Bihar Police Practice Set in Hindi PDF

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-2019 के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कितनी रही ?
(A) 6.6 प्रतिशत
(b) 3.6 प्रतिशत
(c) 4.7 प्रतिशत
(d) 4.4 प्रतिशत

Answer

3.6 प्रतिशत

बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित ( रेटेड) होता है ?
(A) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(b) शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(c) धारा और वोल्टता
(d) ऊर्जा और बिजली

Answer

शक्ति (बिजली) और वोल्टता

जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें क्या कहते हैं |
(A) चालक
(b) प्रतिरोधक
(c) विद्युतरोधी
(d) द्रवणित

Answer

विद्युतरोधी

आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है ?
(A) असीमित
(b) शून्य
(c) उच्च
(d) निम्न

Answer

असीमित

वायु में 400 मी./से. की चाल से चलती हुई ध्वनि तरंग की लम्बाई 80 सेमी है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति कितनी होगी |
(A) 5 हर्ट्ज
(b) 500 हर्ट्ज
(c) 800 हर्ट्ज
(d) 8 हर्ट्ज

Answer

500 हर्ट्ज

ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को क्या कहते हैं ?
(A) परिणामित्र
(b) दिष्टकारी
(c) प्रेरण तेल
(d) डायनेमो

Answer

दिष्टकारी

निम्नलिखित में से सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है ?
(A) लकड़ी
(b) कपड़ा
(c) कांच
(d) कागज

Answer

कांच

जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं, परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे क्या कहलाते हैं |
(A) अतिचालक
(b) धात्विक चालक
(c) अर्द्धचालक
(d) विद्युतरोधी

Answer

अर्द्धचालक

धारावाहक चालक किससे संबद्ध होता है |
(A) चुंबकीय क्षेत्र
(b) वैद्युत क्षेत्र
(c) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र
(d) विद्युत स्थैतिक क्षेत्र

Answer

वैद्युत क्षेत्र

ध्वनि का वेग किसमें अधिकतम है |
(A) वायु
(b) स्टील
(c) अमोनिया
(d) पानी

Answer

स्टील

रेडियोएक्टिवता को किसमें मापा जाता है |
(A) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
(b) पोलरीमीटर द्वारा
(c) कैलोरीमीटर द्वारा
(d) कलरीमीटर द्वारा

Answer

गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा

न्यूक्लियर त्रिज्या को अभिव्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त यूनिट क्या होती है |
(A) फर्मी
(b) एंग्स्टॉम
(c) माइक्रॉन
(d) नैनोमीटर

Answer

फर्मी

‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किसके आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है ?
(A) एप्सम लवण
(b) जिप्सम लवण
(c) नीला थोथा
(d) हरित काचर

Answer

जिप्सम लवण

हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील किसमें होती है |
(A) फ्लुओरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

Answer

फ्लुओरीन

तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु कौन सी है |
(A) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन

Answer

ब्रोमीन

वे पौधे कौन से होते है जिनको उगने में मनुष्य की सहायता की आवश्यकता होती है |
(A) कल्टीजन
(b) इन्कवीलाइनर
(c) भक्षक या भक्षी पौधे
(d) घरेलू पौधे

Answer

कल्टीजन

निम्नलिखित में से किसमें भिन्नताएँ उत्पन्न नहीं होती हैं ?
(A) अर्धसूत्री विभाजन
(b) क्लोनिंग
(c) पुनर्योजन
(d) उत्परिवर्तन

Answer

क्लोनिंग

कंकालीय पेशी तन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन कौन सा है |
(A) मायोसिन
(b) ऐक्टिन
(c) ट्रोपोमायोसिन
(d) ट्रोपोनिन

Answer

मायोसिन

वर्गीकरण की उच्चतम इकाई क्या है |
(A) संघ
(b) जगत
(c) वर्ग
(d) क्रम

Answer

जगत

डबलरोटी की सामान्य फफूंदी कौन सी है |
(A) यीस्ट
(b) म्यूकर
(c) जीवाणु
(d) विषाणु

Answer

म्यूकर

स्वयं के सिद्धान्त को समझाने के लिए बोर ने किस संरक्षण को अपनाया था |
(A) रैखिक संवेग का संरक्षण
(b) कोणीय संवेग का संरक्षण
(c) क्वाण्टम आवृत्ति का संरक्षण
(d) ऊर्जा का संरक्षण

Answer

कोणीय संवेग का संरक्षण

एक हल्के और भारी पिण्ड का संवेग एक समान है। इसमें से किसकी गतिज ऊर्जा अधिक है ?
(A) हल्के पिण्ड की
(b) दोनों की गतिज ऊर्जा एक जैसी है
(c) भारी पिण्ड की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

हल्के पिण्ड की

इलेक्ट्रॉन की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) जे.जे. थॉमसन
(b) जेम्स चैडविक
(c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(d) नील्स बोर

Answer

जे.जे. थॉमसन

एक चुम्बकीय सुई असमान प्रबन्ध क्षेत्र में रखी है वह कैसा अनुभव करती है |
(A) एक बल आघूर्ण, लेकिन एक बल नहीं
(b) ना तो बल और ना ही बल आघूर्ण
(c) एक बल और एक बल आघूर्ण
(d) एक बल, लेकिन एक बल आघूर्ण नहीं

Answer

एक बल और एक बल आघूर्ण

अम्ल के साथ क्षार की प्रतिक्रिया से क्या उत्पन्न होता है |
(A) एस्टर
(b) ऐल्कोहॉल
(c) कोई नहीं
(d) नमक

Answer

नमक

25 ग्राम अमोनिया में अणुओं की संख्या क्या है |
(A) 0.5 x 1023
(b)1.5 x 1023
(c) 3.5 x 1023
(d) 1.8 x 1032

Answer

1.5 x 1023

निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) बेकेलाइट
(b) सेलुलोस
(c) पी.वी.सी.
(d) नाइलोन

Answer

सेलुलोस

कांसा (Bronze) एक मिश्र धातु (Alloy) है, जिसमें क्या होते हैं |
(A) Cu और AI
(b) Sn और Zn
(c) Cu और Sn
(d) Sn और Cr

Answer

Cu और Sn

शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका निम्न में से कौन-सी है ?
(A) महाधमनी
(b) केशिकाएं
(c) पल्मोनरी शिरा
(d) दिल

Answer

महाधमनी

इस पोस्ट में आपको Bihar Police Practice Set Pdf Download bihar police question paper pdf bihar police question paper 2023 bihar police previous year question paper pdf in hindi bihar police practice set bihar police previous year question book bihar police practice set in hindi pdf bihar police constable practice set bihar police quiz in hindi Bihar Police Constable Online Test in Hindi Bihar Police Constable Mock Test 2023 बिहार पुलिस कांस्टेबल मॉडल प्रश्न पत्र बिहार पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top