Bihar Police Constable Question Paper Pdf Download In Hindi

भारत की अधिकांश आबादी किस क्षेत्र से अपनी आजीविका प्राप्त करती है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(b) उद्योग क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

कृषि क्षेत्र

भारत के सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदात्री अधिकार से प्रयुक्त होता है कि वह
(A) सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है
(b) सभी संवैधानिक मामलों में भारत सरकार को परामर्श दे सकता है
(c) विधिक मामलों में प्रधानमन्त्री को परामर्श दे सकता है
(d) उपर्युक्त सभी व्यक्तियों को परामर्श दे सकता है

Answer

सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किसके द्वारा जोड़े गये है |
(A) 39वें संशोधन द्वारा
(b) 41वें संशोधन द्वारा
(c) 42वें संशोधन द्वारा
(d) 44वें संशोधन द्वारा

Answer

42वें संशोधन द्वारा

निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) को जोड़ा गया है |
(c) में ‘सहकारी समितियाँ’ शब्द जोड़ा गया?

(A) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(b) 73वाँ संशोधन अधिनियम, 1993
(c) 97वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
(d) 36वाँ संशोधन अधिनियम, 1975

Answer

97वाँ संशोधन अधिनियम, 2011

कोहरा, बादल, कुहासा किसके उदाहरण हैं ?
(A) एरोसॉल
(b) ठोस सॉल
(c) झाग
(d) जैल

Answer

एरोसॉल

भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर- जनरल कौन थे |
(A) आर.एम. गोपाला
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) रामानुज आचार्य

Answer

सी. राजगोपालाचारी

‘स्वराज’ पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया था |
(A) बी.जी. तिलक तथा महात्मा गांधी द्वारा
(b) विपिन चन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय द्वारा
(c) सी.आर. दास तथा पंडित मोतीलाल नेहरू द्वारा
(d) सरदार पटेल तथा राजेन्द्र प्रसाद द्वारा

Answer

सी.आर. दास तथा पंडित मोतीलाल नेहरू द्वारा

‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इण्डियन इण्डिपेण्डेंस एक्ट) ब्रिटिश संसद द्वारा कब पारित किया गया |
(A) जनवरी, 1947 में
(b) जुलाई, 1947 में
(c) अगस्त, 1947 में
(d) अगस्त, 1946 में

Answer

जुलाई, 1947 में

निम्नलिखित में से कौन कभी भी ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का अध्यक्ष नहीं बना ?
(A) बी.जी. तिलक
(b) बदरूद्दीन तैयबजी
(c) जी.के. गोखले
(d) सुभाषचन्द्र बोस

Answer

बी.जी. तिलक

डॉ. अम्बेडकर एवं गांधीजी के मध्य हुए एक समझौते को क्या कहा जाता है |
(A) कलकत्ता समझौता
(b) लंदन समझौता
(c) पूना समझौता (पूना पैक्ट)
(d) लाहौर समझौता

Answer

पूना समझौता (पूना पैक्ट)

वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) लखनऊ

Answer

देहरादून

भारत में किस राज्य में सर्वाधिक कोयले के भण्डार हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) झारखण्ड

Answer

झारखण्ड

भारत के किस राज्य को ‘सिलिकन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोवा
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल

Answer

कर्नाटक

किस महाद्वीप में जनसंख्या-घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका

Answer

एशिया

भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के आधार पर, राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1947
(b) 1951
(c) 1956
(d) 1966

Answer

1956

निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) के.एम. मुंशी
(c) बी.एन. राव
(d) टी.टी. कृष्णमाचारी

Answer

बी.एन. राव

भारतीय संविधान में आरम्भ में कितने अनुच्छेद थे ?
(A) 420
(b) 380
(c) 395
(d) 270

Answer

395

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22

Answer

अनुच्छेद 19

भारतीय संविधान में किस संशोधन के द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(A) 38वें
(b) 41वें
(c) 42वें
(d) 45वें

Answer

42वें

भारत में संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उप-राष्ट्रपति

Answer

लोकसभा अध्यक्ष

आपातकाल में किसी राज्य विधान सभा की अवधि किसके द्वारा बढ़ायी जा सकती है |
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राज्य विधानमण्डल द्वारा

Answer

संसद द्वारा

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(A) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

Answer

25 वर्ष

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है |
(A) लोक सभा द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा

Answer

राष्ट्रपति द्वारा

मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या तात्पर्य है |
(A) लघु एवं बृहद् दोनों उद्योगों की विद्यमानता
(b) निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता
(c) प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता
(d) कोई से कोई नहीं

Answer

निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों की विद्यमानता

भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का क्या आधार है |
(A) राष्ट्रीय आय
(b) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(c) जीवन स्तर
(d) प्रति व्यक्ति आय

Answer

उपभोक्ता कीमत सूचकांक

किसे “प्लास्टिक मनी’ कहा जाता है ?
(A) कागजी मुद्रा
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) डिस्काउण्ट कूपन
(d) शेयर

Answer

क्रेडिट कार्ड

‘भारत आर्थिक सर्वेक्षण’ प्रत्येक वर्ष कब प्रकाशित किया जाता है |
(A) वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
(b) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
(c) उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

Answer

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम दिया था ?
(A) कैपलर
(b) गैलिलियो
(c) न्यूटन
(d) कॉपरनिक्स

Answer

न्यूटन

“ए पैसेज टु इण्डिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) वी.एस. नायपॉल
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) ई.एम. फॉस्टर
(d) मुल्कराज आनन्द

Answer

ई.एम. फॉस्टर

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर कौन बने हैं ?
(A) एम. एस. धोनी
(b) ऋषभ पंत
(c) इमरान ताहिर
(d) दिनेश कार्तिक

Answer

एम. एस. धोनी

दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है ?
(A) बैक्टीरिया द्वारा
(b) विटामिन द्वारा
(c) एन्जाइम द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

बैक्टीरिया द्वारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top