भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है ?
(A) प्रो. सतीश धवन
(b) होमी जे. भाभा
(c) डॉ. के.एस. कृष्णा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
होमी जे. भाभा
भाप के इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रॉबर्ट वाटसन
(b) जेम्स वाट
(c) विलियम हार्वे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
जेम्स वाट
वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है |
(A) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) निर्यान
Answer
हीलियम
लौह की कमी से कौन-सी बीमारी होती है |
(A) फाइलेरिया
(b) मलेरिया
(c) एनीमिया
(d) फ्लोरोसिस
Answer
एनीमिया
यदि आंख का लैन्स अपारदर्शी हो जाये तो निम्न में से कौन सा आंख का रोग कहा जाता है |
(A) निकट दृष्टि
(b) दृष्टि वैषम्य
(c) ग्लूकोमा
(d) मोतियाबिन्द
Answer
मोतियाबिन्द
निम्नलिखित में से किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) जामुन
(b) करौंदा
(c) लोकाट
(d) अमरुद
Answer
जामुन
कुनैन, जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है, पादप के किस भाग से आती है |
(A) पत्ती
(b) जड़
(c) छाल
(d) पुष्प
Answer
छाल
विटामिन ‘सी’ का सर्वाधिक प्रचुर स्रोत कौन सा है |
(A) आलू
(b) गन्ना
(c) सन्तरा
(d) चुकन्दर
Answer
सन्तरा
“एड्स’ का क्या कारण है |
(A) बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) वायरस
(d) फंगस
Answer
वायरस
रतौंधी किसकी कमी के कारण होती है |
(A) विटामिन B
(b) विटामिन A
(c) विटामिन C
(d) विटामिन E
Answer
विटामिन A
“सिलिकोसिस’ क्या है |
(A) गुर्दा संबंधित बीमारी
(b) यकृत संबंधित बीमारी
(c) फेफड़े संबंधित बीमारी
(d) अव्यवस्थित तंत्रिका संबंधित बीमारी
Answer
फेफड़े संबंधित बीमारी
पोलियो का क्या कारण है |
(A) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कीट
(d) कवक
Answer
विषाणु
एक क्षेत्र जिसमें स्थलीय, समुद्री और तटीय पारिस्थितिक तंत्र शामिल हैं, उन्हें क्या कहा जाता है।
(A) अभ्यारण्य
(b) राष्ट्रीय उद्यान
(c) जीवमंडल रिजर्व
(d) वन्य जीव अभ्यारण्य
Answer
जीवमंडल रिजर्व
वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को क्या कहते हैं |
(A) अभिवहन
(b) संवहन
(c) चालन
(d) विकिरण
Answer
अभिवहन
उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) क्यों होता है |
(A) भाप का ताप बहुत अधिक होता है।
(b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह कार्य को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है।
(c) भाप में गुप्त ताप होता है।
(d) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है।
Answer
भाप में गुप्त ताप होता है।
निम्न में से किसमें एक वास्तविक गैस एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है ?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप
(b) निम्न दाब और उच्च ताप
(c) उच्च दाब और उच्च ताप
(d) निम्न दाब और निम्न ताप
Answer
निम्न दाब और उच्च ताप
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है ?
(A) मिट्टी का तेल
(b) जल
(c) एल्कोहॉल
(d) पेट्रोल
Answer
एल्कोहॉल
निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है ?
(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(b) पारद-थर्मामीटर
(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(d) निम्नतम पठन थर्मामीटर
Answer
एल्कोहॉल थर्मामीटर
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(A) तापमान
(b) दूरी
(c) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब
Answer
तापमान
गैस लेजर में किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है ?
(A) क्लोरीन और ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन और हीलियम
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हीलियम और नियॉन
Answer
हीलियम और नियॉन
विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) त्वचा
(b) केश
(c) अस्थि
(d) रुधिर
Answer
अस्थि
अमोनिया का एक गुण कौन-सा है ?
(A) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंध रहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
Answer
इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ?
(A) ऑक्सीजन
(b) क्लोरीन
(c) फ्लूओरीन
(d) आयोडीन
Answer
फ्लूओरीन
एक अणु में नाभिक से न्यूक्लियान्स को अलग करने में लगने वाली ऊर्जा को क्या कहते हैं ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(b) बंधन ऊर्जा
(c) न्यूक्लियॉन ऊर्जा
(d) समायोजी ऊर्जा
Answer
बंधन ऊर्जा
खट्टे दूध में क्या होता है |
(A) एसिटिक एसिड
(b) टार्टरिक एसिड
(c) सिट्रिक एसिड
(d) लैक्टिक एसिड
Answer
लैक्टिक एसिड
तंतु आहार में क्या शामिल है |
(A) ग्लाइकोजन
(b) प्रोटीन
(c) सेलुलोज
(d) वसा
Answer
सेलुलोज
आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है ?
(A) तेल में हाइड्रोऑक्सील समूह
(b) तेल में क्षार तत्त्व
(c) तेल में असंतृप्ति
(d) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह
Answer
तेल में असंतृप्ति
नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है |
(A) समस्त वसा का
(b) प्रोटीनों का
(c) विटामिनों का
(d) सभी कार्बोहाइड्रेटों का
Answer
प्रोटीनों का
विटामिन B12 में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था ?
(A) बोरैक्स-बीड परीक्षण
(b) सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण
(c) हाइड्रोलिसिस परीक्षण
(d) स्पेक्ट्रोस्कोपी गणित
Answer
सोडियम नाइट्रोप्रुसाइड परीक्षण
इस पोस्ट में आपको bihar police constable exam paper bihar police previous year question pdf Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download bihar police constable question answer bihar police constable question paper 2022 pdf download bihar police constable ka question answer bihar police constable me puchhe gaye question बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी PDF बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.