निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है?
(A) ऑक्सीजन(b) क्लोरीन
(c) फ्लूओरीन
(d) आयोडीन
हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है, तब वह यह बनता है
(A) प्रोटॉन(b) धनात्मक हीलियत आयन
(c) ऋणात्मक हीलियम आयन
(d) अल्फा कण
पीतल में क्या होता है?
(A) तांबा और जिंक(b) तांबा और टिन
(c) तांबा और चांदी
(d) तांबा और निकेल
सोडियम कार्बोनेट आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है
(A) बेकिंग सोडा (खाने का सोडा)(b) धोने का सोडा (वॉशिंग सोडा)
(c) कॉस्टिक सोडा (दाहक सोडा)
(d) कॉस्टिक पोटाश (दाहक पोटाश)
कार्य की SI इकाई होती है
(A) वाट(b) कैलोरी
(c) जूल
(d) ऐम्पियर
एक अणु में नाभिक से न्यूक्लियान्स को अलग करने में लगने वाली ऊर्जा को क्या कहते हैं?
(A) नाभिकीय ऊर्जा(b) बंधन ऊर्जा
(c) न्यूक्लियॉन ऊर्जा
(d) समायोजी ऊर्जा
खट्टे दूध में होता है
(A) एसिटिक एसिड(b) टार्टरिक एसिड
(c) सिट्रिक एसिड
(d) लैक्टिक एसिड
तंतु आहार में शामिल है
(A) ग्लाइकोजन(b) प्रोटीन
(c) सेलुलोज
(d) वसा
विटामिन B6 की कमी से पुरुष में हो जाता है
(A) रिकेट्स(b) स्कर्वी
(c) बेरी-बेरी
(d) अरक्तता
विटामिन B2 का अन्य नाम है
(A) थायमिन(b) हीमोग्लोबिन
(c) राइबोफ्लेविन
(d) डेक्सट्रोस
विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) त्वचा(b) केश
(c) अस्थि
(d) रुधिर
विटामिन B12 में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?
(A) बोरैक्स-बीड परीक्षण(b) सोडियम नाइट्रोपुसाइड परीक्षण
(c) हाइड्रोलिसिस परीक्षण
(d) स्पेक्ट्रोस्कोपी
निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन को विकृत नहीं करता है?
(A) ऊष्मा(b) अवरक्त-किरणें
(c) एक्स-किरणें
(d) भारी धातु-लवण
“ब्लैक होल’ सम्बन्धी प्रथम सूचना प्रस्तुत की गई थी?
(A) एस. चन्द्रशेखर द्वारा(b) हरमन बाण्डी द्वारा
(c) रदरफोर्ड द्वारा
(d) कोपर्निकस द्वारा
डिफ्थीरिया’ तथा ‘इंफ्लुएंजा’ बीमारी किन कारणों से होती है?
(A) वायरस तथा बैक्टीरिया क्रमशः(b) बैक्टीरिया तथा वायरस क्रमशः
(c) बैक्टीरिया
(d) जल प्रदूषण
निम्नलिखित में से किस तत्त्व को मिट्टी के तेल में सरक्षित रखा जाता है?
(A) सोडियम(b) कॉपर
(c) मरकरी
(d) सिल्वर
फाइलेरिया रोग किससे उत्पन्न होता है?
(A) कृमि(b) फफूंद
(c) जीवाणु
(d) प्रोटोजोआ
आयोडीन मान का प्रयोग किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है?
(A) तेल में हाइड्रोऑक्सील समूह(b) तेल में क्षार तत्त्व
(c) तेल में असंतृप्ति
(d) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह
निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में ‘अचल संपत्ति’ माना जाता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) न्यूक्लिक अम्ल
नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है?
(A) समस्त वसा का(b) प्रोटीनों का
(c) विटामिनों का
(d) सभी कार्बोहाइड्रेटों का
एक दुकानदार अपने माल को 15% बट्टे के साथ बेचता है। ₹ 629 विक्रय मूल्य वाली वस्तु का अंकित मूल्य होगा
(A) ₹ 740(b) ₹ 704
(c) ₹ 700
(d) ₹ 614
यदि किसी वस्तु को 6% तथा 4% लाभ से बेचने पर विक्रय मूल्यों का अन्तर ₹ 3 हो, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा
(A) ₹ 100(b) ₹ 150
(c) ₹ 175
(d) ₹ 200
दो संख्याओं का म. स. 15 तथा उनका ल. स. 225 है। यदि उनमें से एक संख्या 75 है, तो दूसरी संख्या होगी
(A) 105(b) 90
(c) 60
(d) 45
संख्या ‘A’ संख्या ‘B’ के दोगुने से 60 ज्यादा है संख्या ‘C’ संख्या ‘A’ के दोगुने से 10 ज्यादा है यदि ‘A’ ‘B’ और ‘C’ तीनों का औसत 110 है तो ‘C’ का मान होगा?
(A) 120(b) 210
(c) 290
(d) इनमें से कोई नहीं
एक गाँव की वर्तमान जनसंख्या 67600 है। यह 4% वार्षिक की दर से बढ़ती रही है। गाँव की जनसंख्या दो वर्ष पूर्व कितनी थी?
(A) 62500(b) 63000
(c) 64756
(d) 65200
इस पोस्ट में आपको bihar police constable previous year question bihar police constable question paper 2020 bihar police practice set 2021 bihar police science question bihar police math question बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी बिहार पुलिस प्रश्न पत्र 2020 बिहार पुलिस क्वेश्चन आंसर 2020 bihar police me puche jane wale question bihar police me puche gaye question answer ;बिहार पुलिस से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.