Bihar Police SI Model Paper In Hindi
बिहार पुलिस एसआई मॉडल पेपर – Bihar Police द्वारा SI के लिए नौकरियां निकली गई थी .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है . इसलिए Bihar Police SI की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Model Question Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Bihar Police SI Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Bihar Police SI के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है
किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?
(A) हुमायू(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
(A) कमरूद्दीन खाँ(B) मोहम्मद अमीन खाँ
(C) असद खाँ
(D) चिन किलिच खाँ
निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों में से किसने सूरत में सर्वप्रथम अपना कारखाना स्थापित किया?
(A) डचों ने(B) अंग्रजों ने
(C) फ्रान्सीसियों ने
(D) पुर्तगालियों ने
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र स्थित है?
(A) गाजीपुर(B) बलिया
(C) वाराणसी
(D) गोरखपुर
सहायक सन्धि को किसके काल में क्रियान्वित किया गया?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) सर जान शोर
(D) लॉर्ड ऑकलैण्ड
बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) अरविन्द घोष ने(B) कुष्ण कुमार मित्र ने
(C) मोतीलाल घोष ने
(D) सतीश चन्द्र मुखर्जी
निम्नलिखित में से किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) देवेन्द्र नाथ टैगोर(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(C) केशव चन्द्र सेन
(D) श्याम चन्द्र दास
निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उदारवादियों से जुड़ा नहीं था?
(A) फिरोजशाह मेहता(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) लाला लाजपत राय
क्रान्तिकारी काल की निम्नलिखित लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?
(A) बंगवासी(B) काल
(C) केसरी
(D) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) राजा राम मोहन राय – ब्रह्म समाज(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती – आर्य समाज
(C) स्वामी विवेकानन्द – रामकृष्ण मिशन
(D) महादेव गोविन्द रानाडे – थियोसाफिकल सोसाइटी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड रिपन(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाषचन्द्र बोस दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये थे?
(A) हरीपुरा अधिवेशन(B) मद्रास अधिवेशन
(C) त्रिपुरी अधिवेशन
(D) कलकत्ता अधिवेशन
निम्नलिखित में से कौन सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
(A) द्रौपदी रथ(B) भीम रथ
(C) अर्जुन रथ
(D) धर्म रथ
चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ का निर्माण कराया था
(A) राणा सांगा ने(B) राणा कुंभा ने
(C) राणा प्रताप ने
(D) राणा उदय सिंह ने
‘घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(A) बलबन(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एंव उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
(A) इल्तुमिश(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
5 इब्नबतूता भारत में किसके शासन-काल में आया?
(A) बहलोल लोदी(B) फिरोज तुगलक
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
6 असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
(A) चैतन्य(B) मध्व
(C) शंकरदेव
(D) वल्लभाचार्य
निम्नलिखित राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाएँ?
(A) भोज(B) सिद्धराज जयसिंह
(C) जैन उल आबिदीन
(D) अकबर
निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किसमें कांग्रेस का लक्ष्य पूर्ण स्वराज्य घोषित किया गया?
(A) लाहौर, 1929(B) कराची
(C) दिल्ली
(D) बम्बई
कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधियाँ । किस परिसर में स्थित हैं?
(A) आगा खाँ पैलेस, पूना(B) यरवदा जेल
(C) अहमद नगर फोर्ट जेल
(D) अलीपुर सेंट्रल जेल
कोरी क्रीक स्थित है
(A) कच्छ की खाड़ी में(B) खम्भात की खाड़ी में
(C) कच्छ के लिटिल रन में
(D) कच्छ के रन में
कावेरी नदी का उद्गम है
(A) सह्यद्रि में(B) ब्रह्मागिरि पहाड़ियों में
(C) गवालीगढ़ पहाड़ियों में
(D) अमकंटक में
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा(B) माण्डव पहाडियाँ – महाराष्ट्र
(C) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(D) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु
भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता
(A) आन्ध्र प्रदेश में(B) कर्नाटक में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) उत्तर प्रदेश में