ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी
(A) सी.सी. पार्क ने(B) जे.एन.एन. जेफर्स ने
(C) जोसोफ फोरियर ने
(D) एल.जाब्लर ने
निम्नलिखित में कौन सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड(B) मीथेन
(C) ओजोन
(D) जल वाष्प
सोयाबीन के दाने में तेल की मात्रा है
(A) 10-12%(B) 18-20%
(C) 28-30%
(D) 38-40%
कौन देश गैसोहोल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है?
(A) ब्राजील(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 19 नवम्बर को(B) 14 नवम्बर को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 5 जून को
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है
(A) बंगलौर में(B) हैदराबाद में
(C) नागपुर में
(D) नई दिल्ली में
निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा का सबसे अधिक भण्डार है?
(A) बिहार(B) झारखण्ड
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
(A) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909(B) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(C) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(D) इण्डियन इनडेपेन्डेस ऐक्ट, 1947
भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 26 जनवरी, 1950 को(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 9 दिसम्बर, 1946 को
(D) 19 नवम्बर, 1949 को
मूल अधिकारों से सम्बन्धित संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक प्रत्यक्ष रूप से बालकों के शोषण से सम्बद्ध है?
(A) 17(B) 19
(C) 24
(D) 25
भारत के नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों का समावेशन है
(A) संविधान के भाग 1 में(B) संविधान के भाग 2 में
(C) संविधान के भाग 3 में
(D) संविधान के भाग
निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश के वेतन और भत्ते(B) भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के वेतन और भत्ते
(C) भारत के प्रधानमंत्री के वेतन और भत्ते
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के वेतन और भत्ते
भारत के राष्ट्रपति चुने जाते हैं
(A) केवल राज्यसभा के सदस्यों द्वारा(B) केवल लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(C) केवल राज्यों के विधानसभाओं और लोकसभा के सदस्यों द्वारा ।
(D) राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(A) धन विधेयक राज्सभा में पुनःस्थापित किया जाता है।(B) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी पुन:स्थापित किया जा सकता
(C) धन विधेयक लोकसभा में पुन:स्थापित नहीं किया जा सकता।
(D) धन विधेयक लोकसभा में पुन:स्थापित किया जाता है।
राज्यसभा से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है?
(A) राज्यसभा का विघटन नहीं होता है।(B) इसके सदस्य राज्यों में प्रादेशिक निर्वाचन द्वारा चुने जाते हैं।
(C) राज्यभा, यथा शीघ्र, अपने किसी सदस्य को अपना सभापति चुनती है।
(D) भारत के महान्यायवादी को राज्यभा में बोलने का अधिकार नहीं है।
भारतीय संसद में सम्मिलित हैं
(A) लोकसभा और राज्यसभा(B) लोकसभा, राज्यसभा और प्रधानमंत्री
(C) स्पीकर और लोकसभा
(D) राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
राज्यसभा का पदेन सभापति होता है
(A) उपराष्ट्रपति(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) स्पीकर
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
(A) वार्षिक वित्तीय वितरण(B) विनियोग विधेयक
(C) बजट
(D) भारत की संचित निधि
निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनाने से पूर्व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?
(A) एच.डर. देवेगौड़ा(B) पी.वी. नरसिन्हा राव
(C) चन्द्र शेखर
(D) मोरारजी देसाई
निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची III समवर्ती सूची में शामिल है?
(A) दण्ड प्रक्रिया(B) पुलिस
(C) कारागार
(D) लोक-व्यवस्था
निम्नलिखित राज्यों में से किसमें पंचायती राज संस्था नहीं है?
(A) असम(B) केरल
(C) नागालैण्ड
(D) त्रिपुरा
निम्नलिखित में से कौन सा पद भारत में भुगतान संतुलन के चालू खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) निर्यात(B) आयात
(C) गैर साधन सेवाओं से आय
(D) अनिवासी भारतीयों की शुद्ध जमा ।
नाभिकीय रियेक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता
(A) थोरियम(B) भारी पानी
(C) रेडियम
(D) सादा पानी
एक माइक्रान लम्बाई प्रदर्शित करता है
(A) 10-6 सेमी की(B) 104 सेमी की
(C) 1 मिमी की
(D) 1 मी की