्रदेश(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(A) केरल(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
इनमें से कौन भारत का प्रथम कानून मंत्री था?
(A) जवाहरलाल नेहरू(B) डॉ. बी. आर अम्बेडकर
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) टी. टी. कृष्णमाचारी
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक
(A) गुजरात(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
भारत में फसल बीमा योजना का शभारंभ हुआ
(A) 1945 में(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1988 में
कृषि का योगदान इस समय राष्ट्रीय जी. डी.पी. में लगभग है
(A) 18%(B) 23%
(C) 25%
(D) 28%
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
(A) चूनाइटेड किंगडम के सहयोग से(B) रूस के सहयोग से
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से
(D) जर्मनी के सहयोग से
‘वैट लगाया गया है
(A) उत्पादन के प्रथम चरण पर(B) सीधे उपभोक्ता पर
(C) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(D) उत्पादन के अन्तिम चरण पर
निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
(A) फेमा(B) सेबी
(C) एम.आर.टी.पी. अधिनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘भुगतान सन्तुलन’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?
(A) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से(B) कर संग्रह से
(C) आयात एवं निर्यात से
(D) उपरोक्त में से कोई नही
‘पीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(A) पुष्पोत्पादन से(B) मछली पालन से
(C) तोरिया-सरसों उत्पादन से
(D) गेहूँ उत्पादन से
‘ललित’ एक उन्नत किस्म है
(A) आम की(B) अमरूद की
(C) केला की
(D) स्ट्राबेरी की
भारत की औसत फसल गहनता है लगभग
(A) 110 प्रतिशत(B) 138 प्रतिशत
(C) 160 प्रतिशत
(D) 185 प्रतिशत
(पर्यावरण के सन्दर्भ में) भारत में पाये जाने वाले ‘हाट स्पाट’ हैं
(A) पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट(B) विन्ध्य पर्वत श्रेणी, पूर्वी घाट
(C) पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
(D) शिवालिक श्रृंखला, पूर्वी घाट
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दीवान-ए-. बंदगान’ का संबद्ध था
(A) वित्त विभाग से(B) सैन्य विभाग से
(C) दास विभाग से
(D) न्याय विभाग से
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(A) लार्ड रिपन ने(B) लार्ड डफरिन ने
(C) लार्ड कर्जन ने
(D) लार्ड वेलेजली ने
भाखड़ा-नांगल एक संयक्त परियोजना है
(A) हरियाणा-पंजाब और राजस्थान की(B) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(C) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(D) पंजाब दिल्ली और राजस्थान की
ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पाई जाती है?
(A) क्षोभ मंडल में(B) मध्य मंडल में
(C) समताप मंडल में
(D) बाह्य मंडल में
संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(A) मोहम्मद सादुल्लाह(B) के. एम. मुंशी
(C) ए.के. अय्यर
(D) जवाहर लाल नेहरू
भारतीय संविधान कैसा है?
(A) कठोर(B) लचीला
(C) न ही कठोर न ही लचीला
(D) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था?
(A) जनवरी 1947 में(B) जून 1947 में
(C) जुलाई 1947 में
(D) अगस्त 1947 में |