Bihar Police Question Paper Pdf Download In Hindi

Bihar Police Question Paper Pdf Download In Hindi

बिहार पुलिस प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – बिहार पुलिस ने कांस्टेबल के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Bihar Police की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार bihar police question paper 2020 pdf Bihar Police Constable Question Paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट Bihar Police के पेपर अपलोड कर दिए है

अनुनासिक का उच्चारण सम्बन्ध होता है
(A) केवल नाक से
(b) केवल मुँह से
(c) नाक और मुँह से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
नाक और मुँह से
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) तुम किस गाँव से आए हो
(b) मुझे कानपुर जाना है टस सेट
(c) तुम्हें पग-पग में काँटे मिलेंगे
(d) बेफिजूल बोल रहे हो

Answer
बेफिजूल बोल रहे हो
“मजा चखा देना” मुहावरे का सही अर्थ
(A) मारना पीटना
(b) स्वादिष्ट भोजन कराना
(c) डाँटना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
मारना पीटना
“बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाय। सौंह करें मौंहनु हंसे देन कहैं नटि जाय॥” किस रस का उदाहरण है?
(A) वात्सल्य रस
(b) वियोगशृंगार
(c) संयोगशृंगार
(d) करुण रस

Answer
संयोगशृंगार
“कागज के घोड़े दौड़ाना” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) लम्बी लिखा-पढ़ी करना
(b) बेकार बातें करना
(c) लिखित प्रमाण देना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
लम्बी लिखा-पढ़ी करना
इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है?
(A) लोग
(b) गण
(c) वर्ग
(d) प्रेस

Answer
प्रेस
निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द है?
(A) सुयोग
(b) विदेश
(c) अत्यधिक
(d) सुरेश

Answer
सुरेश
निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं
(A) शय्या
(b) श्राप
(c) ससुर
(d) सेज

Answer
शय्या
निम्न में से तत्सम चुनिए
(A) कोषा
(b) कुपुत्र
(c) काहिल
(d) आश्चर्य

Answer
कुपुत्र
किस शब्द में निम्न प्रत्यय नहीं है? ‘आवा’
(A) छलावा
(b) दिखावा
(c) लावा
(d) चढावा

Answer
लावा
कन्नौज से पूर्व हर्षवर्धन कहां का शासक था?
(A) कौशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) श्रावस्ती
(d) थानेश्वर

Answer
थानेश्वर
अशोक के प्रधान शिलालेखों में सबसे बड़ा शिलालेख है
(A) 11वां
(b) 12वां
(c) 13वां
(d) 14वां

Answer
13वां
पहली बार भारत पर आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था?
(A) फिरदौस शाह
(b) मुहम्मद गोरी
(c) मोहम्मद बिन कासिम
(d) महमूद गजनवी

Answer
मोहम्मद बिन कासिम
हल्दीघाटी का युद्ध सन् 1576 में किनके बीच लड़ा गया था?
(A) शेरशाह-हुमायू
(b) महाराणा प्रताप-अकबर
(c) मुहम्मद गोरी-पृथ्वीराज चौहान
(d) बाबर-इब्राहिम लोदी 220

Answer
महाराणा प्रताप-अकबर
किसने बंगाल में स्थायी उपनिवेश की शुरुआत की?
(A) लॉर्ड कर्जन
(b) विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Answer
लॉर्ड कॉर्नवालिस
संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. बी.आर अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer
डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
उपराष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
(A) राज्य सभा
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) लोक सभा

Answer
राज्य सभा
निम्नलिखित स्थानों में से किसे ‘एमराल्ड द्वीपसमूह’ के नाम से जाना जाता है?
(A) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(c) मालदीव
(d) दमन और दीव

Answer
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
निम्न में से कौन-सा ग्रह आंतरिक ग्रहों की श्रेणी में नहीं है?
(A) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) वरुण

