आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के
(A) विवर्तन के कारण(B) परावर्तन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण
(D) प्रकीर्णन के कारण
“डेसिबल” इकाई का प्रयोग किया जाता है
(A) प्रकाश की तीव्रता नापने में(B) ध्वनि की तीव्रता नापने में
(C) भूकम्प का कान्तिमान नापने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
कमरे में लगा हुआ वातानुकूल क्या नियंत्रित करता है?
(A) केवल तापक्रम(B) केवल आर्द्रता एवं तापक्रम
(C) केवल दाब एवं तापक्रम
(D) आर्द्रता दाब एवं तापक्रम
खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(A) क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता(B) क्योंकि यह आँखों के लिए आरामदायक
(C) क्योंकि इसकी रासायनिक क्रिया सबसे कम होती है।
(D) क्योंकि वायु में इसका अवशोषण न्यूनतम होता है।
निम्नलिखित में से कौन सा हास-गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) नाइट्रस ऑक्साइड(B) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन ट्राईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
निम्नलिखित में से कौन सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड(B) कैल्शियम कार्बाइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौनसी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है?
(A) हाइड्रोजन(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड
ट्रान्सफॉर्मर का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से होता है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलने के लिए(B) दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में बदलने के लिए
(C) प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चायी अथवा अपचायी करने के लिए
(D) दिष्ट धारा विभव को उच्चायी करने के लिए
पुछल तारे की पूँछ की दिशा सदैव होती
(A) सूर्य से दूर की ओर(B) सूर्य की ओर
(C) उत्तर-पूर्व की ओर
(D) दक्षिण-पूर्व की ओर
निथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपाती पौधों को पाया जाता है
(A) हिमाचल प्रदेश में(B) मध्य प्रदेश में
(C) मेघालय में
(D) उत्तर प्रदेश में
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(A) फूल(B) पत्ते
(C) अधपके फल
(D) मूल
निम्नलिखित में से किस युग्म की बीमारियों का कारण विषाणु है?
(A) मलेरिया और पोलियो(B) पोलियो और बर्ड फ्लू
(C) पोलियो और तपेदिक
(D) तपेदिक और इनफ्लुएंजा
निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?
(A) तुगान खां(B) सैफुद्दीन ऐबक
(C) हातिम खां
(D) मुबारिज खां
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) मीर जाफर(B) अलीवर्दी खां
(C) मीर कासिम
(D) सिराजुद्दौला
बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
(A) 1912 में(B) 1927 में
(C) मीर कासिम
(D) 1937 में
बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?
(A) 83° 19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशांतर(B) 83° से 88 पूर्वी देशांतर
(C 8)3° 20′ से 88°20 पूर्वी देशांतर
(D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर
निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
(A) चमगादड़(B) कौआ
(C) चील
(D) तोता
अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है?
(A) सोडियम और पोटैशियम(B) लौह और कैल्शियम
(C) सोडियम और कैल्शियम
(D) कैल्शियम और फास्फोरस
निम्नलिखित में कौन सा पादप हार्मोन नहीं है?
(A) साइटोकाइनिन(B) इथिलीन
(C) इन्सुलिन
(D) जिब्रलिन
निम्नलिखित में से किसके प्रयोग से आँखों के निकट दृष्टि दोष को दूर किया जा सकता है?
(A) अवतल लेन्स द्वारा(B) उत्तल लेन्स द्वारा
(C) बेलनाकार लेन्स द्वारा
(D) उपरोक्त में किसी से नहीं
बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था?
(A) आजीवकों ने(B) थारूओं ने
(C) जैनों ने
(D) तान्त्रिकों ने
इस पोस्ट में आपको Bihar Police SI Previous Year Paper Bihar Police SI Question Paper PDF Download बिहार पुलिस एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र Bihar Police SI objective question bihar si previous year question with answer बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF बिहार सब इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर बिहार पुलिस एसआई मॉडल पेपर 2021 Bihar SI Notes PDF Bihar Police SI Practice Sets से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.