Bihar Police SI Model Paper In Hindi

ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी
(A) सी.सी. पार्क ने
(B) जे.एन.एन. जेफर्स ने
(C) जोसोफ फोरियर ने
(D) एल.जाब्लर ने
Answer
जोसोफ फोरियर ने
निम्नलिखित में कौन सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) ओजोन
(D) जल वाष्प
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड
सोयाबीन के दाने में तेल की मात्रा है
(A) 10-12%
(B) 18-20%
(C) 28-30%
(D) 38-40%
Answer
38-40%
कौन देश गैसोहोल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है?
(A) ब्राजील
(B) क्यूबा
(C) भारत
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer
ब्राजील
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 19 नवम्बर को
(B) 14 नवम्बर को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 5 जून को
Answer
5 जून को
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है
(A) बंगलौर में
(B) हैदराबाद में
(C) नागपुर में
(D) नई दिल्ली में
Answer
नागपुर में
निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा का सबसे अधिक भण्डार है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
Answer
राजस्थान
निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
(A) इण्डियन कौन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(B) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(C) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(D) इण्डियन इनडेपेन्डेस ऐक्ट, 1947
Answer
गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 9 दिसम्बर, 1946 को
(D) 19 नवम्बर, 1949 को
Answer
9 दिसम्बर, 1946 को
मूल अधिकारों से सम्बन्धित संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक प्रत्यक्ष रूप से बालकों के शोषण से सम्बद्ध है?
(A) 17
(B) 19
(C) 24
(D) 25
Answer
24
भारत के नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों का समावेशन है
(A) संविधान के भाग 1 में
(B) संविधान के भाग 2 में
(C) संविधान के भाग 3 में
(D) संविधान के भाग
Answer
संविधान के भाग
निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश के वेतन और भत्ते
(B) भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक के वेतन और भत्ते
(C) भारत के प्रधानमंत्री के वेतन और भत्ते
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के वेतन और भत्ते
Answer
भारत के प्रधानमंत्री के वेतन और भत्ते
भारत के राष्ट्रपति चुने जाते हैं
(A) केवल राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(B) केवल लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(C) केवल राज्यों के विधानसभाओं और लोकसभा के सदस्यों द्वारा ।
(D) राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
Answer
राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(A) धन विधेयक राज्सभा में पुनःस्थापित किया जाता है।
(B) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी पुन:स्थापित किया जा सकता
(C) धन विधेयक लोकसभा में पुन:स्थापित नहीं किया जा सकता।
(D) धन विधेयक लोकसभा में पुन:स्थापित किया जाता है।
Answer
धन विधेयक लोकसभा में पुन:स्थापित किया जाता है।
राज्यसभा से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है?
(A) राज्यसभा का विघटन नहीं होता है।
(B) इसके सदस्य राज्यों में प्रादेशिक निर्वाचन द्वारा चुने जाते हैं।
(C) राज्यभा, यथा शीघ्र, अपने किसी सदस्य को अपना सभापति चुनती है।
(D) भारत के महान्यायवादी को राज्यभा में बोलने का अधिकार नहीं है।
Answer
राज्यसभा का विघटन नहीं होता है।
भारतीय संसद में सम्मिलित हैं
(A) लोकसभा और राज्यसभा
(B) लोकसभा, राज्यसभा और प्रधानमंत्री
(C) स्पीकर और लोकसभा
(D) राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
Answer
राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
राज्यसभा का पदेन सभापति होता है
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) स्पीकर
Answer
उपराष्ट्रपति
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
(A) वार्षिक वित्तीय वितरण
(B) विनियोग विधेयक
(C) बजट
(D) भारत की संचित निधि
Answer
बजट
निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनाने से पूर्व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?
(A) एच.डर. देवेगौड़ा
(B) पी.वी. नरसिन्हा राव
(C) चन्द्र शेखर
(D) मोरारजी देसाई
Answer
चन्द्र शेखर
निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची III समवर्ती सूची में शामिल है?
(A) दण्ड प्रक्रिया
(B) पुलिस
(C) कारागार
(D) लोक-व्यवस्था
Answer
दण्ड प्रक्रिया
निम्नलिखित राज्यों में से किसमें पंचायती राज संस्था नहीं है?
(A) असम
(B) केरल
(C) नागालैण्ड
(D) त्रिपुरा
Answer
नागालैण्ड
निम्नलिखित में से कौन सा पद भारत में भुगतान संतुलन के चालू खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(A) निर्यात
(B) आयात
(C) गैर साधन सेवाओं से आय
(D) अनिवासी भारतीयों की शुद्ध जमा ।
Answer
अनिवासी भारतीयों की शुद्ध जमा ।
नाभिकीय रियेक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता
(A) थोरियम
(B) भारी पानी
(C) रेडियम
(D) सादा पानी
Answer
भारी पानी
एक माइक्रान लम्बाई प्रदर्शित करता है
(A) 10-6 सेमी की
(B) 104 सेमी की
(C) 1 मिमी की
(D) 1 मी की
Answer
104 सेमी की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top