Answer
वरुण
कोणार्क मन्दिर का निर्माण कब किया गया?
(A) 1245 AD
(b) 700 AD
(c) 875 AD
(d) 1025 AD

Answer
1245 AD
पाणिनि के अष्टाध्यायी, पतंजलि के महाभाष्य तथा जयादित्य के कोशिका वृत्ति सम्बन्ध किससे है?
(A) विधि के सिद्धान्त
(b) स्वप्न विज्ञान के सिद्धान्त
(c) व्याकरण के सिद्धान्त
(d) भाषा विज्ञान के सिद्धान्त

Answer
व्याकरण के सिद्धान्त
मूरिस (मोरक्का) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बलबन
(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
निम्नलिखित में से किसने अपने आपको ‘खलीफा’ घोषित किया था?
(A) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) महमूद गजनवी
(d) मुबारक शाह खिलजी

Answer
मुबारक शाह खिलजी
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(A) प्रार्थना समाज-डॉ. आत्माराम पांडुरंग
(b) आत्मीय सभा-देवेन्द्र नाथ टैगोर
(c) भारतीय ब्रह्म समाज-केशव चन्द्र सेन
(d) राधास्वामी सत्संग-तुलसी राम

Answer
आत्मीय सभा-देवेन्द्र नाथ टैगोर
भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन एण्ड स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्रक के अन्तर्गत नहीं है?
(A) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर

Answer
जमशेदपुर
भारतीय संविधान की अभिभावकत्व निहित है
(A) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मंत्रिमंडल में

Answer
सर्वोच्च न्यायालय में
नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है?
(A) 44
(b) 46
(c) 45
(d) 48

Answer
44
भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) हजारीबाग
(b) कान्हा
(c) नीलगिरि
(d) नन्दा देवी

Answer
नीलगिरि
मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(A) बाज बहादुर
(b) शेरशाह
(c) भगवान दास
(d) हुमायूँ

Answer
शेरशाह
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360

Answer
अनुच्छेद 324
राष्ट्रसंघ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1914 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1920 ई. में
(d) 1939 ई. में

Answer
1920 ई. में
अरुन्धती राय किस पुस्तक की लेखिका है?
(A) माई चाइल्डहुड डेज
(b) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(c) डिस्प्रेस
(d) द टिन ड्रम

Answer
गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) गंगा
(b) यमुना
(c) सिन्धु
(d) सरस्वती

Answer
सिन्धु
कथकली नृत्य को प्रचलन किस राज्य में
(A) ओडिशा
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Answer
केरल
निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में नहीं स्थित है?
(A) गैबन
(b) गीनी
(c) गीनी बिसाऊ
(d) गुयाना

Answer
गुयाना
ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेडा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस

Answer
इंडोनेशिया
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320
(b) अनुच्छेद-322
(c) अनुच्छेद-324
(d) अनुच्छेद-326

Answer
अनुच्छेद-324
अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
(A) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा

Answer
राष्ट्रपति द्वारा
भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हवाई अड्डा है
(A) धर्मशाला हवाई अड्डा
(b) पिथौरागढ़ हवाई अड्डा
(c) लेह हवाई अड्डा
(d) देहरादून हवाई अड्डा

Answer
लेह हवाई अड्डा
नालन्दा विश्वविद्यालय किस लिए विश्व प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(b) तर्कशास्त्र
(c) बौद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान

Answer
बौद्ध धर्म दर्शन
‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की थी?
(A) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) गुलबदन बेगम
(d) जहाँगीर

Answer
गुलबदन बेगम
1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड मिन्टो

Answer
लॉर्ड कर्जन
शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
(A) इयोजोइक में
(b) पैल्योजोइक में
(c) मेसोजोइक में
(d) केनोजोइक में

Answer
केनोजोइक में
भू-पर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
(A) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज
(d) सिलिकॉन

Answer
ऑक्सीजन
गल्फ स्ट्रीम है
(A) खाड़ी में एक नदी
(b) एक महासागरीय धारा
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय हवा

