भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था कौन है |
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(b) नाबार्ड
(c) सहकारी समितियां
(d) भारत सरकार
Answer
नाबार्ड
भारत के वाणिज्यिक बैंकों की ग्राहक सेवा सुधार हेतु बनी कमेटी किस नाम से जानी जाती है |
(A) नरसिम्हन कमेटी
(b) रेड्डी कमेटी
(c) रंगराजन कमेटी
(d) गोईपुरिया कमेटी
Answer
गोईपुरिया कमेटी
किस देश ने बच्चों के स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप – 2019 का ख़िताब जीता है ?
(A) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत
(d) श्रीलंका
Answer
भारत
क्यूरी किसकी इकाई है |
(A) y-किरणों की ऊर्जा की
(b) अर्द्ध-आयु की
(c) रेडियोसक्रियता की
(d) -किरणों की तीव्रता की
Answer
रेडियोसक्रियता की
फैराडे किसका मात्रक है ?
(A) आवेश
(b) विद्युत वाहक बल
(c) द्रव्यमान
(d) ऊर्जा
Answer
आवेश
एक वस्तु क्षैतिज से 30° के कोण पर 30 m/s के वेग से फेंकी जाती है। 1 सेकण्ड बाद इसका वेग होगा (मीटर/ सेकण्ड में) (g = 10 m/s’)
(A) 10/7
(b) 700-10
(c) 100/7
(d) /40
Answer
10/7
एक वस्तु क्षैतिज से ए कोण पर जमीन से प्रक्षेपित की जाती है। इस गति में प्रारम्भिक बिन्दु के परितः कोणीय संवेग क्या होगा |
(A) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) समान होगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
Answer
बढ़ेगा
जब एक बस अचानक मुड़ती है, तो यात्रियों पर बाहर की ओर धक्का लगता है। इसका क्या कारण है |
(A) गति का जड़त्व
(b) गति का त्वरण
(c) गति की चाल
(d) दोनों
Answer
गति का जड़त्व
एक मजदूर सिर पर दस किलोग्राम का एक पत्थर रखकर धरातल पर चल रहा है। गुरुत्व बल के विरुद्ध उसके द्वारा किये गये कार्य का मान क्या होगा |
(A) 100 जूल
(b) 50 जूल
(c) 25 जूल
(d) शून्य
Answer
शून्य
अणुओं के बीच की दूरी को बढ़ाने पर अन्तराण्विक बल क्या होगा |
(A) धीरे-धीरे घटता है
(b) तेजी से बढ़ता है
(c) धीरे-धीरे बढ़ता है
(d) तेजी से घटता है
Answer
तेजी से घटता है
ठोस का आकार निश्चित क्यों होता है |
(A) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र इधर उधर गति के लिये स्वतंत्र होते हैं
(b) उनके अणुओं के दोलन केन्द्र अधिकांशतः निश्चित होते हैं
(c) उनके अणुओं की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है
(d) उनके अणुओं के मध्य कोई आकर्षण बल नहीं होता है
Answer
उनके अणुओं के दोलन केन्द्र अधिकांशतः निश्चित होते हैं
किसी ठोस का पिघलना किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
(A) समदाबी परिवर्तन
(b) समआयतनी परिवर्तन
(c) समतापी परिवर्तन
(d) रुद्धोष्म परिवर्तन
Answer
समदाबी परिवर्तन
जब ऊष्मा विकिरण किसी द्रव्य माध्यम से गुजरता है, तो माध्यम का ताप क्या होता है |
(A) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नियत रहता है
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Answer
बढ़ता है
एक चुंबक किस से बने हुए को आकर्षित करती है।
(A) केवल लोहा
(b) लौह और इस्पात
(c) पीतल और लोहा
(d) पीतल, लोहा और इस्पात
Answer
लौह और इस्पात
अधिकतम अणुओं की संख्या किसमे होती है |
(A) 34 ग्राम जल में
(b) 28 ग्राम Co, में
(c) 46 ग्राम CH.PH में
(d) 54 ग्राम N.0, में
Answer
34 ग्राम जल में
हीरा किसका उदाहरण है |
(A) ठोस जिसमें हाइड्रोजन बन्ध हैं
(b) आयनिक ठोस
(c) सह-संयोजक ठोस
(d) काँच
Answer
सह-संयोजक ठोस
काँच क्या है |
(A) अतिशीतत द्रव
(b) क्रिस्टलीय ठोस
(c) अक्रिस्टलीय ठोस
(d) द्रव क्रिस्टल
Answer
अक्रिस्टलीय ठोस
क्रांतिक ताप कौन सा ताप है |
