वन्दे मातरम् किस आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ?
(A) चम्पारण आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
Answer
स्वदेशी आन्दोलन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट कौन था |
(A) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम.ए. अन्सारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Answer
बदरुद्दीन तैयबजी
की जनगणना के अनुसार वे तीन प्रमुख राज्य कौन से है जो जनसंख्या के आधार पर हैं |
(A) उत्तर प्रदेश, बिहार, पं. बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
(c) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प. बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, बिहार
Answer
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
पारिस्थितिकी निकेट (आला) की संकल्पना को किसने प्रतिपादित किया था |
(A) ग्रीनेल्स ने
(b) डार्विन ने
(c) ई.पी. ओडम ने
(d) सी.सी. पार्क ने
Answer
ई.पी. ओडम ने
जब अर्धचन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण कितने डीग्री का होता है |
(A) 45°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°
Answer
90°
भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) नजमा हेपतुल्ला
(b) भैरोंसिंह शेखावत
(c) उमर अब्दुल्ला
(d) वैंकया नायडू
Answer
वैंकया नायडू
अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है |
(A) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
Answer
राष्ट्रपति द्वारा
यह किसने कहा है- “मुझे इस आरोप के सम्बन्ध में कोई क्षमा नहीं माँगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है ?”
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
भारतीय संविधान की अभिभावकत्व किसमे निहित है |
(A) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मंत्रिमंडल में
Answer
सर्वोच्च न्यायालय में
प्राचीन भारत में “निष्क’ से क्या जाने जाते थे |
(A) स्वर्ण आभूषण
(b) गायें
(c) तांबे के सिक्के
(d) चांदी के सिक्के
Answer
स्वर्ण आभूषण
भगवान महावीर का प्रथम शिष्य कौन था |
(A) जामालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Answer
जामालि
निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला बनवायी थी, जिसे जन्तर-मन्तर कहते हैं,
(A) अकबर ने
(b) शाहजहां ने
(c) सूरजमल ने
(d) जयसिंह द्वितीय ने
Answer
जयसिंह द्वितीय ने
गोविन्द महल कहाँ स्थित है, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है |
(A) दतिया में
(b) खजुराहो में
(c) ओरछा में
(d) ग्वालियर में
Answer
ग्वालियर में
में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Answer
लॉर्ड वेलेजली
“स्वदेशवाहिनी’ के सम्पादक कौन थे |
(A) सी.वी. रामन पिल्लै
(b) सी.एन. मुदलियर
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै
(d) सी.आर. रेड्डी
Answer
के. रामकृष्ण पिल्लै
निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(A) युद्ध समाप्त होने पर डोमिनियन दर्जा
(b) संविधान सदन द्वारा निर्मित संविधान मान्य
(c) नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
(d) कोई भी सूबा भारतीय संघ से बाहर रह सकता था
Answer
नई कार्य परिषद् की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व गांधी ने नहीं किया था ?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा
(c) बारदोली
(d) खेड़ा
Answer
बारदोली
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था ?
(A) बी.जी. तिलक
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) एस.सी. बोस
(d) एनी बेसेन्ट
Answer
बी.जी. तिलक
ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(A) एकेश्वरवाद
(b) बहईश्वरवाद
(c) अनीश्वरवाद
(d) अद्वैतवाद
Answer
एकेश्वरवाद
निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है ?
(A) उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वन
(b) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(c) शीतोष्ण पतझड़ वन
(d) रेगिस्तानी झाड़िया
Answer
शीतोष्ण पतझड़ वन
दस डिग्री चैनल किससे पृथक् करता है |
(A) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से
Answer
अण्डमान को निकोबार द्वीप से
भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र कौन सा है |
(A) धारवाड़ तन्त्र
(b) विन्ध्य तन्त्र
(c) कुडप्पा तन्त्र
(d) गोण्डवाना तन्त्र
Answer
धारवाड़ तन्त्र
मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषक क्या कहलाते है |
(A) परजैविक
(b) प्रतिजैविक
(c) ह्यूमेलिन
(d) एनल्जेसिक
Answer
ह्यूमेलिन
भारत में 2001-2011 के दौरान जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि कहाँ दर्ज की गई थी |
(A) बिहार में
(b) नागालैण्ड में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तर प्रदेश में
Answer
बिहार में
राष्ट्रपति का रिक्त स्थान कितने दिनों में भर लिया जाना चाहिए |
(A) 90 दिनों में
(b) छः माह में
(c) नौ माह में
(d) एक वर्ष में
Answer
छः माह में
निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं ?
(A) पंजाब तथा असम
(b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान
Answer
आन्ध्र प्रदेश तथा राजस्थान
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां किसमे निहित होती हैं |
(A) राष्ट्रपति में
(b) कैबिनेट में
(c) व्यवस्थापिका में
(d) उच्च सदन में
Answer
राष्ट्रपति में
भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजतन्त्र की सिफारिश किसने की थी |
(A) अशोक मेहता समिति ने
(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(c) जी.के.वी. राव समिति ने
(d) एल. एम. सिंघवी समिति ने
Answer
बलवन्त राय मेहता समिति ने
वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है |
(A) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Answer
7
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद किसमें होती है |
(A) रक्षा व्यय
(b) मुख्य उपदान
(c) ब्याज की अदायगी
(d) राज्यों को अनुदान
Answer
ब्याज की अदायगी