Answer
एक महासागरीय धारा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(A) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(d) देशभर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार

Answer
सम्पत्ति का अधिकार
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में “राष्ट्रपति शासन” लागू किया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(b) लेजिस्लेटिव एसेम्बली
(c) गवर्नर
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Answer
गवर्नर
भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है
(A) बिचौलियों की समाप्ति
(b) भू-जोतों का एकत्रीकरण
(c) सहकारी कृषि
(d) किसानों को मकान-ऋण

Answer
किसानों को मकान-ऋण
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की
(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा
(b) एक्जिम बैंक के द्वारा
(c) आई.डी.बी.आई. के द्वारा
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा

Answer
एक्जिम बैंक के द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्रीय सरकार का कर नहीं है?
(A) आय कर
(b) भूमि राजस्व
(c) सीमा शुल्क
(d) उत्पाद शुल्क
Answer
भूमि राजस्व


गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं?
(A) ब्लू जोन
(b) नॉन-ल्यूमिनस जोन
(c) ल्यूमिनस जोन
(d) डार्क जोन

Answer
नॉन-ल्यूमिनस जोन
प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊर्जा

Answer
विद्युत ऊर्जा
प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
(A) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा

Answer
बैंगनी
किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है?
(A) पदार्थ की चमक
(b) फोटोग्राफर के कौशल
(c) पदार्थ की निकटता
(d) पदार्थ के आकार

Answer
पदार्थ की चमक
विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
(A) देशांतर तरंगें
(b) लम्बवत् तरंगें
(c) समानान्तर तरंगें
(d) अनुप्रस्थ तरंगें

Answer
अनुप्रस्थ तरंगें
विद्युत् चुम्बकीय विकिरण, जिसका उपयोग एक प्रभावशाली निर्जमक के रूप से होता है, वह है
(A) अवरक्त
(b) पराबैंगनी
(c) गामा किरणें
(d) सूक्ष्म तरंगें

Answer
पराबैंगनी
निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) रेडियो तरंगें
(b) अवरक्त तरंगें
(c) ध्वनि तरंगें
(d) पराबैंगनी तरंगें

Answer
ध्वनि तरंगें
किसी विद्यालय के पास स्वसंचालित यातायात सिगनल को लगाया जाना है, यह सिगनल किस सिद्धांत पर आधारित
(A) लेजर
(b) होलोग्राफी
(c) रेडियोग्राफी
(d) प्रकाश विद्युत् प्रभाव

Answer
प्रकाश विद्युत् प्रभाव
तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?
(A) तपाने से
(b) ऑक्सीकरण से
(c) विद्युत अपघटन से
(d) मंडल परिष्करण से

Answer
विद्युत अपघटन से
तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु
(A) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन

Answer
ब्रोमीन
धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को कहते हैं
(A) विद्युत अपघटन
(b) आयनन
(c) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(d) विघटन

Answer
प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) स्वर्ण
(b) चांदी
(c) पारा
(d) तांबा

Answer
पारा
अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु
(A) एल्यूमीनियम
(b) पारा
(c) तांबा
(d) जिंक

Answer
पारा
बेयर का अभिकर्मक क्या होता है?
(A) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
(b) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट
(c) हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
(d) ब्रोमीन जल

Answer
क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
जब क्यूप्रिक ऑक्साइड पर हाइड्रोजन प्रवाहित की जाती है, तब कॉपर तथा पानी बनता है। 0.4 मोल कॉपर बनाने के लिए आवश्यक हाइड्रोजन का भार, ग्राम में होगा
(A) 0.4
(b) 11
(c) 0.8
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
0.8
रेडियो सक्रिय तत्व होते हैं
(A) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) विरल
(d) अत्यधिक क्रियाशील

Answer
अस्थिर
एक नाभिकीय क्रिया के दौरान मुक्त ऊर्जा होती है
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) बंधन ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा

