Bihar Police Old Paper in Hindi PDF

निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी पूर्णतः यू.एस.ए. में स्थित है?
(A) मिशिगन झील
(b) ह्यूरन झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ईरी झील

Answer
मिशिगन झील
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद की राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने के लिए शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 117
(c) अनुच्छेद 240
(d) अनुच्छेद 249

Answer
अनुच्छेद 249
राष्ट्रपति के चुनाव का निर्णय कौन करता
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद्
(d) लोक सभा और राज्य सभा

Answer
सर्वोच्च न्यायालय
वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से सम्बन्धित
(A) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से
(b) जलियांवाला बाग त्रासदी से
(c) बंगाल-विभाजन से
(d) खिलाफत आन्दोलन से

Answer
जलियांवाला बाग त्रासदी से
कौन-से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गांधी’ के रूप में जाने गए
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशतः बसी हैं
(A) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) असम में
(d) झारखण्ड में

Answer
झारखण्ड में
निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
(A) झारखण्ड में
(b) छत्रीसगढ़ में
(c) उड़ीसा में
(d) पंजाब में

Answer
पंजाब में
संयुक्त राष्ट्र संघ में पांच महाशक्तियां निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं?
(A) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(d) न्यासिता परिषद्

Answer
सुरक्षा परिषद्
संविधान हिन्द में कितने किस्म की इमरजेन्सियों की शाखाएं मौजूद हैं?
(A) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

Answer
तीन
मुख्य लेखा नियंत्रक परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोक सभा अध्यक्ष

Answer
राष्ट्रपति
निम्नांकित में से कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
(A) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Answer
महाधिवक्ता
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
(A) दक्षिण प. भारत में
(b) दक्षिण भारत में
(c) दक्षिण पूर्वी भारत में
(d) प. बंगाल के निकट पूर्वी भारत में

Answer
दक्षिण प. भारत में
स्वेज नहर जोड़ती है
(A) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
भूमध्य सागर को लाल सागर से
ओजोन परत’ (Ozon Layer) बताती है
(A) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
(b) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(c) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किलोमीटर नीचे की परत
(d) पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की एक परत

Answer
पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की एक परत
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है
(A) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(c) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
(d) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थित लागू करने का

Answer
राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
पंचशील की मुख्य विशेषता है
(A) निर्गुटता (Non-Alignment)
(b) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(c) सांस्कृतिक सम्बन्धों का विकास
(d) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व
Answer
देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top