Bihar Police Practice Set in Hindi PDF

निम्नलिखित में से द्रविड़ कजागम के संस्थापक कौन थे ?
(A) पेरियार ई वी रामास्वामी नाइकर
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) सी राजगोपालाचारी
(d) महात्मा गाँधी

Answer

पेरियार ई वी रामास्वामी नाइकर

निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) राज्यसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(b) लोकसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(c) राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(d) ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 25 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

Answer

राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जो चिकित्सक नहीं है ?
(A) सुश्रुत
(b) चरक
(c) चार्वाक
(d) धनवन्तरी

Answer

चार्वाक

भारत के प्रधानमन्त्रियों का निम्नलिखित में से कौन-सा कालानुक्रम सही है?
I. इन्दिरा गाँधी
II. जवाहरलाल नेहरू
III. मोरारजी देसाई
IV. चरण सिंह

(A) I, II, III, IV
(b) II, III, I, IV
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I

Answer

II, I, III, IV

भारत के भौगोलिक मानचित्र कौन तैयार करता है ?
(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(c) रक्षा मन्त्रालय
(d) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण

Answer

भारतीय सर्वेक्षण विभाग

दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप लड़ी गयी ?
(A) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(c) हल्दीघाटी की लड़ाई
(d) पानीपत की पहली लड़ाई

Answer

पानीपत की पहली लड़ाई

लाहौर षड्यन्त्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया था ?
(A) वी डी सावरकर
(b) भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) अरविन्द घोष

Answer

भगत सिंह

‘आकस्मिक बाढ़’ का सम्बन्ध किससे है ?
(A) झुण्डर तूफान
(b) चक्रवाती तूफान
(c) सुनामी
(d) टोरनेडो

Answer

चक्रवाती तूफान

भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) चण्डीगढ़
(b) पुदुचेरी
(c) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) लक्षद्वीप

Answer

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह

काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ?
(A) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं
(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
(c) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं
(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

Answer

उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं

भारत में पहला परमाणु युक्ति विस्फोट किस राज्य में किया गया था ?
(A) कर्नाटक
(b) नागालैण्ड
(c) मणिपुर
(d) राजस्थान

Answer

राजस्थान

नासा के सम्बन्धित कौन से मिशन का नाम ‘जूनो’ है ?
(A) शनि
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

बृहस्पति

भारत के किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है ?
(A) बंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुम्बई

Answer

बंगलुरु

‘मदर इण्डिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी |
(A) कैथरीन मेयो द्वारा
(b) लाला लाजपत राय द्वारा
(c) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(d) विपिन चन्द्र पाल द्वारा

Answer

कैथरीन मेयो द्वारा

निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबंधित हैं ?
(A) वल्लभभाई पटेल
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) शौकत अली
(d) राजकुमार शुक्ल

Answer

राजकुमार शुक्ल

भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र कौन सा था |
(A) हिन्दु पैट्रियट
(b) दि हिन्दू
(c) यंग इण्डिया
(d) नेटिव ओपिनियन

Answer

हिन्दु पैट्रियट

नर्मदा किसके बीच प्रवाहित होती है |
(A) सतपुड़ा श्रेणी और विंध्य श्रेणी के मध्य
(b) सतपुड़ा श्रेणी और अजन्ता श्रेणी के मध्य
(c) कैमूर पहाड़ियों और विन्ध्य श्रेणी के बीच से
(d) महादेव पहाड़ियों और मैकाल श्रेणी के बीच से

Answer

सतपुड़ा श्रेणी और विंध्य श्रेणी के मध्य

पुनर्भरण योग्य भौम जल संसाधन में सबसे सम्पन्न राज्य कौन सा है |
(A) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल

Answer

पश्चिमी बंगाल

आयात और निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है |
(A) आय कर
(b) व्यापार कर
(c) सीमाकर (शुल्क)
(d) एक्साइज ड्यूटी

Answer

सीमाकर (शुल्क)

राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार किस श्रेष्ठतर योगदान के लिए दिया जाता है |
(A) वनारोपण एवं परती भूमि के संरक्षण
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तकें

Answer

स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास

भिलाई स्टील प्लान्ट भारत सरकार तथा निम्नलिखित में से किस एक का संयुक्त उपक्रम है ?
(A) रूस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) पोलैण्ड

Answer

रूस

भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से प्रभावित है |
(A) कनाडा
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आयरलैण्ड

Answer

कनाडा

भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ था |
(A) जनवरी 26, 1950 को
(b) नवम्बर 26, 1949 को
(c) फरवरी 11, 1948 को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

नवम्बर 26, 1949 को

संविधान की प्रारूप समिति में सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी थी |
(A) सात
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) तेरह

Answer

सात

निम्नलिखित में से कौन भारत की लोक-सभा और राज्य-सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री

Answer

लोकसभा अध्यक्ष

फ्रेंच ओपन 2019 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(A) नोवाक जोकोविच
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फेडरर
(d) डॉमिनिक थिएम

Answer

राफेल नडाल

व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(A) निर्मला सीतारमण
(b) पीयूष गोयल
(c) अरुण जेटली
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

पीयूष गोयल

प्राचीन गणित पुस्तक ‘शल्व सूत्र’ किसके द्वारा लिखी गई थी।
(A) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) भास्कराचार्य
(d) बौधायन

Answer

ब्रह्मगुप्त

बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) बलबन
(d) फिरोजशाह तुगलक

Answer

फिरोजशाह तुगलक

जापान में दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली किस बुलेट ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है ?
(A) बीटा – वे
(b) ‘अल्फा -एक्स’
(c) जाक्सा- सुपर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

‘अल्फा -एक्स’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top