Answer
नाभिकीय ऊर्जा
88Ra226 में न्यूट्रॉनों की संख्या है
(A) 138
(b) 148
(c) 158
(d) 168

Answer
138
रेडियोसक्रियता की खोज की गयी
(A) बेकुरल
(b) क्यूरी
(c) रदरफोर्ड
(d) जॉलीओट

Answer
बेकुरल
नाभिकीय संयंत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है
(A) ईंधन की तरह
(b) स्नेहक की तरह
(c) विमन्दक की तरह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
विमन्दक की तरह
निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
(A) ऐलम
(b) कैलोमल
(c) जिंक क्लोराइड
(d) जिंक ऑक्साइड

Answer
जिंक ऑक्साइड
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी विषाणु जनित है?
(A) टॉयफाइड
(b) टी.बी.
(c) हैजा
(d) हेपेटाइटिस

Answer
हेपेटाइटिस
औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) औषधि निर्माण (विज्ञान)
(b) जीवाश्म-प्राणि विज्ञान
(c) औषधि (प्रभाव) विज्ञान
(d) जीवाश्म विज्ञान

Answer
औषधि (प्रभाव) विज्ञान
तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता
(A) निकोटीन
(b) हेरोइन
(c) मारिजुआना
(d) कोकीन

Answer
निकोटीन
लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) पोलियो
(b) रिकेट्स
(c) स्कर्वी
(d) गॉयटर

Answer
गॉयटर
वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन BP की एक घटक है?
(A) आयरन
(b) मैग्नीशियम
(c) जिंक
(d) कोबॉल्ट

Answer
कोबॉल्ट
मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है
(A) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D

Answer
विटामिन A
साइट्रिक एसिड मुक्त रूप से किसमें होता है?
(A) इमली
(b) दूध
(c) सेब
(d) नींबू

Answer
नींबू
यदि किसी गेंद को ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर फेंका जाए, तो गुरुत्वीय त्वरण
(A) गेंद की गति की विपरीत दिशा में होगा
(b) गेंद की गति की दिशा में होगा
(c) जैसे-जैसे गेंद नीचे आती है, त्वरण में वृद्धि होती है।
(d) उच्चतम बिन्दु पर शून्य हो जाता है

Answer
गेंद की गति की विपरीत दिशा में होगा
विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है
(A) विभवमापी
(b) ऐमीटर
(c) वोल्टमापी
(d) गैल्वेनोमीटर

Answer
वोल्टमापी
1 से 100 तक के 2 या 5 से विभाज्य पूर्णाकों का योग है
(A) 3000
(b) 3050
(c) 4050
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
3050
दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं तथा उनका ल. स. 48 है, तो उन दो संख्याओं का योग होगा
(A) 32
(b) 28
(c) 26
(d) 24

Answer
28
यदि 2A = 3B = 4C हो, तो A : B : C होगा
(A) 2 : 3 : 4
(b) 4 : 3 : 2
(c) 6 : 4 : 3
(d) 3 : 4 : 6

Answer
6 : 4 : 3
यदि किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में से प्रत्येक में 50% की वृद्धि की जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 125
(b) 100
(c) 55 5/9
(d) 50

Answer
125
किसी वृत्त की त्रिज्या में 1% की वृद्धि की जाती है। उस वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?
(A) 1%
(b) 1.1%
(c) 2%
(d) 2.01%

Answer
2.01%
किसी संख्या को 387 से भाग देने पर शेषफल 48 प्राप्त होता है। यदि उसी संख्या को 43 से भाग दिया जाए, तो शेषफल प्राप्त होगा
(A) 0
(b) 3
(c) 5
(d) 35
Answer
5

इस पोस्ट में आपको Bihar Police Constable Previous Question Papers PDF Bihar Police Question Paper Bihar Police Constable Question Paper With Answerबिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल के प्रश्न बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2020 बिहार पुलिस एग्जाम पेपर 2020 बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न 2020 Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Bihar Police Constable Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top