(A) जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(b) जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित की जा सकती है।
(c) जिससे नीचे, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जिसके ऊपर, मात्र दाब लगाकर गैस द्रवित नहीं की जा सकती
किसी गैस के लिए बॉयल नियम किसमे सत्य है |
(A) समदाबी परिवर्तन में
(b) समतापी परिवर्तन में
(c) सम आयतनीय परिवर्तन में
(d) सम परासरणीय परिवर्तन में
Answer
समतापी परिवर्तन में
दूध में निम्न में से किसकी कुछ बूंदें डालने से वह संरक्षित होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल विलयन
(b) फॉर्मेल्डिहाइड विलयन
(c) एसीटिक अम्ल विलयन
(d) एसीटेल्डिहाइड विलयन
Answer
फॉर्मेल्डिहाइड विलयन
निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है ?
(A) विटामिन-A
(b) विटामिन-D
(c) विटामिन-c
(d) विटामिन-K
Answer
विटामिन-c
एक रासायनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता सदैव कितनी होती है |
(A) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer
4
‘गैसों के विसरण का सिद्धान्त’ (Law of Diffusion of Gases) किसने दिया था ?
(A) बॉयल (Boyle)
(b) ग्राम (Graham)
(c) एवोगेड्रो (Avogadro)
(d) चार्ल्स (Charles)
Answer
ग्राम (Graham)
मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्त्व होता है ?
(A) कार्बन
(b) आयरन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Answer
ऑक्सीजन
आहार में लवण का मुख्य उपयोग क्या है |
(A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(b) भोजन में पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(c) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(d) भोजन को स्वादिष्ट बनाना
Answer
भोजन को स्वादिष्ट बनाना
पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन क्यों माना जाता है |
(A) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
(b) बाजार में सस्ता होता है।
(c) सुपाच्य होता है।
(d) खाने में स्वादिष्ट होता है।
Answer
अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता
लाल चने से कौन-सा एन्जाइम मिलता है |
(A) यूरिएस
(b) जाइमेस
(c) माल्टेस
(d) डाइस्टेस
Answer
डाइस्टेस
एन्जाइम क्या होते हैं |
(A) सूक्ष्म जीव
(b) प्रोटीन
(c) अकार्बनिक यौगिक
(d) फफूंदी (Molds)
Answer
प्रोटीन
लार किसके पाचन में मदद करती है ?
(A) वसा
(b) स्टार्च
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन
Answer
स्टार्च
किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होगी |
(A) 17
(b) 19
(c) 36
(d) 53
Answer
19
जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है, तो वह समान किसमें पानी को विस्थापित कर देता है।
(A) घनत्व
(b) विशिष्ट गुरुत्व
(c) द्रव्यमान
(d) आयतन
Answer
आयतन
पदार्थ का ‘परमाणु’ किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) ऐवोगेद्रो
(b) डाल्टन
(c) न्यूटन
(d) पास्कल
Answer
डाल्टन
कंकाली पेशी जन्तुओं के मोटे पेशी सूत्रों में मुख्य प्रोटीन किसमे है |
(A) मायोसिन
(b) ऐक्टिन
(c) ट्रोपोमायोसिन
(d) ट्रोपोनिन
Answer
मायोसिन
इस पोस्ट में आपको Bihar police question paper in Hindi pdf Bihar police me puche jane wale question Bihar Police Question Answer Bihar Police GK Question Answer 2023 bihar police question pdf बिहार पुलिस परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न ,बिहार पुलिस में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं? ,बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर ,बिहार पुलिस क्वेश्चन बैंक, बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.