नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
(A) भारी जल(b) पेट्रोलियम
(c) ऑक्सीजन
(d) लकड़ी
निम्नलिखित ईंधनों में से किसका कैलोरी मान सर्वाधिक होगा?
(A) लकड़ी(b) एल.पी.जी.
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) कोयला
हृदय का काम है
(A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुंचाना(b) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(c) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
(d) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
बिटुमिन कोयले में कार्बन की % मात्रा
(A) 96(b) 65
(c) 38
(d) 15
नाभिक में न्यूक्लियांस परस्पर बंधे होते है
(A) स्थिर वैद्युत बल(b) नाभिकीय बल
(c) चुम्बकीय बल
(d) विद्युत् बल
फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम में मध्यमा…’ की दिशा दर्शाती है।
(A) विद्युत् धारा(b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) प्रेरित धारा
(d) यांत्रिक बल
डायनमो
(A) ऊर्जा का स्रोत है(b) ऊर्जा का परिवर्तक है
(c) ऊर्जा संचित करने का यंत्र है
(d) विद्युत चुम्बक है
सीमेंट की खोज किसने की?
(A) अगासिट(b) एल्बर्ट्स मैगनस
(c) जोसेफ आस्पदिन
(d) जैनसीन
ऊर्जा की SI इकाई है
(A) जूल(b) अर्ग
(c) कैलोरी
(d) ऐम्पियर
सामान्य परमाणु संख्या वाले तत्वों में यदि समान प्रोटॉन हों किन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न हो, तो कहलाते हैं
(A) समावयव(b) समस्थानिक
(c) समभारिक
(d) समाकृतिक
मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है
(A) 80-120 mg(b) 120-140 mg
(c) 140-180 mg
(d) 180-200 mg
मानव रुधिर का pH मान है –
(A) 7.2(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4
A, B और C मिलकर ₹ 150 प्रतिदिन कमाते हैं, जबकि A और C मिलकर ₹ 94 कमाते हैं और B और C मिलकर र 76 कमाते हैं। C की प्रतिदिन की कमाई कितनी है?
(A) ₹ 56(b) ₹ 20
(c) ₹ 34
(d) ₹ 75
यदि किसी वृत्त की परिधि को 50% कम कर दिया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कमी की प्रतिशतता होगी
(A) 25(b) 50
(c) 60
(d) 75
यदि एक लंबवृत्तीय बेलन के आयतन एवं उसके वक्रपृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान बराबर है, तो उसकी त्रिज्या है
(A) 3 एकक(b) 6 एकक
(c) 2 एकक
(d) 4 एकक
सामान्य वयस्क व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग कितना होता है?
(A) 200 ग्राम(b) 300 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 500 ग्राम
रुमैटिक हृदय रोग इलाज किसकी मदद से किया जाता है?
(A) एस्पिरिन(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(c) मेथिल डोपा
(d) पेनिसिलिन
दिल की फुसफुसाहट (मरमर ) में क्या पता चलता है?
(A) दोषपूर्ण कपाट (वाल्व)(b) ऑक्सीजन की कमी
(c) दिल का विस्थापन
(d) मांसपेशियों का अनियमित विकास
यदि sin θ + cosec θ = 2, तो 0° ≤ θ ≥ 90° की स्थिति में sin5 θ + cosec5 θ का मान कितना होगा?
(A) 0(b) 1
(c) 10
(d) 2
इस पोस्ट में आपको Bihar Police Constable Question Papers In Hindi PDF bihar police question paper 2020 pdf download bihar police model paper 2021 pdf, bihar police question answer 2021 बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2020 बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.