किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है?
(A) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य(b) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
(c) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
(d) बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है।
(A) गया(b) जमुई
(c) केवल (A) तथा (b)
(d) उपर्युक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा लालसर पक्षी के संरक्षण से सम्बद्ध पक्षी विहार है?
(A) बक्सर पक्षी विहार(b) गोगाबिल पक्षी विहार
(c) कांवर पक्षी विहार
(d) सरैयामन पक्षी विहार
आईपीएल 2019 संस्करण का ख़िताब किसने जीता?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स(b) दिल्ली कैपिटल्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) राजस्थान रॉयल्स
भारत के असोम में सबसे छोटे ऑर्किड की कौन-सी परजीवी फूल प्रजाति मिली है?
(A) सिंगापुर आर्किड(b) बोट आर्किड
(c) लेकोनॉर्चिस तिवान्याना
(d) इनमें से कोई नहीं
22 मई को देश के किस नवीनतम रडार इमेजिंग उपग्रह को लॉन्च किया गया
(A) RISAT-1A(b) जीसैट- 6
(c) RISAT-2B
(d) इनमें से कोई नहीं सामान्य विज्ञान
आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं(b) वे जल के लिए सरन्ध्र होती है
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा क्रम सही है?
(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न(b) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष
(c) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी
(d) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
(A) राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार(b) अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद् की सलाह पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा, अध्यक्ष की सलाह पर
वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं
(A) अभिवहन(b) संवहन
(c) चालन
(d) विकिरण
उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) होता है
(A) भाप का ताप बहुत अधिक होता है।(b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है।
(c) भाप में गुप्त ताप होता है।
(d) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है।
एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप(b) निम्न दाब और उच्च ताप
(c) उच्च दाब और उच्च ताप
(d) निम्न दाब और निम्न ताप
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
(A) मिट्टी का तेल(b) जल
(c) एल्कोहॉल
(d) पेट्रोल
निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर(b) पारद-थर्मामीटर
(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(d) निम्नतम पठन थर्मामीटर
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान(b) दूरी
(c) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब
निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों की विशेषता नहीं है?
(A) अनुप्रस्थ तरंगें(b) केवल निर्वात ही प्रसार का उपयुक्त पारदर्शी माध्यम है
(c) गमन के लिए वस्तु माध्यम की आवश्यकता होती है
(d) विभिन्न आवृत्तियों का विकिरण धातु के साथ अलग व्यवहार करता है
गैस लेजर में किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है?
(A) क्लोरीन और ऑक्सीजन(b) हाइड्रोजन और हीलियम
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हीलियम और नियॉन
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन(b) ऋणायन
(c) समस्थानिक
(d) हिग्स-बोसान
अमोनिया का एक गुण कौन-सा है?
(A) यह जल में अविलेय होता है(b) यह गंध रहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है