Bihar Police Old Paper in Hindi PDF
बिहार पुलिस ओल्ड पेपर 2021 – अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Bihar Police परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर Bihar Police Question Papers दिए गए है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .Bihar Police परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी होंगे
सोरठा छंद के पहले और तीसरे चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) 13-13(b) 11-11
(c) 11-13
(d) 13-11
कौन-सा शब्द गुण-संधि का उदाहरण हैं?
(A) कवीन्द्र(b) वनौषधि
(c) देवेन्द्र
(d) इत्यादि
धूल फाँकना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) इधर-उधर टहलना(b) धूल भरी राह पर चलना
(c) दर-दर भटकना
(d) धूल उड़ाते चलना
विद्यालय में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र किसे संबोधित कर लिखा जाता है?
(A) प्रधानाध्यापक(b) कक्षा अध्यापक
(c) निरीक्षक
(d) कक्षा प्रतिनिधि
‘कल्पलता’ किसके निबंधों का संग्रह है?
(A) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) कुबेरनाथ राय
(d) सरदारपूर्ण सिंह
शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) सौन्दर्य(b) प्रेम
(c) वैराग्य
(d) रति टस सेट
सोहत ओढ़े पीत पटु श्याम सलौने गात। मनौ नीलमनि-सैल पर आतपु पर्य प्रभात॥” उक्त दोहे में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(A) उत्प्रेक्षा(b) यमक
(c) विभावना
(d) प्रतीप
‘अधजल गगरी छलकत जाए’ इस कहावत का अर्थ है?
(A) गगरी भरी न होने के कारण छलकना(b) अल्प ज्ञान पर इतराना
(c) ज्ञान प्रदर्शन करना
(d) अज्ञान प्रकट करना
“तुम जो अपने हाथों में विधि से ज्यादा ताकत रखते हो
मेहनत से रहते हो, खेतों में जाकर खेती करते हो
मेड़ों को ऊँचा करते हो, मेघों का पानी भरते हो
फसलों की उम्दा नस्लें हर साल नई पैदा करते हो।”
उक्त पंक्तियों के माध्यम से कवि किसे संबोधित कर रहा है?
(A) वकीलमेहनत से रहते हो, खेतों में जाकर खेती करते हो
मेड़ों को ऊँचा करते हो, मेघों का पानी भरते हो
फसलों की उम्दा नस्लें हर साल नई पैदा करते हो।”
उक्त पंक्तियों के माध्यम से कवि किसे संबोधित कर रहा है?
(b) मजदूर
(c) किसान
(d) जवान
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) बाबरनामा-बाबर(b) शाहजहाँ नामा-मुहम्मद ताहिर
(c) हुमायूँनामा-हुमायूँ
(d) तुजुक-ए-जहाँगीरी-जहाँगीर
निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआ?
(A) अकबर(b) हुमायूँ
(c) शेरशाह सूरी
(d) समुद्रगुप्त
निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(A) बलवंत राय मेहता समिति की(b) स्वर्ण सिंह समिति की
(c) आयंगर समिति की
(d) ठक्कर आयोग की
काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन-सी नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) महानदी(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
मिट्टी का कटाव सर्वाधिक किस प्रकार की मिट्टी में होता है?
(A) सिल्ट मिट्टी(b) मटियार दोमट मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) उपर्युक्त सभी
दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?
(A) विषुवत रेखा पर(b) ध्रुवों पर
(c) प्राइम मेरीडियन पर
(d) अंटार्कटिका पर
चोल राजा जिसे ‘गंगई कोंड’ कहा जाता हैं?
(A) राजराज(b) राजेन्द्र
(c) कुलोत्तुंग
(d) मनुनीमि
मौर्य साम्राज्य के दौरान एक जिले (आहार) का प्रमुख, राजस्व का प्रधान समन्वयक तथा अपनी अधिकारिता के अन्तर्गत सामान्य और सैन्य प्रकार्यों का प्रभारी अधिकारी किस रूप में जाना जाता था?
(A) क्रोरी(b) रज्जुक
(c) फौजदार
(d) चिरस्तदार
निम्नलिखित में से कौन-सा नौसैनिक शक्ति था?
(A) बहमनी(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट
अष्टप्रधान’ नामक मंत्रिपरिषद् होती थी
(A) गुप्त शासन में(b) मराठा शासन में
(c) विजयनगर शासन में
(d) चोल शासन में
अनाइहिलेशन ऑफ कास्ट’ का लेखक कौन है?
(A) ज्योतिराव फुले(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) कांशीराम
(d) राममोहन राय
निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(A) लॉर्ड लिटन का दिल्ली दरबार(b) संथाल विद्रोह
(c) प्रथम एंग्लो-सिख युद्ध
(d) इलबर्ट बिल विवाद
निम्न में से कौन एक मन्दाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
(A) गौरीकुण्ड(b) रामबाड़ा
(c) गोविन्द घाट
(d) गुप्तकाशी
भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था?
(A) जर्मनी(b) सोवियत संघ
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान
भारत का पहला लौह-इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) भद्रावती(b) भिलाई
(c) जमशेदपुर
(d) बर्नपुर
यह मौसम तब आता है, जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक उपर आता है।
(A) ग्रीष्म(b) वसंत
(c) पतझड़
(d) शीत