Bihar Police SI Practice Test In Hindi

निम्नलिखित में से कौन सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
(A) पोरबन्दर
(B) हल्दिया
(C) पणजी
(D) विशाखापट्टनम
Answer
हल्दिया
भारत में निम्न शैल तंत्रों में से किसमें लौह अयस्क के प्रमुख जमाव पाये जाते हैं?
(A) गोण्डवाना तंत्र
(B) कुडापा तंत्र
(C) धारवाड तंत्र
(D) विन्ध्यन तंत्र
Answer
धारवाड तंत्र
पृथ्वी स्थित है
(A) शुक्र एंव मंगल के मध्य
(B) मंगल एंव बृहस्पति के मध्य
(C) शुक्र एंव बृहस्पति के मध्य
(D) बुध एंव शुक्र के मध्य
Answer
शुक्र एंव मंगल के मध्य
सीकान नामक विश्व की सबसे लम्बी रेल-सड़क सुरंग स्थित है
(A) चीन में
(B) दक्षिण कोरिया में
(C) जापान में
(D) मलेशिया में
Answer
जापान में
अफगानिस्तान की सीमा उभयनिष्ठ नहीं है?
(A) उजबेकिस्तान के साथ
(B) ताजिकिस्तान के साथ
(C) रूस के साथ
(D) तुर्कमेनिस्तान के साथ
Answer
रूस के साथ
निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित
(A) वेनेजुएला – बोगोटा
(B) न्यूजीलैण्ड – कारकास
(C) कोलम्बिया – वेलिंगटन
(D) साइप्रस – निकोसिया
Answer
साइप्रस – निकोसिया
निम्नलिखित प्रशांत महासागरीय द्वीपों में से कौन मेलेनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित
(A) सोलोमन द्वीप
(B) गिल्बर्ट द्वीप
(C) सोसायटी द्वीप
(D) मार्शल द्वीप
Answer
सोलोमन द्वीप
निम्नलिखित में किस एक देश में पंपास घास के मैदान स्थित हैं?
(A) पराग्वे
(B) बोलीविया
(C) अर्जेटीना
(D) उरूग्वे
Answer
अर्जेटीना
जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है-
(A) बिहार
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी बंगाल
Answer
बिहार
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्न राज्यों में से किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
Answer
हिमाचल प्रदेश
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
Answer
तमिलनाडु
इनमें से कौन भारत का प्रथम कानून मंत्री था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर अम्बेडकर
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) टी. टी. कृष्णमाचारी
Answer
डॉ. बी. आर अम्बेडकर
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Answer
केरल
भारत में फसल बीमा योजना का शभारंभ हुआ
(A) 1945 में
(B) 1980 में
(C) 1985 में
(D) 1988 में
Answer
1985 में
कृषि का योगदान इस समय राष्ट्रीय जी. डी.पी. में लगभग है
(A) 18%
(B) 23%
(C) 25%
(D) 28%
Answer
18%
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
(A) चूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(B) रूस के सहयोग से
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से
(D) जर्मनी के सहयोग से
Answer
जर्मनी के सहयोग से
‘वैट लगाया गया है
(A) उत्पादन के प्रथम चरण पर
(B) सीधे उपभोक्ता पर
(C) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(D) उत्पादन के अन्तिम चरण पर
Answer
उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
निम्नलिखित में से कौन भारत के शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
(A) फेमा
(B) सेबी
(C) एम.आर.टी.पी. अधिनियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सेबी
‘भुगतान सन्तुलन’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?
(A) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से
(B) कर संग्रह से
(C) आयात एवं निर्यात से
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Answer
आयात एवं निर्यात से
‘पीली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(A) पुष्पोत्पादन से
(B) मछली पालन से
(C) तोरिया-सरसों उत्पादन से
(D) गेहूँ उत्पादन से
Answer
तोरिया-सरसों उत्पादन से
‘ललित’ एक उन्नत किस्म है
(A) आम की
(B) अमरूद की
(C) केला की
(D) स्ट्राबेरी की
Answer
अमरूद की
भारत की औसत फसल गहनता है लगभग
(A) 110 प्रतिशत
(B) 138 प्रतिशत
(C) 160 प्रतिशत
(D) 185 प्रतिशत
Answer
138 प्रतिशत
(पर्यावरण के सन्दर्भ में) भारत में पाये जाने वाले ‘हाट स्पाट’ हैं
(A) पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट
(B) विन्ध्य पर्वत श्रेणी, पूर्वी घाट
(C) पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
(D) शिवालिक श्रृंखला, पूर्वी घाट
Answer
पूर्वी हिमालयी श्रृंखला, पश्चिमी घाट
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दीवान-ए-. बंदगान’ का संबद्ध था
(A) वित्त विभाग से
(B) सैन्य विभाग से
(C) दास विभाग से
(D) न्याय विभाग से
Answer
दास विभाग से
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(A) लार्ड रिपन ने
(B) लार्ड डफरिन ने
(C) लार्ड कर्जन ने
(D) लार्ड वेलेजली ने
Answer
लार्ड डफरिन ने
भाखड़ा-नांगल एक संयक्त परियोजना है
(A) हरियाणा-पंजाब और राजस्थान की
(B) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(C) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(D) पंजाब दिल्ली और राजस्थान की
Answer
हरियाणा-पंजाब और राजस्थान की
ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पाई जाती है?
(A) क्षोभ मंडल में
(B) मध्य मंडल में
(C) समताप मंडल में
(D) बाह्य मंडल में
Answer
समताप मंडल में
संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
(A) मोहम्मद सादुल्लाह
(B) के. एम. मुंशी
(C) ए.के. अय्यर
(D) जवाहर लाल नेहरू
Answer
जवाहर लाल नेहरू
भारतीय संविधान कैसा है?
(A) कठोर
(B) लचीला
(C) न ही कठोर न ही लचीला
(D) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला
Answer
न ही कठोर न ही लचीला
ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था?
(A) जनवरी 1947 में
(B) जून 1947 में
(C) जुलाई 1947 में
(D) अगस्त 1947 में |
Answer
जुलाई 1947 में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top